हमारे भारत के कई सारे समाज में सपने में खुद की शादी देखना अच्छा नहीं माना जाता है लेकिन क्या आपने भी सपने में खुद की शादी देखी है और आप यह सोच रहें हैं कि सपने में खुद की शादी देखना क्या वाकई में एक अशुभ संकेत माना जाता है या सपने में खुद की शादी देखने के कई सारे दूसरे मतलब भी हो सकते हैं? अगर आप भी जानना चाहते हैं कि स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में खुद की शादी देखना का क्या मतलब होता है तो आज की हमारी इस पोस्ट को आखिर तक अवश्य पढ़ें।
सपने में शादी देखने का अर्थ (Meaning of Seeing Wedding in Hindi in Hindi) :
शादी से जुड़े सपने देखना यह दिखाता है कि आप अपने जीवन में थोड़े मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। यह इस बात का भी संकेत है कि आप अपने अकेलेपन से निजात पाना चाहते हैं और आपको किसी के साथ, सहारे और भावनात्मक सपोर्ट की जरूरत है। ऐसे लोग जो अक्सर शादी का सपना देखते हैं वह कहीं ना कहीं अपने जीवन में अकेलापन महसूस करते हैं। शादी के बारे में सभी लोगों का अपना अपना मत और राय होती है इसलिए हर प्रकार के शादी का सपना और उसका मतलब हर इंसान के लिए अलग अलग हो सकता है।
सपने में खुद की शादी देखना (Seeing Own Wedding in Dream in Hindi) :
अगर आप सपने में खुद की शादी देखना यह इस बात का संकेत है कि आप को अपने जीवन में किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो सच्चे दिल से आपको आपकी समस्याओं के हल बता सके। अगर आपकी शादी वाले सपने में आप दुल्हन को खुश होते हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके भविष्य में आपको ढेर सारी खुशियां मिलने वाली है। सपने में खुद की शादी देखना आपके वैवाहिक जीवन के सुख पूर्वक बितने की ओर भी इशारा करते हैं।
ये भी पढ़े –
सपने में शादी में शामिल होना
सपने में दूसरों की शादी में शामिल होना शुभ संकेत नहीं माना जाता है। दूसरों की शादी में शिरकत करना आपके या आपके परिवार के किसी सदस्य के लिए बुरा संकेत माना जाता है।
शादिशुदा व्यक्ति का खुद की शादी का सपना देखना
अगर आप शादीशुदा है लेकिन फिर भी आपने अपने सपने में खुद की शादी देखना, देखी है तो यह आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है क्योंकि अगर कोई विवाहित इंसान सपने में खुद की ही शादी होते हुए देख रहा है तो इसका मतलब आप अपने वर्तमान जीवन साथी से खुश नहीं है और बहुत ज्यादा असंतुष्ट हैं। आपने अपने जीवनसाथी से बहुत ज्यादा आकांक्षाएं पाल रखी है। अधूरी भावनाओं की वजह से आप अपने वैवाहिक जीवन को सुख पूर्वक बिता पाने में मुश्किलें महसूस करते हैं।
सपने में खुद की शादी देखना यह भी बताता है कि आपका जीवन साथी आपके व्यवहार से नाखुश है और इससे पहले कि वह आपको छोड़ने का मन बनाए आपको अपने संबंधों में सुधार करने की तत्काल आवश्यकता है।
सपने में खुद की शादी में माता पिता को देखना
अगर आप सपने में खुद की शादी होते हुए देखते हैं और उस शादी में आप अपने माता-पिता को देखते हैं तो यह एक अच्छा संकेत माना जाता है। ऐसे सपने का मतलब निकाला जाता है कि आपकी शादी को आपके माता-पिता का पूरा सहयोग मिलने वाला है।
सपने में विवाह में सहायक उपकरण देखना
अगर आप सपने में शादी में इस्तेमाल होने वाली चीजें या शादी के समय लेनदेन के रूप में काम आने वाली चीजों का सपना देखते हैं जैसे कंगन, कपड़े, चूड़ियां, गहनें या सजावट का सामान तो इस प्रकार के सपने का मतलब यह होता है कि आप अपने जीवन साथी के साथ आराम से और सुख पूर्वक रहने वाले हैं। सपने में शादी की सहायक सामग्रियों का सपना देखना यह भी दर्शाता है कि आपका वैवाहिक जीवन आपके साथी के साथ बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से गुजरने वाला है।
सपने में भव्य विवाह समरोह देखना
अगर आप अपने सपने में शादी का एक बहुत ही भव्य और शानदार समारोह देखते हैं तो इसका मतलब यह सपना आपके लिए एक शुभ संकेत है क्योंकि अक्सर भव्य और महत्वाकांक्षी शादियों का सपना देखने का मतलब होता है कि आप को पदोन्नति और वेतन में भारी वृद्धि या व्यवसाय में सफलता मिलने वाली है। भव्य और राजसी ठाठ बाट वाली शादियां देखने का सपना आपके जीवन में आने वाली पैसे की आवक को भी दर्शाता है।
सपने में दूसरों की शादी देखना
अगर आप सपने में दूसरों की शादी देखते हैं तो उसका मतलब यह है कि आप अपने आसपास के लोगों से अक्सर जलन महसूस करते हैं और अकेलेपन की अधिकता की वजह से आप शादी करने का मन बना रहे हैं। आप खुद को ऐसे लोगों से दूर रखना चाहते हैं जिसके लिए आप अपने लिए जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं जिसका परिणाम सपने में दूसरों की शादी देखना हो सकता है।
शादी के सपने में बचपन के दोस्त को देखना
अगर आप शादी के सपने में अपने बचपन के दोस्त को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप सोचते हैं कि आपका साथी आपके दोस्त जैसा हो। यह इस बात की ओर संकेत करता है कि आप अपने भावी पति या पत्नी में किस प्रकार की आदतें और गुण देखना चाहते हैं। अपने बचपन के दोस्त की शादी के सपने देखना एक अच्छा संकेत है। यह बताता है कि आप कैसे गुण वाले इंसान के साथ अपना जीवन बिताना चाहते हैं और ऐसे आदर्श साथी की तस्वीर आपके अवचेतन में स्पष्ट रूप से बन चुकी है।
शादी के सपने में शादी की अंगूठी खोना
अगर आप शादी की अंगूठी को खोने का सपना देखते हैं तो इसका मतलब यह होता है कि आप अभी भी अपने साथी को लेकर असुरक्षित या असमंजस की स्थिति में है। सपने में खुद की शादी देखना यह इस बात को बताता है कि आप अपने साथी के बारे में अभी भी संदेह कर रहे हैं।
हमें उम्मीद है आपको सपने में खुद की शादी देखना का मतलब पता लग गया है। तो सपने में खुद की शादी देखना जैसी और पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर आते रहिये।
Leave a Reply