हममें से बहुत सारे लोग छिपकलियों को पसंद नहीं करते हैं। बहुत सारे लोग छिपकलियों से नफरत करते हैं लेकिन क्या होता है जब हम सपने में छिपकली देखते हैं? क्या आप भी उन लोगों में से हैं जिन्होंने सपने में छिपकली देखी है? क्या आप भी जानना चाहते हैं कि सपने में छिपकली देखना शुभ संकेत माना जाता है या अशुभ संकेत? सपने में छिपकली देखना आपके भविष्य में किस प्रकार के बदलाव लाने का संकेत देता है? सपने में छिपकली देखना आपके जीवन को किस प्रकार प्रभावित करेगा? अगर आप भी इन सवालों के जवाब ढूंढ रहे हैं तो आज की हमारी इस पोस्ट को आखिर तक अवश्य पढ़ना ना भूलें।
सपने में छिपकली देखना (Seeing Lizard in Dream in Hindi) :
सपने में छिपकली देखना इस बात का संकेत देता है कि छिपकली चपलता, स्फूर्ति, रचनात्मकता, और जीवन की समग्रता के भावों का प्रतिनिधित्व करती है।
छिपकली के सपने आपके जीवन की बुनियादी जरूरतों से सम्बंधित हो सकती है। यह आपकी आंतरिक चिंताओं और परेशानियों को भी दर्शाती है। छिपकली का सपना आपके अतीत के बारे में अधिक न सोचने और जीवन में आगे बढ़ने के बारे में भी बताता है।
सपने में छिपकली देखना इस बात का संकेत देता है कि आप अपने जीवन में किसी व्यक्ति से बहुत लंबे समय तक नहीं मिले हैं। इसका यह मतलब निकलता है कि आपको किसी ऐसे व्यक्ति की खबर मिल सकती है जिसके बारे में आप लगभग भूल गए हैं। लेकिन यह किसी ऐसे व्यक्ति की भी खबर हो सकती है जिसे आप मिलना पसंद नहीं करते हैं। इसलिए आपको इस वक्त तो बेहद सावधान रहने की जरूरत है। ऐसे लोगों की नफरत से बचने और पुरानी चोटों को फिर से ताजा ना करते हुए आपको बहुत सावधानी बरतनी चाहिए।
सपने में दीवार पर छिपकली देखना (Seeing Lizard on Wall in Dream in Hindi) :
अगर आपने अपने सपने में दीवार पर छिपकली को देखा है तो यह आपको अपने जीवन में चल रही परेशानियों की तरफ़ ध्यान लगाकर सोचने का संकेत देता है। आप उन परेशानियों की जड़ को ढूंढ कर उस तरफ सही कदम बढ़ाने की चेष्टा करें ताकि आप अपनी ऊर्जा को सही रास्ते पर इस्तेमाल कर पाएं।
ये भी पढ़े –
- ब्रह्म देव की उत्पत्ति कैसे हुई?
- अंधभक्त किसे कहते है?
- आस माता की कथा पढ़ने से सुधरती है परिवार की आर्थिक दशा
सपने में हरी छिपकली देखना (Seeing Green Lizard in Dream in Hindi) :
अगर आपने अपने सपने में हरी छिपकली देखी है तो इसका मतलब यह होता है कि आपको अपने वित्तीय मामलों में नुकसान होने की संभावना है। अगर आप पहले अपने समाज़् के लिए या लोगों की मदद करने के लिए बहुत कुछ करते थे लेकिन कुछ समय से वह छूट गया है तो यह सपना इस बात का संकेत है कि आपको फिर से अपने उन प्रयासों को शुरू कर देना चाहिए। इससे आपको आत्मिक शांति तो मिलेगी ही साथ ही साथ लोगों से जुड़ कर उमकी समस्याएं सुन कर उनसे जुड़ने का दूसरा मौका भी मिलेगा।
सपने में काली छिपकली देखना (Seeing Black Lizard in Dream in Hindi) :
अगर आपने सपने में काली छिपकली देखी है तो इसका यह मतलब निकलता है कि आप अपने किसी विचार पर काम कर रहे है लेकिन उस रास्ते पर चलते हुए आपको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चीजें वैसे नहीं हो रही है जिस तरीके से आप उन्हें होते हुए देखना चाहते हैं और इसलिए आपको अपनी उर्जा को सही समय पर इस्तेमाल करना है और हमेशा सफल होने का प्रयास करते रहना है। जिससे आपके सोचे हुए काम सही तरीके से हो जाएं।
सपने में बड़ी छिपकली देखना (Seeing Big Lizard in Dream in Hindi) :
अगर आप सपने में एक बहुत बड़ी छिपकली को देखते हैं तो इसका यह मतलब निकाला जाता है कि आपके जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति है जो आपसे ज्यादा मजबूत होना चाहता है। ऐसे लोग अपना काम निकालने के लिए आपको अपने रास्ते से हटाने की कोशिश में भी लगे रहते हैं। इसलिए आपको ऐसे लोगों की पहचान करने की आवश्यकता है जो आपके सामने कुछ और होते हैं और पीठ पीछे कुछ और।
सपने में कई छिपकलियों का देखना (Seeing Many Lizards in the Dream in Hindi) :
अगर आप सपने में ढेर सारी छिपकलियों को अपने आसपास देखते हैं तो ऐसे सपने हमेशा सकारात्मक नहीं होते। ढेर सारी छिपकलियों का सपना देखने का यह मतलब निकाला जाता है कि आप लोगों का नेतृत्व सिर्फ अपनी समस्याओं से बचने के लिए करते हैं। इसलिए दूसरों की मदद करना सीखे और अपने लिए हुए फैसले पर निष्पक्ष रहना सीखे। अपने काम और वाणी में सच्चाई और ईमानदारी रख कर आप लोगों का भरोसा जीत सकते हैं।
सपने में छिपकलियों द्वारा हमला करना (Getting Attacked by Lizards in the Dream in Hindi) :
अगर आप सपने में खुद के ऊपर छिपकलियों द्वारा हमला किया जाना देखते हैं तो यह कुछ भयानक होने की आशंका दिखाता है। ऐसे सपने आते हैं तो इनका यह मतलब निकाला जाता है कि आने वाले समय में आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। सपने में छिपकली देखना अपने आपके परिवार, कार्यस्थल या स्वास्थ्य से जुड़ी किसी परेशानी का सामना करने वाले हैं इसलिए आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है।
सपने में मरी हुई छिपकली देखना (Seeing Death Lizards in Hindi) :
अगर आप अपने सपने में मरी हुई छिपकली देखते हैं तो सपने में छिपकली देखना इस सपने का मतलब एक चेतावनी के रूप में लिया जाता है। आप अपने जीवन में जिन परेशानियों को अब तक नजरअंदाज करते आये हैं उनकी तरफ ध्यान देने के लिए मरी हुई छिपकली के इस सपने को एक अंतिम संकेत के रूप में समझा जाता है। अपने काम को लेकर बरती गई यह लापरवाही आपको एक बड़ी मुसीबत में डाल सकती है। इसलिए अपनी दिनचर्या में थोड़ा बदलाव लाएं और खुद से कहें “आई कैन डू इट”!!
हमें उम्मीद है आपको सपने में छिपकली देखना का मतलब पता लग गया है। तो सपने में छिपकली देखना जैसी और पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर आते रहिये।
Leave a Reply