Transfer Certificate in Hindi – स्थानान्तरण प्रमाण पत्र एक दस्तावेज हैं जिसका प्रयोग स्कूल में किया जाता हैं। स्थानान्तरण प्रमाण पत्र दस्तावेज का प्रयोग तब किया जाता हैं जब किसी स्कूल को छोड़कर दूसरी स्कूल में स्थानान्तरण के लिए एक प्रमाण पत्र स्कूल में प्रस्तुत किया जाता हैं। स्थानान्तरण प्रमाण पत्र के किसी छात्र या छा़त्रा को विद्यालय को छोड़कर जाने की अनुमति प्राप्त होती हैं। इसी कारण किसी भी विद्यार्थी को स्थानान्तरण के लिए इस प्रमाण पत्र को विद्यालय के प्रधान को लिखा जाता है। यह प्रमाण पत्र किसी भी छात्र या छात्रा के द्वारा लिखित रूप में प्रस्तुत किया जाता है।
दूसरे विद्यालय के एडमिशन के लिए प्रमाण पत्र तैयार किया जाता हैं। यदि आप Transfer Certificate के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े इस पोस्ट के माध्यम से आपको स्थानान्तरण प्रमाण पत्र क्या हैं Transfer Certificate जारी कैसे करते हैं। स्थानान्तरण प्रमाण पत्र का प्रारूप क्या हैं आदि के बारे में जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त करेगें।
स्थानान्तरण प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया क्या हैं? (What is the Procedure for issue of Transfer Certificate in Hindi)
स्थानान्तरण प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया निम्नलिखित इस प्रकार हैं –
1- स्थानान्तरण प्रमाण पत्र विद्यालय छोड़ने के लिए एक प्रमाण प्रत्र होता हैं।
2- किसी भी छात्र या छात्रा के द्वारा या किसी अभिभावक के द्वारा लिखित में प्रमाण पत्र देने पर ही उस विद्यार्थी को स्थानान्तरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने की अनुमति प्राप्त होती हैं।
3- स्थानान्तरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने से पहले विद्यार्थी से नो ड्यूस प्रमाण पत्र प्राप्त जरूर करें।
4- विद्यालय के सभी जानकारी के बाद यानि की विद्यार्थी के फीस या विद्यालय से सम्बन्धित सामग्री को जमा नही करवायी है तो पहले सब जमा करवाने के बाद Transfer Certificate जारी करें।
5- विद्यार्थी को टीसी की मूल काॅपी एक बार ही जारी की जाती हैं। यदि किसी कारणवश छात्र टीसी की मूल काॅपी मांग करता है तो उसे 10 रूपये शुल्क के साथ जारी की जाती हैं।
6- किसी भी विद्यार्थी को एक शहर से दूसरे में शहर या जिले में प्रवेश करने के लिए विद्यार्थी को जिला शिक्षा अधिकारी से प्रमाणित करवाने के बाद ही Transfer Certificate प्राप्त होता हैं।
7- स्थानान्तरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने के पहले विद्यार्थी का नाम स्थानान्तरण जारी करने वाले रजिस्टर में दर्ज करें।
8- स्थानान्तरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद उस विद्यार्थी का नाम उपस्थिति रजिस्टर में हटा देना चाहिए।
9- स्थानान्तरण रजिस्टर में विद्यार्थी को टीसी जारी करने की तारीख दर्ज करें।
10 – स्थानान्तरण प्रमाण पत्र से पहले विद्यार्थी के बारे में सभी रिकार्ड की जाॅंच करें। उसके बाद स्थानान्तरण प्रमाण पत्र जारी करें।
स्थानान्तरण प्रमाण पत्र जारी करते समय किन-किन बात को ध्यान रखें? (What to Keep in Mind While Issuing Transfer Certificate in Hindi) :
ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी करते समय निम्नलिखित रूप से सावधानी रखनी चाहिए क्योंकि स्थानान्तरण प्रमाण पत्र बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं।
