आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे Top 10 schools in Ajmer के बारे में। अगर आप अपने बच्चे के लिए एक अच्छी स्कूल तलाश कर रहे है तो ये पोस्ट आपकी हेल्प कर सकती है एक इंफोमेड डिसिशन लेने में।
हम इन स्कूल को कैसे फ़िनलिज़्ड करते है ?
ये स्कूल मिनिमम 5 ईयर ओल्ड होने चाहिए। ये स्कूल आसानी से reachable होने चाहिए।
एक अच्छा स्कूल सेलेक्ट करना क्यों जरुरी है। क्युकी क्वालिटी एजुकेशन मिलना बहुत जरुरी है। राइट काइंड ऑफ़ नेटवर्क आपके बच्चे का बने वो भी बहुत जरुरी है। बिल्डिंग ऑफ़ मोरल वैल्यू भी बहुत जरुरी है। और लॉन्ग टर्म करियर इम्पैक्ट भी जरुरी है। क्युकी अगर आप सोच रहे है आपके बच्चा पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक एक ही स्कूल में पढ़ेगा तो आपको अपने बच्चे का लॉन्ग टर्म करियर के बारे में जरूर सोचना चाहिए।
Top 10 schools in Ajmer Rajasthan :
Top 10 schools in Ajmer Rajasthan निम्नलिखित है –
Ryan International School :
Ryan International School Ajmer CBSC से अफिलिटेट है इस स्कूल में बोर्डिंग फैसिलिटी प्रोवाइड नहीं की जाती है। अजमेर सिटी से सात किलोमीटर की डिस्टेंस पे है।
Ryan International School के फायदे और नुक्सान की बात की जाए तो इस स्कूल का सबसे बड़ा फायदा है एक्सेसिबिलिटी बहुत ही आसान है और नुकसान की बात करे तो इस स्कूल का मैनेजमेंट कोआपरेटिव नहीं है और इस स्कूल के टीचर ज्यादा ज्यादा समय तक इस स्कूल से जुड़े नहीं रहते है एक दो साल में ही छोड़ देते है।
All Saints School, Ajmer
All Saints School, Ajmer भी CBSC बोर्ड की स्कूल है और इस स्कूल में बोर्डिग फैसिलिटी प्रोवाइड नहीं की जाती है। आल सेंटस स्कूल अजमेर सिटी से बस एक किलोमीटर की दुरी पर है।
All Saints School, Ajmer के फायदे और नुक्सान की बात करे तो पहला फायदा है की All Saints School की फीस बहुत कम है जो मिडिल क्लास लोग भी अफोर्ड कर सकते है। All Saints School स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटी में बहुत ही पॉपुलर है अब All Saints School के नुकसान की बात करे तो इस स्कूल के रूल्स बहुत ही स्ट्रिक्ट है और स्कूल की फैकल्टी बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है। All Saints School को हमने Top 10 schools in Ajmer की लिस्ट में नवे पायदान पर रखा है।
Sanskriti The School – Ajmer
Sanskriti The School एक CBSC मान्यता प्राप्त स्कूल है ये स्कूल बोर्डिंग फैसिलिटी प्रोवाइड करवाता है। सिटी से दस किलोमीटर की दुरी पर है।
Sanskriti The School के फायदे की बात की जाए तो इस स्कूल में टीचर स्टूडेंट रेश्यो की बात की जाए तो 1:12 है जो की बहुत ही अच्छा है। Sanskriti The School के अंदर स्मार्ट बोर्ड और डिजिटल लाइब्रेरी है और पैरेंट एंड्राइड एप्प भी बनाया हुआ है। Sanskriti The School बच्चो के एक्स्ट्रा करीकुलर पे बहुत ही ज्यादा ध्यान देता है। इस स्कूल के Cons की बात की जाए तो ये स्कूल अजमेर सिटी से बहुत दूर स्थित है और फीस स्ट्रक्टर बहुत ज्यादा हाई है। Mayo College को हमने Top 10 schools in Ajmer की लिस्ट में आठवे पायदान पर रखा है।
Maheshwari Public School, Ajmer :
Maheshwari Public School एक CBSC मान्यता प्राप्त स्कूल है माहेश्वरी पब्लिक स्कूल सिटी से पांच किलोमीटर की दुरी पर स्थित है Maheshwari Public School में 86 टीचर है जो की sufficient है इसमें 40 प्राइमरी टीचर भी है और एक सिंगल क्लास के लिए काफी सेक्शन है माहेश्वरी स्कूल की फेस भी अफोर्डेबल है बस इस स्कूल में सिर्फ नर्सरी और ग्यारवी कक्षा में एडमिशन होता है। Maheshwari Public School को हमने Top 10 schools in Ajmer की लिस्ट में सातवे पायदान पर रखा है।
