रेम क्या हैं? (What is RAM in Hindi) – रेम एक कम्प्यूटर का भाग होता हैं। जो किसी भी डाटाओं और सूचनाओं को स्टोर एक सेल में करता हैं। यह रेम कम्प्यूटर के सीपीयू भाग में लगता हैं इसमें सभी डाटा स्टोर हमेशा के लिए नहीं होता हैं। कभी भी यह डाटा मिट सकता हैं या डिलीट हो सकता हैं। रेम एक अस्थिर मैमोरी होती हैं। रेम कम्प्यूटर में सबसे ज्यादा स्पीड में कार्य करता हैं। रेम सबसे महंगा भी होता हैं। कम्प्यूटर के अन्दर जितनी ज्यादा रेम होगी कम्प्यूटर उतना ज्यादा गति में कार्य करता हैं।
रेम में डाटा स्टोर तब तक रहता है जब तक कम्प्यूटर पावर आॅन होता हैं। जैसे कम्प्यूटर की पावर सप्लाई ऑफ़ होती हैं रेम में से सारा डाटा डिलीट हो जाता हैं। रेम कम्प्यूटर की प्राथमिक मेमोरी होती हैं। रेम एक अस्थायी मेमोरी हैं रैम के द्वारा कम्प्यूटर में चल रहे कार्य को स्टोर करके रखने का कार्य रैम के द्वारा होता है।
रेम कम्प्यूटर को हार्ड डिस्क पर लगी एक प्रोसेसर के उपर होती हैं यदि किसी कारणवश बिजली चले जाने पर रैम में स्टोर डाटा डिलीट हो जाता हैं रैम का आकार व प्रकार कई तरीके के होते हैं। मुख्यतः रैम तीन प्रकार की होती है। रैम कम्प्यूटर मेमोरी का मुख्य भाग है क्योंकि रेम के द्वारा किसी भी कार्य को जल्द से जल्द डाटा या सुचनाओं को प्रोसेसर तक पहुंचाने का रास्ता खोज सके। इसी प्रकार रेम के बारे में बहुत अधिक जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त होगी।
रेम का फुल फाॅर्म क्या होता हैं? (What is the full form of RAM in Hindi) :
रैम कम्प्यूटर और मोबाइल दोनों में होती हैं जितनी अधिक रैम होती हैं उतना अधिक महंगा कम्प्यूटर और मोबाइल होता हैं। कई बार रैम की फुल फाॅर्म के बारे में प्रश्न पूछे जाते हैं। तो हम रैम के फुल फाॅर्म के बारे में चर्चा करेगे।
R – RANDOM
A – ACCESS
M – MEMORY
रैम को डायरेक्ट मैमोरी भी बोला जाता हैं। रैम का हिन्दी में फुल फाॅर्म “यादृच्छिक अभिगम स्मृति” कहते हैं।
रेम की विशेषताएं क्या होती हैं? (What are the Characteristics of RAM in Hindi) :
रैम के बारे में बहुत सारी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताई जाएगी। लेकिन रैम की विशेषताओं के बारे में चर्चा निम्नलिखित इस प्रकार हैं।
- रैम कम्प्यूटर के सीपीयु का भाग होता हैं।
- रैम के बिना कम्प्यूटर कुछ काम नही कर सकता हैं।
- रैम बहुत महंगी होती हैं।
- रैम प्राथमिक मैमोरी का एक प्रकार हैं।
- कम्प्यूटर में बहुत तेजी से कार्य रैम करती हैं।
- रैम के द्वारा कम्प्यूटर या मोबाइल में स्थित किसी भी प्रोग्राम को रन करवाने का कार्य करता है।
- रैम एक अस्थिर मैमोरी होती हैं।
- जब भी बिजली की कटौती होती है तो कम्प्यूटर बंद होने पर रैम में जो भी डाटा होता है वह डिलीट हो जाता हैं।
ये भी पढ़े –
- माॅनीटर क्या हैं? माॅनीटर कितने प्रकार के होते है?