1- ट्रांसफर सर्टिफिकेट बनाते समय किसी भी प्रकार की कांट-छांट नही होनी चाहिए।
2- सुन्दर और अच्छी लिखावट के साथ ट्रांसफर सर्टिफिकेट पत्र को लिखें।
3- ट्रांसफर सर्टिफिकेट में विद्यार्थी की जन्म तारीख व अन्य जानकारी सही भरें।
4- ट्रांसफर सर्टिफिकेट देने से पहले लिखित में कारण के साथ प्रमाण पत्र जारी करें।
5- ट्रांसफर सर्टिफिकेट संस्था प्रधान की सील और हस्ताक्षर के साथ मोहर भी होनी अनिवार्य हैं।
6- ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी करने से पहले उस विद्यार्थी के हस्ताक्षर टीसी रजिस्टर में जरूर करवावे। और दिनांक लिखे।
ये भी पढ़े –
स्थानान्तरण प्रमाण पत्र आवेदन पत्र कैसे लिखे? (How to write Transfer Certificate application Form in Hindi) –
स्थानान्तरण प्रमाण पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र हेतु आवेदन प्रार्थना पत्र लिखने का तरीका निम्नलिखित इस प्रकार हैं –
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
राप्रावि/राबाप्रावि/राउप्रावि/राबामावि
विद्यालय का नाम –
विषय -टी. सी. जारी करने हेतु आवेदन पत्र |
महोदयजी/महोदयाजी,
उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन हैं कि मेरा नाम ………………… हैं। मै अभी आपके विघालय इस कक्षा ……………….. में अध्ययनरत हूँ। मेरे स्कॉलर नंबर ………………….. है। मेरे पिताजी सरकारी विघालय राजकीय उच्च माध्यमिक विघालय जौनपुर में एक अध्यापक के रूप में कार्यरत है, और उनका ट्रांसफर जौनपुर से मिर्ज़ापुर जिले की एक सरकारी स्कूल में हो गया है। तो मेरा सारा परिवार मेरे पिताजी के साथ मिर्ज़ापुर शिफ्ट हो रहा है। तो मै अभी अपनी आगे की पढाई इस विघालय में जारी नहीं रख पाउँगा।
मुझे मिर्ज़ापुर के सरकारी विघालय में एड्मिशन के लिए टी. सी. की जरुरत है। मेरे इस विद्यालय की सारी फीस जमा कर दी गई। मेरा इस विघालय में किसी भी प्रकार के पैसे बाकि नहीं है।
आप से निवेदन हैं कि मुझे टी. सी. और इसी के साथ चरित्र प्रमाण पत्र देने का कष्ट करें। जिसे अन्य विद्यालय में प्रवेश ले सकूँ ।
भवदीय/भवदीया
माता-पिता या अभिभावक का नाम
स्थानीय पत्ता ………………………….
मोबाइल नम्बर ………………………..
विद्यार्थी का नाम …………………………..
कक्षा ……………………….
आधार कार्ड नम्बर …………………….
दिनांक ………………………………..
टी. सी. के लिए आवेदन पत्र :
तारानगर
30 मार्च 2022
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कानपुर
विषय : टी. सी. जारी करने बाबत महोदय,
मैं कविता शर्मा, आपके विद्यालय के कक्षा दसवीं (अ) की छात्रा हूं,और मेरा छोटा भाई इसी विद्यालय की कक्षा आठवीं (ब) पढ़ता है। हम दोनों पिछले दो वर्षों से इस विद्यालय में अध्ययनरत हैं। लेकिन इस वर्ष मेरा प्रवेश मेरे माता पिता ने किसी अन्य विद्यालय में करवा दिया है।
मेरे माता-पिता चाहते हैं कि मैं और मेरा भाई दोनों एक ही विद्यालय में साथ साथ अध्ययन करें, इससे घर से आने और जाने में सुविधा होगी। मैंने मेरा स्थानांतरण प्रमाण पत्र मेरी कक्षा अध्यापिका की सहायता से प्राप्त कर लिया है लेकिन मेरे भाई को अभी तक उसका स्थानांतरण प्रमाण पत्र नहीं मिला है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरे छोटे भाई का टी. सी. जल्द से जल्द जारी कराने की कृपा करावें। मेरे भाई का नाम – दर्शन शर्मा, कक्षा आठवीं (ब) है और उसका स्कॉलर नंबर 2831 है।
भवदीय आज्ञाकारी शिष्या
कविता शर्मा
कक्षा दसवीं (अ)
Leave a Reply