आज के इस पोस्ट में हम Top 10 Schools in Jodhpur Rajasthan के बारे में जानेगे। यदि आप अपने बच्चे का स्कूल चेंज करवाना चाह रहे है या आप अपने बच्चे का फर्स्ट टाइम एड्मिशन करवाना चाह रहे है तो आप जान ले कि एक स्कूल आपके बच्चे के करियर के लिए और आपके बच्चे के एजुकेशन और उसके नेटवर्क के लिए बहुत जरुरी है एक स्कूल से ना सिर्फ एक बच्चे के नेटवर्क बनता है
बल्कि आपके बच्चे को स्कूल से मोरल और वैल्यू भी मिलती है जो आपके बच्चे के लॉन्ग टर्म करियर में बहुत मददगार हो सकता है। इसलिए हम आज Top 10 Schools in Jodhpur के बारे में बताएंगे। हमने Top 10 Schools in Jodhpur कैसे Choose करी है ??
इसके लिए हमने तीन मुख्य बिन्दुओ से शामिल किया है जो निम्निलिखित है –
- School एटलीस्ट पांच साल पुरानी होनी चाहिए।
- स्कूल के सारे 1-12 कक्षा के सारे क्लास होने चाहिए।
- आसानी से Reachable होनी चाहिए यानि सिटी से 30 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं होनी चाहिए।
तो चलिए बात करते है Top 10 Schools in Jodhpur के बारे में –
B.R. Birla Public School Jodhpur :
Top 10 Schools in Jodhpur की लिस्ट में B.R. Birla Public School Jodhpur को दसवे नंबर पर रखा है। ये स्कूल चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में है ये एक इंग्लिश मीडियम और CBSC स्कूल है जिसकी स्थापना 1991 में भोपाल राम बिरला ने की थी। इस स्कूल में इजी एडमिशन मिल जाता है। और इस स्कूल में फीस बहुत ही कम है बिरला पब्लिक स्कूल के पास बहुत ही बड़ा ग्राउंड है। तो ऐसे देखा जाए तो ये स्कूल बहुत ही अच्छी है बस एक ही कमी है ये स्कूल सिटी से थोड़ी दूर है।
Sardar Doon Public School Jodhpur :
हमारी इस लिस्ट में नौवे नंबर पर Sardar Doon Public School Jodhpur है इस स्कूल की प्रॉन्स की बात करे तो ये स्कूल रिसेंटली रेनोवेटेड है Sardar Doon Public School जोधपुर सिटी के अंदर की सबसे बड़ी स्कूल है। स्कूल के पास बहुत ही बड़ा ग्राउंड है और सरदार दूँ स्कूल ने अभी हाल ही में दून स्कूल देहरादून के साथ कॉलबॉरशन किया था। तो इससे स्कूल को बहुत ही अच्छी टेक्नोलॉजी और टीचर मिलने वाले है।
सरदार दून स्कूल की Cons की बात करे तो इस स्कूल की फीस बहुत ही ज्यादा है और स्कूल ने जो दून पब्लिक स्कूल के साथ जो कोलैबोरेशन किया था क्या परिणाम होते है ये अभी देखना बाकि है।
Vidhyashram International School Jodhpur :
Top 10 Schools in Jodhpur की लिस्ट में विद्याश्रम इंटरनेशनल स्कूल को हमने अपनी लिस्ट में आठवे नंबर पर रखा है। ये एक CBSC स्कूल है और इस स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत ही अच्छा है और इस स्कूल की बिल्डिंग अभी हाल ही में बनी है जो की एक बहुत ही अच्छी बात है।
अगर विद्याश्रम स्कूल के प्रॉन्स की बात करे तो ये भी स्कूल सिटी से बहुत दूर पड़ जाती है। अगर आप सिटी के बीच में रहते है तो तीस मिनट आने और जाने में खर्च करने पड़ेगे।
Kendriya Vidyalaya Jodhpur :
Top 10 Schools in Jodhpur की लिस्ट में नंबर सात पर Kendriya Vidyalaya आता है Kendriya Vidyalaya हमारे देश के बहुत सारे सिटी में है और एक बहुत ही अच्छा ब्रांडेड स्कूल है। इस स्कूल की फीस बहुत ही रिज़नेबल है और एक बहुत ही बड़ा ग्राउंड है Kendriya Vidyalaya जो की जोधपुर में है उसकी बिल्डिंग बहुत अच्छी कंडीशन में है। लेकिन इस स्कूल में एडमिशन पाना बहुत ही मुश्किल है।
Central Academy Jodhpur
