माॅनीटर क्या हैं? (What is Monitor in Hindi) – आप कम्प्यूटर के माॅनीटर के बारे में बहुत कुछ जानते हैं क्योंकि आज कल हर कोई माॅनीटर का प्रयोग करता हैं। क्योंकि भारत सरकार ने बच्चों के लिए कम्प्यूटर शिक्षा अनिवार्य कर दी है तो हर कोई इसके बारे में जानता हैं। वैसे तो माॅनीटर का ही पार्ट हैं यह कम्प्यूटर का हार्डवेयर हैं जो एक महत्वपूर्ण डिवाइस के रूप में कार्य करता हैं। माॅनीटर कम्प्यूटर का आउटपुट डिवाइस हैं। जो कम्प्यूटर में इनपुट किये गये डाटा को माॅनीटर पर दिखाता हैं। माॅनीटर के बिना कम्प्यूटर अधुरा हैं क्योंकि माॅनीटर कम्प्यूटर में अहम् रोल निभाता हैं।
जैसे जैसे जमाना बदल रहा है वैसे वैसे माॅनीटर का रूप भी बदल रहा हैं। आजकल लोगों की जागरूकता टेक्नोलाॅजी में बहुत हो गयी हैं क्योंकि सारे कार्य कम्प्यूटर और ऑनलाइन हो गया हैं तो इसके लिए कम्प्यूटर की आवश्यकता होती हैं। माॅनीटर का प्रयोग कई जगह किये जाते हैं जैसे आफिस वर्क या विडियों गेम खेलने विडियों देखने आदि कार्यो के लिए माॅनीटर का प्रयोग किया जाता हैं इस पोस्ट के माध्यम से आपको माॅनीटर के बारे में सारी जानकारी प्राप्त होगी जिसमें माॅनीटर क्या हैं माॅनीटर की फुल फाॅर्म क्या हैं माॅनीटर कितने प्रकार के होते हैं माॅनीटर की विशेषता क्या हैं आदि के बारे में चर्चा करेगें।
माॅनीटर किसे कहते हैं? (What is Monitor in Hindi?) :
माॅनीटर – माॅनीटर एक आउटपुट डिवाइस हैं जो सूचनाओं को चित्र के रूप में या टेक्सट के रूप में प्रदर्शित करता हैं उसे माॅनीटर कहते हैं। माॅनीटर को विजुएल डिस्प्ले युनिट भी कहा जाता हैं। माॅनीटर टीवी का एक रूप हैं लेकिन माॅनीटर को चालु करने के लिए सीपीयु की जरूरत होती हैं।
माॅनीटर का फुल फॉर्म क्या हैं? ( What is Full Form of Monitor in Hindi?) :
बहुत बार प्रतियोगिता परीक्षा के बारे में माॅनीटर के बारे में बहुत सारे प्रश्न पूछे जाते हैं लेकिन कई बार माॅनीटर के फुल फाॅर्म के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जाती हैं। आइये माॅनीटर का फुल फाॅर्म क्या होता है? देखते हैं।
M – MACHINE
O – OUTPUT
N – NUMBER OF
I – INFORMATON
T – TO
O – ORGANIZE
R – REPORT
माॅनीटर का फुल फॉर्म “Machine Output Number of Information to Organize Report” होता हैं।
माॅनीटर की खोज किसने की हैं? (Who invented the Monitor in Hindi?) :
माॅनीटर की आविष्कार सन् 1897 में जर्मन के वैज्ञानिक कार्ल फर्डिनेंड बर्न के द्वारा किया गया था। तब यह माॅनीटर कैथोड रे था। सन् 1897 में इन्होने सबसे पहले कम्प्येटर का ईजाद किया था।
माॅनीटर कितने प्रकार के होते हैं? (What are the types of Monitor in Hindi?) :
जैसे जैसे टेक्नोलाॅजी में परिवर्तन होता है वैसे वैसे माॅनीटर के डिजाइन आकार और ढ़ाॅंचे में परिवर्तन होता हैं। आज बाजार में बहुत तरीके के माॅनीटर उपलब्ध होते हैं। निम्न प्रकार के माॅनीटर के बारे में चर्चा इस पोस्ट के माध्यम से करेगें। जो इस प्रकार हैं।
