रोम क्या हैं? (What is ROM in Hindi) – कम्प्यूटर में दो तरह की मैमोरी होती हैं रैम और रोम । रैम के बारे में हमने एक पोस्ट के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी दी गई हैं जिसका लिंक हम पोस्ट में आपको साझा करेगें । रैम की बारे में जितनी जानकारी चाहिए आप रैम की पोस्ट के प्राप्त कर सकते हैं। रोम के बारे में चर्चा इस पोस्ट के माध्यम से करेगे। रोम एक स्थाई मेमोरी होती हैं रोम को स्थाई रूप से स्टारे किया जाता है।
रोम में स्थित किसी भी डाटा और प्रोग्राम को नष्ट और डिलीट नही किया जा सकता है। रोम में पहले ही निर्माता कंपनी के द्वारा डाटा स्टोर कर दिया जाता हैं । इसमें उपस्थित डाटा केवल रीड किया जाता सकता हैं इसको राइट नही किया जा सकता हैं।
रोम में किसी भी डाटा को पढ़ सकते हैं इसमें किसी नये डाटा को जोड़ नही सकते हैं। रोम के निर्माण के समय एक बार ही राईट करके दिया जाता हैं। फिर इसके बाद रोम के किसी भी डाटा को छेड़छाड नही किया जाता हैं। रोम एक स्थायी मैमोरी होती हैं।
जब कम्प्यूटर को चालु किया जाता हैं तो तब रैम अपना कार्य करना शुरू कर देता है और जब कम्प्यूटर को बंद किया जाता है तो रैम काम करना बंद कर देता है तब पूरा डाटा रोम में स्टोर हो जाता हैं। रोम में डाटा को केवल पढ़ा जाता हैं। रोम में सभी प्रोग्राम स्थायी होता हैं इसमें डाटा फिक्स होता हैं।
रोम का फुल फाॅर्म क्या होता हैं? (What is the full form of ROM in Hindi) :
यदि आप रोम की फुल फाॅर्म क्या होती हैं तो हम आपके साथ फुल फाॅर्म को साझा करेगें। क्योंकि इतना तो पता है कि रोम एक मेमोरी होती है लेकिन रोम का फुल फाॅर्म क्या होता हैं इसके बारे में बहुत कम पता होता हैं जो इस प्रकार हैं।
R – READ
O – ONLY
M – MEMEORY
रोम की हिन्दी में फुल फाॅर्म “रीड ऑनली मैमोरी” होता हैं।
रोम की परिभाषा क्या होती हैं? (What is the Definition of ROM in Hindi) :
रोम की परिभाषा – रोम एक ऐसी मैमोरी होती हैं जो निर्माता कंपनी द्वारा पहली ही कम्प्यूटर में जोड़ दिया जाता हैं। इसके बाद इसमें हम कुछ नही जोड़ सकते है उसे रोम कहते हैं। रोम एक प्राइमरी मैमोरी का भाग होता हैं।
ये भी पढ़े –
- माॅनीटर क्या हैं? माॅनीटर कितने प्रकार के होते है?
- प्रिंटर क्या है? और प्रिंटर के प्रकार?
- मेमोरी क्या हैं? और मेमोरी कितने प्रकार की होती हैं?
रोम की विशेषताएं क्या होती हैं? (What are the Characteristics of ROM in Hindi) :
रोम की विशेषताएं निम्नलिखित इस प्रकार हैं जो रोम के द्वारा कम्प्यूटर में अहम् भूमिका निभाती हैं।
- कम्प्यूटर एक स्थाई मैमोरी होती हैं।
- रैम की तुलना में रोम बहुत सस्ती होती हैं।
- रोम केवल डाटा को रीड करता हैं।
- रोम में डाटा पहले से ही फिक्स रहता हैं किसी नये डाटा को जोड़ नही सकते हैं।
- रोम एक सीपीयु मैमोरी का भाग होता हैं।
- रोम को निरन्तर पाॅवर की आवश्यकता नही होती हैं।
रोम कितने प्रकार की होती हैं? (How many types of ROM in Hindi) :
रोम मैमोरी चार प्रकार की होती हैं। जिनका वर्णन नीचे दिये गये हैं –
1- MROM ROM in Hindi (MASKED READ ONLY MEMORY)
2- PROM ROM in Hindi (PROGRABLE READ ONLY MEMORY)
3- EPROM ROM in Hindi (ERASABLE AND PROGRAMABLE READ ONLY MEMORY)
4- EEPROM ROM in Hindi (ELECTRICITY ERASABLE AND PROGRAMABLE READ ONLY MEMORY)
MROM क्या होती हैं? (What is MROM in Hindi) :
MROM का पूरा नाम MASKED READ ONLY MEMORY हैं इसमें स्टोर किया गया डाटा को बदला नही जा सकता हैं। रोम को पहले से ही कम्प्यूटर में तैयार करके लगाया जाता हैं। इस रोम का प्रयोग पहले किया जाता है लेकिन अब इसका प्रयोग बहुत कम होता हैं। बहुत समय पहले यह मैमोरी बहुत महंगी होती थी। लेकिन आज के समय यह मार्केट में नही मिलती हैं।
PROM क्या होती हैं? (What is PROM in Hindi) :
PROM का पूरा नाम PROGRABLE READ ONLY MEMORY हैं प्रोम मैमोरी के डाटा को केवल एक बार अपडेट कर सकते हैं। इसमें एक बार डाटा को जोड़ने के बाद डाटा में किसी भी तरह को कोई बदलाव नही होता हैं।
जब यूजर प्रोम को खरीदता है तो केवल एक बार डाटा को राइट कर सकता हैं। इसमें छोटे छोटे फ्यूज होते हैं। प्रोम मैमोरी डिजिटल मैमोरी आईसी जैसी होती हैं। इसका प्रयोग सीआरटी माॅनीटर में किया जाता हैं।
EPROM क्या होती हैं? (What is EPROM in Hindi) :
EPROM का पूरा नाम ERASABLE AND PROGRAMABLE READ ONLY MEMORY हैं इसमें डाटा को मिटा सकते हैं और उसे फिर से प्रोग्राम कर सकते हैं। इस मैमोरी में डाटा को मिटाने के तरीके अलग अलग हेाते हैं।
यह एक ऐसी चिप है जिसमें कम्प्यूटर को बंद करने के बाद भी डाटा को स्टोर किया जा सकता हैं। इसमें डाटा को एक लेजर के माध्यम से मिटाया और डाला जाता हैं। यह बहुत सस्ता होता हैं इसको दुबारा प्रोग्राम किया जा सकता हैं।
EEPROM क्या होती हैं? (What is EEPROM in Hindi) :
EEPROM का पूरा नाम ELECTRICITY ERASABLE AND PROGRAMABLE READ ONLY MEMORY हैं, इस प्रकार के रोम में डाटा 10 से 15 हजार मिटाया जा सकता हैं और फिर उसे प्रोग्रामिंग किया जा सकता हैं। इसमें टेक्नोलाॅजी के बार बार परिवर्तन करने से इस रोम में डाटा को बार बार मिटाया जाता हैं। इसमें डाटा को इलेक्ट्राॅनिक से मिटाया जाता हैं।
रोम में बड़े साइज के डाटा को स्टोर करने के लिए इस रोम का प्रयोग किया जाता हैं। इसमें डाटा को पूरा नहीं मिटाया जाता हैं और एरिया मिटाना हैं उसे ही सलेक्ट करके मिटाया जाता हैं।
Leave a Reply