मेमोरी क्या हैं? (What is Memory in Hindi) – मेमोरी के बारे में बहुत जानते हैं कि हमारे दिमाग भी एक मेमोरी की तरह कार्य करता हैं। ठी उसी तरह कम्प्यूटर में सभी डाटा को सुरक्षित या याद करके स्टोर किया जाता हैं वह मेमोरी कहलाता हैं। मेमोरी कम्प्यूटर का इनपुट डिवाइस हैं जिसमें सभी डाटाओं को स्टारे करके रखा जाता हैं। जैसे हमारे दिमाग में सारी कुछ चीजों को याद रखा जाता हैं ठीक वैसे ही कम्प्यूटर में अपने डाटा को सुरक्षित रखने के लिए मेमोरी का प्रयोग किया जाता है। मेमोरी कम्प्यूटर का बहुतत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
कम्प्यूटर में किसी भी प्रोग्राम को रन करवाने के लिए मेमोरी का प्रयोग किया जाता हैं। जब भी हमारे द्वारा कम्प्यूटर में किसी भी प्रकार निर्देश दिया जाता हैं तो सीपीयू के द्वारा मेमोरी से डाटा को एक्सेस करता है। कम्प्यूटर में मेमोरी छोटे छोटे भागों में विभाजित होती हैं जिसे हम सेल कहते हैं। इन सेल को बाइनरी कोड में स्टोर किया जाता हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हम मेमोरी क्या हैं मेमोरी किसे कहते हैं मेमोरी कितने प्रकार की होती हैं मेमोरी को कैसे मापा जाता हैं आदि के जवाब आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलेगे।
मेमोरी किसे कहते हैं? (What is Memory in Hindi?) :
मेमोरी – मेमोरी कम्प्यूटर का वह इनपुट डिवाइस हैं जो इनपुट द्वारा प्राप्त निर्देशों और डाटाओं को स्टोर करके रखती हैं उसे मेमोरी कहते है। बिना मेमोरी के कम्प्यूटर को चलाया नही जा सकता हैं ठीक वैसे ही हमारे दिमाग में मेमोरी नही होगी तो हमें कुछ याद नही रहेगा।
मेमोरी कितने प्रकार की होती हैं? (What are the Types of Memory in Hindi?) :
मुख्यतः कम्प्यूटर में मेमोरी दो प्रकार की होती है –
1- प्राइमरी मेमोरी (Primary Memory)
2- द्वितीयक मेमोरी ( Secondary Memory)
प्राइमरी मेमोरी क्या हैं? (What is Primary Memory in Hindi?) :
प्राइमरी मेमोरी (Primary Memory) प्राथमिक मेमोरी को कम्प्यूटर की इंटरनल मेमोरी भी कहा जाता हैं। प्राथमिक मेमोरी वह मेमोरी है जो डाटा और प्रोग्राम को स्टोर करती है। लेकिन यह एक अस्थिर मेमोरी हैं। इस मेमोरी को सीपीयु के द्वारा एक्सेस दिया जाता है। प्राइमरी मेमोरी एक अर्द्धचालक मेमोरी हैं। जो द्वितीयक मेमोरी से मंहगी होती है। प्राथमिक मेमोरी की स्टोरेज क्षमता बहुत कम होती हैं इससे ज्यादा तो द्वितीयक मेमोरी की होती है। यह मेमोरी साइज में छोटी होती है। प्राथमिक मेमोरी के द्वारा बहुत जल्दी डाटा को एक्सेस किया जाता हैं । प्राथमिक मेमोरी मुख्यतः दो प्रकार की होती है।
प्राथमिक मेमोरी कितने प्रकार की होती हैं? (How many Types of Primary Memory in Hindi?) :
प्राथमिक मेमोरी सामान्यत (Primary Memory) से दो तरह की होती है –
1- RAM (Random Access Memory)
2- ROM (Read Only Memory)
RAM क्या हैं? (What is RAM in Hindi?) :
RAM (Random Access Memory in Hindi) – रेम एक अस्थायी मेमोरी हैं रैम के द्वारा कम्प्यूटर में चल रहे कार्य को स्टोर करके रखने का कार्य रैम के द्वारा होता है। रैम के द्वारा किसी भी कार्य को अस्थाई रूप से स्टोर करके रखा जाता है। यदि किसी कारणवश बिजली चले जाने पर रैम में स्टोर डाटा डिलीट हो जाता हैं रैम का आकार व प्रकार कई तरीके के होते हैं। मुख्यतः रैम तीन प्रकार की होती है। रैम कम्प्यूटर मेमोरी का मुख्य भाग है।
1- Dynamic RAM
2- Static RAM
3- Synchronous RAM
ये भी पढ़े –
ROM क्या हैं? (What is RAM in Hindi?) :
ROM (Read Only Memory in Hindi) रोम एक स्थाई मेमोरी होती हैं रोम को स्थाई रूप से स्टारे किया जाता है। रोम में स्थित किसी भी डाटा और प्रोग्राम को नष्ट और डिलीट नही किया जा सकता है। रोम में पहले ही निर्माता कंपनी के द्वारा डाटा स्टोर कर दिया जाता हैं । इसमें उपस्थित डाटा केवल रीड किया जाता सकता हैं इसको राइट नही किया जा सकता हैं।
रोम तीन प्रकार की होती हैं।
1- EPROM जिसका फुल फॉर्म (Erasable and Programmable Read Only Memory) होता है।
2- PROM जिसका फुल फॉर्म (Programmable Read Only Memory) होता है।
3- EEPROM जिसका फुल फॉर्म ( Electricity Erasable and Programmable Read Only Memory) होता है।
द्वितीयक मेमोरी क्या हैं? (What is the Secondary Memory in Hindi?) :
द्वितीयक मेमोरी (Secondary Memory) = द्वितीयक मेमोरी एक सहायक मेमोरी हैं या इसे एक्सटर्नल मेमोरी भी कहा जाता है। यह मेमोरी प्राथमिक मेमोरी से सस्ती होती हैं। इस मेमोरी में स्थित डाटा कभी नष्ट या डिलीट नही होते है। यह एक स्थाई मेमोरी है। इस मेमोरी में जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता हैं। इस मेमोरी में डाटा को लम्बे समय के लिए सुरक्षित रखा जाता है।
द्वितीयक मेमोरी के कौन कौनसे प्रकार हैं? (What are the types of Secondary Memory in Hindi?) :
द्वितीयक मेमोरी का प्रयोग डाटा को स्टोर करने के लिए कई प्रकारों का प्रयोग कम्प्यूटर क बाहर से भी किया जाता हैं। द्वितीयक मेमोरी के कई प्रकार है जो इस प्रकार हैं –
1- हार्ड डिस्क ड्राइव
2- सी डी ड्राइव
3- डीवीडी डिस्क
4- बीआरडी डिस्क
5- पेन ड्राइव
6- मैग्रेन्टिक टैप्स
7- फ्लॉपी डिस्क ड्राइव
Leave a Reply