Sophia Senior Secondary School :
Sophia Senior Secondary School CBSC से मान्यता प्राप्त स्कूल है सोफिए स्कूल अजमेर सिटी के बीच में स्थित है। Sophia Senior Secondary School का इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत ही बढ़िया है ये स्कूल करीकुलर एक्टिविटीज पर बहुत ही ज्यादा धयान देती है लेकिन इस स्कूल के पास कोई स्पोर्ट्स ग्राउंड नहीं है और ये सिर्फ गर्ल्स स्कूल है तो बॉयज को इस स्कूल में एडमिशन नहीं मिलता है। Sophia Senior Secondary School को हमने Top 10 schools in Ajmer की लिस्ट में छठे पायदान पर रखा है।
St. Stephen’s Senior Secondary School :
St. Stephen’s Senior Secondary School ,Top 10 schools in Ajmer की लिस्ट में पांचवे नंबर है। इस स्कूल को CBSC से मान्यता प्राप्त है। St. Stephen’s Senior Secondary School इंफ्रास्ट्रक्चर बेहद अच्छा है। स्कूल में अच्छे टीचर है और येस्कूल बच्चो की स्टडी पर अच्छे से दिन देती है। St. Stephen’s Senior Secondary School को हमने Top 10 schools in Ajmer की लिस्ट में पांचवे पायदान पर रखा है।
St. Anselm’s Sr. Sec. School, Ajmer :
St. Anselm’s Sr. Sec. School, Ajmer को भी CBSC से मान्यता प्राप्त है। St. Anselm’s Sr. Sec. School, Ajmer सिटी के बीच में है ये स्कूल अजमेर सिटी के सबसे पुराणी स्कूलों में से एक है इसकी स्थपना सन 1904 में हुई थी St. Anselm’s Sr. Sec. School के रूल्स बहुत ही ज्यादा स्ट्रिक्ट है। स्कूल बच्चो की पढाई स्मार्ट क्लास चलाता है। स्कूल की फैकल्टी बहुत ही एक्सपेरिएंस और अच्छी है। St. Anselm’s Sr. Sec. School, Ajmer को हमने Top 10 schools in Ajmer की लिस्ट में चौथे पायदान पर रखा है।
Mayoor School :
Mayoor School CBSC और IGCSE अफिलिएट स्कूल है Mayoor School की स्थपना 1980 में हुई थी इस स्कूल का फोकस ओवर आल डेवलपमेंट पर रहता है Mayoor School ने मायो कैंपस के साथ टायप कर रखा है तो इनकी फैसिलिटीज मायो से आती है। स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर उम्दा लेवल का है। Mayoor School बच्चो के लिए एक्स्ट्रा स्पोर्ट क्लासेज चलाता है। इस स्कूल में एडमिशन लेना बहुत ही कठिन है और इनकी फीस भी बहुत ज्यादा है। Mayoor School को हमने Top 10 schools in Ajmer की लिस्ट में तीसरे पायदान पर रखा है।
Birla International School :
Birla International School अजमेर की सबसे अच्छी स्कूलों में से एक है। Birla International School के हर क्लास रूम AC लगा हुआ है Birla International School बोर्डिंग फैसिलिटी भी प्रोवाइड करवाता है Birla International School स्पोर्ट्स और Inter School एक्टिविट्स पे बहुत फोकस करती है। इस चूल में हर 15 स्टूडेंट्स पे एक टीचर है और इस स्कूल की फीस बहुत ही ज्यादा है Birla International School सिटी से बहुत दूर स्थित है। Birla International School को हमने Top 10 schools in Ajmer की लिस्ट में दूसरे पायदान पर रखा है।
Mayo College Ajmer :
Mayo College एक बॉयज स्कूल है जिसकी स्थपना सन 1875 में हुई थी और ये स्कूल अजमेर की सबसे पुरानी स्कूल है Mayo College में हर 10 स्टूडेंट्स पे एक टीचर है। Mayo College में 6 to 12 कक्षा है ये स्कूल स्पोर्ट्स और एक्टिविट्स पे बहुत ही ज्यादा धयान देती है। Mayo College को हमने Top 10 schools in Ajmer की लिस्ट में पहले पायदान पर रखा है।
Leave a Reply