1- CTR (Cathode Ray Tube)
2- LCD (Liquid Crystal Display)
3- LED (Light Emitting Diode)
4- SSD (Surface Conducted Electron Emitting Display)
5- Plasma Monitor
CTR माॅनीटर क्या हैं? ( What is the CTR Monitor in Hindi?) :
CTR (Cathode Ray Tube) – सीटीआर माॅनीटर सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला आउटपुट हैं। यह माॅनीटर सबसे पुराना हैं। लेकिन आजकल इन माॅनीटर का प्रयोग बहुत कम होता हैं क्योंकि यह माॅनीटर बहुत भारी और ज्यादा जगह घेरता था। लेकिन अब मार्केट में बहुत हल्के और कम जगह घेरने वाले माॅनीटर उपलब्ध हैं। इस माॅनीटर में किसी भी चित्र को प्रदर्शित करने के लिए कैथोड रो ट्यूब का इस्तेमाल किया जाता था। जब इस ट्यूब में इलेक्ट्राॅन उपलब्ध होते हैं तो स्क्रीन इन इलेक्ट्राॅन के द्वारा बौछार की जाती हैं तो ट्यूब चमकती हैं और चित्र उत्पन्न होते हैं।
ये भी पढ़े –
LCD माॅनीटर क्या हैं? ( What is the LCD Monitor in Hindi?) :
यह माॅनीटर प्लाज्मा डिस्चार्ज के सिद्धांत पर कार्य करता है। इसमें बहुत ज्यादा कलर और ब्राइटनेस होता हैं। यह माॅनीटर सबसे ज्यादा पतले और चमकीले होते हैं।
LCD (Liquid Crystal Display) – जैसे जैसे तकनीकी का विकास हुआ माॅनीटर ने अपने रूप में और वजन में भी परिवर्तित होने लगा। एलईडी माॅनीटर सीटीआर माॅनीटर की तुलना में बहुत कम वजनी है और बहुत कम स्थान को घेरता हैं। एलईडी माॅनीटर बहुत कम विद्युत को खर्च करता हैं। एलईडी माॅनीटर बनाने के लिए इसमें लिक्विड क्रिस्टल का इस्तेमाल किया जाता हैं। यह फ्लैट स्क्रीन माॅनीटर हैं। इन माॅनीटर की साइज 17 इंच से 70 इंच तक मार्केट में उपलब्ध हैं।
LED माॅनीटर क्या हैं? ( What is the LED Monitor in Hindi?) :
LED (Light Emitting Diode) – एलईडी भी एलसीडी की तरह फ्लैट पैनल डिस्प्ले होता हैं। यह माॅनीटर किनारों से थोडा घुमावदार होता हैं। यह माॅनीटर अभी मार्केट में बहुत ज्यादा चलता हैं। यह माॅनीटर बहुत पतला और कम स्थान घेरने वाला माॅनीटर हैं।
SSD माॅनीटर क्या हैं? (What is the SSD Monitor in Hindi?) :
एसएसडी माॅनीटर भी एलसीडी की तरह फ्लैट पैनल डिस्प्ले होता हैं। इस माॅनीटर का निर्माण कैनाॅन और टोसीबा कम्पनीयों ने मिलकर बनाया हैं यह माॅनीटर सभी माॅनीटर की तुलना में सबसे कम बिजली खर्च करता हैं ।
Plasma Monitor क्या हैं? (What is the Plasma Monitor in Hindi?) :
Plasma Monitor – प्लाज्मा माॅनीटर एक ऐसा माॅनीटर है जिसमें प्लाज्मा युक्त छोटी छोटी कोशिकाओं का प्रयोग किया जाता हैं। यह माॅनीटर बहुत ही पतला और कम स्पेस लेने वाला माॅनीटर हैं आजकल इन माॅनीटर का प्रयोग बहुत किया जाता हैं। यह एक समतल डिस्प्ले वाला माॅनीटर हैं।
Leave a Reply