- मेमोरी क्या हैं? और मेमोरी कितने प्रकार की होती हैं?
- रोम क्या हैं? और रोम की विशेषताएं क्या होती हैं?
रेम कितने प्रकार की होती हैं? (How many types of RAM in Hindi) :
कम्प्यूटर में किसी भी डाटा और सूचना को रैम एक सेल में स्टोर करती हैं। यह राॅ और काॅलम से मिलकर बनी होती हैं। रैम में इन राॅ और काॅलम को सेल पाथ कहा जाता हैं। रैम दो प्रकार की होती हैं।
1- SRAM (Static RAM in Hindi)
2- DRAM ( Dynamic RAM in Hindi)
1- SRAM क्या होती हैं? (What is SRAM in Hindi) :
इस रैम का डाटा स्थिर रहता हैं। एसरैम के द्वारा किसी भी डाटा को बहुत तेज गति के साथ एक्सेस करती है। यह डाटा तब तक सेव रहेगा जब तक कम्प्यूटर चालू है जैसे ही कम्प्यूटर बंद हुआ डाटा सारा हट जाएगा। इस रैम को बार बार फ्रैश नही करना होता हैं क्योंकि इसका डाटा स्थिर होता हैं। स्टेटिक रैम को डायनेमिक रैम से ज्यादा चिप की जरूरत होती हैं। इस रैम को कैश मेमोरी के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है।
SRAM का पूरा नाम इस प्रकार हैं –
S – STATIC
R – RANDOM
A – ACCESS
M – MEMORY
2- DRAM क्या होता हैं? (What is DRAM in Hindi) :
इस रैम को हमेशा परिवर्तित किया जाता हैं। लेकिन इस रैम को बार बार रिफ्रेश किया जाता हैं। क्योंकि यह एक अस्थिर रैम होती हैं। इस रैम को बार बार रिफ्रैश करने पर ही डाटा को स्टोर किया जा सकता है। सीपीयु के मुख्य मैमोरी के रूप में डायनेमिक रैम का इस्तेमाल किया जाता हैं। इस रैम में नया डाटा अपने आप स्टोर हो जाता हैं। और इसमें किसी भी डाटा को एक्सेस करनी की स्पीड थोडी धीमी होती हैं।
DRAM का पूरा नाम इस प्रकार हैं –
D – Dynamic
R – RANDOM
A – ACCESS
M – MEMORY
रेम कैसे काम करती हैं? (How does RAM Work in Hindi) :
हमारे कम्प्यूटर या मोबाइल में रैम होती हैं जब भी कम्प्यूटर या मोबाइल को बंद करते है तो रैम में सारा डाटा डिलीट हो जाता हैं। जब भी कम्प्यूटर को चालू करते रैम अपना कार्य करना शुरू कर देती हैं। किसी भी प्रोग्राम और सॉफ्टवेयर में रैम के द्वारा ही सारा कार्य होता हैं। तब तक किसी भी कम्प्यूटर में काम करते हैं तो रैम भी काम करता हैं जब किसी कम्प्यूटर को बंद कर दिया जाता है तो रैम भी किसी डाटा को स्टोर करना बंद कर देती हैं। कम्प्यूटर में बहुत ज्यादा प्रोग्रामों को खोल देने पर रैम की गति बहुत कम हो जाती हैं।
रेम की जरूरत क्यों होती हैं? (What Need of RAM in Hindi) :
रैम (RAM in Hindi) एक अल्पकालिक डिजिटल स्टोरेज होता हैं। जो किसी भी डाटा को अल्प समय तक ही स्टोर करके रखता हैं। किसी भी कम्यूटर को स्टार्ट करने के लिए रैम की जरूरत होती हैं। कम्प्यूटर में किसी भी कार्य को जल्दी करवाने के लिए रैम की आवश्यकता होती हैं। कम्प्यूटर में किसी भी डाटा को एक्सेस करने के लिए रैम की आवश्यकता होती हैं। रैम किसी डाटा को बहुत तेज गति के साथ एक्सेस करती हैं।
Leave a Reply