Central Academy, जोधपुर की बहुत फेमस स्कूल है इसके पीछे का कारण ये है इस स्कूल की बहुत साड़ी ब्रांचेज आल ओवर जोधपुर में है और सेंट्रल अकादमी की फीस भी बहुत रीजनेबल है स्कूल की बहुत सारी ब्रांचेज है तो इस स्कूल में एडमिशन पाना बहुत ही इजी है
अब Central Academy Jodhpur के Cons की बात करे तो जैसा की आपको बताया इस स्कूल की बहुत सारी ब्रांचेज है तो इस स्कूल में हर किसी का एडमिशन हो जाता है तो इस स्कूल में प्रीमियम वाला फील नहीं होता है सेंट्रल अकादमी की कुछ ब्रांच प्रॉपर कम्पोसेस नहीं है तो कुछ स्कूल में खेलने का ग्राउंड भी नहीं है। तो सेंट्रल अकादमी Top 10 Schools in Jodhpur की लिस्ट में छठे नंबर पर रखा है।
St. Paul’s School, Jodhpur
St. Paul’s School जोधपुर की सबसे पुरानी स्कूलों में से एक है ये स्कूल अपनी डिसीप्लेन के लिए बहुत ही ज्यादा फेमस है। ये स्कूल जोधपुर के बराबर बीचो बीच है। अगर St. Paul’s School के Cons की बात करे तो सिर्फ बॉयज स्कूल है तो यहाँ सीनियर क्लास में कुछ नोटोरिओउस स्टूडेंट्स होते है। तो इस हिसाब से St. Paul’s School, Jodhpur को Top 10 Schools in Jodhpur की लिस्ट में पांचवे नंबर पर रखा है।
Saint Patrick’s Vidya Bhawan School, Jodhpur
Saint Patrick’s Vidya Bhawan School, Jodhpur ये स्कूल जोधपुर की सबसे पुरानी स्कूलों में से एक है। इस स्कूल को हाइली डिस्कॉपलीनेड माना जाता है। और इस स्कूल का रिजल्ट बहुत ही अच्छा रहता है और ये स्कूल जोधपुर के सेण्टर में है।
अब अगर Saint Patrick’s Vidya Bhawan School के Cons की बात करे तो ये एक गर्ल स्कूल है और इस स्कूल में एडमिशन लेना बहुत ही टफ है। Saint Patrick’s को Top 10 Schools in Jodhpur की लिस्ट में चौथे नंबर पर रखा है।
St. Annes Senior Secondary School, Jodhpur
St. Annes Senior Secondary School स्थपना 1983 में Annie Cherian ने की थी ये बासनी में है। इस स्कूल का रिजल्ट बहुत ही शानदार रहता है। इस स्कूल में एडमिशन बहुत ही होनहार बच्चो को दिया जाता है तो इस स्कूल में पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर ध्यान दिया जाता है।
इस स्कूल के Cons की बात करे तो इस स्कूल में कोई अच्छा सा ग्राउंड नहीं है और इस स्कूल की रेपुटेशन दिन ब दिन गिर रही है। फिर भी हमने Top 10 Schools in Jodhpur की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा है।
Rajmata Krishna Kumari Girls’ Public School Jodhpur
Rajmata Krishna Kumari Girls’ Public School स्थापना महाराजा गज सिंह ने 1992 में की थी इस स्कूल का नाम महाराज गज सिंह की माता के नाम पर रखा गया है। ये स्कूल एक रॉयल फॅमिली स्कूल है और ये स्कूल जोधपुर की सबसे पुरानी स्कूलों में से एक है राजमाता स्कूल का रिजल्ट बहुत ही अच्छा रहता है। Rajmata is the Best School in Jodhpur.
राजमाता कृष्णा स्कूल की Cons की बात करे तो ये स्कूल बस लड़कियों के लिए है इस स्कूल की फीस बहुत ही ज्यादा हाई है तो इसलिए इस स्कूल को हमने Top 10 Schools in Jodhpur की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रखा है।
Delhi Public School Jodhpur
Delhi Public School Jodhpur is one of the best school in Jodhpur. ये स्कूल जोधपुर के सबसे बड़े स्कूलों में से एक है। दिल्ली पब्लिक स्कूल का इन्फ्राट्रक्चर बहुत ही बढ़िया है। इस स्कूल में हर कक्षा के 6 से 8 सेक्शन है इस स्कूल का रिजल्ट बहुत ही बढ़िया रहता है इस स्कूल में बस एक ही दिक्कत है ये स्कूल सिटी बहुत दूर है सिटी से इस स्कूल में आने जाने में तीस से चालीस मिनट लग जाते है। हमने DPS को Top 10 Schools in Jodhpur की लिस्ट में पहले पायदान पर रखा है।
Leave a Reply