सपने में शिवलिंग देखना – भगवान शिव को महादेव, रूद्र, महाकाल, भोलेनाथ आदि नामों से जाना जाता है। हमें से कई लोग भगवान शिव के भक्त भी होंगे। कई लोगों के साथ अक्सर भगवान शिव को अपने सपने में देखते हैं लेकिन लोग उस सपने का मतलब नहीं समझ पाते हैं। आपकी इसी मुश्किल को हल करने के लिए आज की इस पोस्ट में हम भगवान शिव को सपने में देखना, सपने में शिवलिंग देखना के बारे में चर्चा करेंगे
सपने में शिवलिंग देखना (Sapne me Shivling Dekhana in Hindi) :
जो लोग महादेव के भक्त होते हैं उन्हें अपने जीवन में कभी ना कभी सपने में शिवलिंग के दर्शन जरूर होते हैं। सपने में शिवलिंग देखना यह एक ऐसा संकेत है जो बताता है कि आपके जीवन से नकारात्मकता जाने वाली है आपकी उन्नति और प्रगति करने का समय आ गया है।
अगर आप शिव भक्त हैं और आपने सपने में शिवलिंग देखना, देखा है तो इसका मतलब यह है कि आपकी पूजा से भगवान प्रसन्न है और आपको अपनी भक्ति को बढ़ाना चाहिए, लेकिन ऐसे लोग अगर सपने में शिवलिंग देखना, देखते हैं जो शिव भक्त नहीं है तो उनके लिए भी यह संकेत होता है, कि भगवान की कृपा उनके साथ हैं और इसका धन्यवाद करने के लिए उन्हें शिव की पूजा करनी चाहिए।
अगर कोई बीमार व्यक्ति ससपने में शिवलिंग देखना, देखता है तो इसका मतलब यह है कि उसकी बीमारी बहुत जल्द ठीक होने वाली है।
भगवान शिव को सपने में देखना (Bhagwan Shiv ko Sapne me Dekhana in Hindi) :
भगवान शिव को सपने में देखना बहुत ही ज़्यादा शुभ माना गया है। साक्षात भगवान शिव को सपने में देखने मात्र से ही आपके कष्टों, दुखों, परेशानियों का अंत हो जाता है। भगवान शिव को सपने में देखना जीवन में आध्यात्मिक और मानसिक शांति को भी बढ़ावा देने वाला माना जाता है। यह इस बात की ओर भी संकेत करता है कि भगवान शिव आपकी भक्ति से प्रसन्न हैं।
ये भी पढ़े –
सपने में शिव पार्वती दोनों को साथ में देखना (Sapne me Shiv Parvati Dekhana in Hindi) :
सपने में शिव और पार्वती दोनों को साथ में देखना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है शिव पार्वती को एक साथ देखने का यह मतलब होता है कि आपको अपने जीवन में उन्नति के नए अवसर बहुत ही जल्दी मिलने वाले हैं कुंवारी लड़कियां अगर शिव पार्वती को सपने में एक साथ देखती है तो यह उनके विवाह का संकेत माना जाता है।
सपने में खंडित शिवलिंग देखना (Sapne me Khandit Shivling Dekhana in Hindi) :
सपने में शिवलिंग देखना, टूटे हुए शिवलिंग को देखना अशुभ संकेत माना जाता है। इस सपने का यह मतलब होता है कि आने वाले समय में आपके जीवन में कोई बहुत बड़ी परेशानी आ सकती है, आपके बने बनाए काम अटक सकते हैं या आपको आर्थिक हानि भी हो सकती है तो ऐसे में आपको चाहिए कि भगवान शिव की बहुत श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना करें प्रार्थना करें, हो सके तो शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग के ऊपर बिल्वपत्र और पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें।
सपने में काला शिवलिंग देखना (Sapne me Kala Shivling Dekhana in Hindi) :
सपने में काला शिवलिंग देखने का मतलब यह होता है कि आने वाले समय में आपको कोई ऐसी जिम्मेदारी मिलने वाली है जिसे पूरा करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है आप इसका यह मतलब भी निकाल सकते हैं कि भगवान आपको व जिम्मेदारी सौंपकर आपकी परीक्षा लेना चाहते हैं अगर आप उस्ताद को बहुत ही निष्ठा और ईमानदारी से पूरा करते हैं तो आपको यश प्राप्ति होगी।
सपने में शिवलिंग पर चावल चढाना (Sapne me Shivling Par Chawal Chadhana in Hindi) :
सपने में खुद को शिवलिंग पर चावल चढ़ाते हुए देखना एक अप्रतिम सपना माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव के परम भक्तों को यह सपना दिखाई देता है इस सपने का मतलब होता है कि आपके ऊपर भगवान शिव की असीम कृपा है और आपके जीवन की सभी परेशानियों का अंत होने वाला है।
सपने में शिवलिंग टूटना (Sapne me Shivling Tutna in Hindi) :
सपने में टूटा हुआ शिवलिंग देखना खंडित शिवलिंग देखना या खुद के सामने शिवलिंग को टूटते हुए एक अशुभ संकेत माना जाता है। इसका मतलब होता है कि आने वाले समय में आपके जीवन में कोई बहुत बड़ी परेशानी आने वाली है जिसकी वजह से आपको बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है।
सपने में शिवलिंग की पूजा करना (Sapne me Shivling ki Pooja Karna in Hindi) :
अगर आप सपने में खुद को शिवलिंग की पूजा करते हुए देखते हैं तो इसका यह मतलब होता है कि आने वाले समय में आपका पूरा जीवन बदलने वाला है आपके जीवन में चल रहा बुरा वक्त सारी परेशानियां सब कुछ खत्म होने वाला है।
सपने में शिवलिंग पर जल चढ़ाना (Sapne me Shivling Par Jal Chadhana in Hindi) :
सपने में खुद को शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए देखने का मतलब यह होता है कि भगवान शिव से मांगी हुई आपकी मन्नत बहुत जल्दी पूरी होने वाली है। अगर आप भगवान शिव की कोई विशेष पूजा या आराधना यह हवन करवाने के बारे में सोच रहे थे तो उससे आप बहुत जल्द ही पूरा करेंगे।
सपने में शिवलिंग पर सांप देखना (Sapne me Shivling Par Sanp Dekhana in Hindi) :
सपने में शिवलिंग पर सांप या उसके नजदीक में सांप को देखना बहुत ही शुभ शक्ति माना जाता है इस सपने का यह मतलब होता है कि सपने में सांप को देखने से धन प्राप्ति के योग सफल होते हैं सपने में शिवलिंग के ऊपर फन फैलाए बाग का सपना भी बहुत शुभ माना जाता है।
सपने में शिवलिंग को दूध चढ़ाना (Sapne me Shivling ko Dedh Chadhana in Hindi) :
सपने में खुद को शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हुए देखना एक अच्छा संकेत माना जाता है इसका यह मतलब होता है कि अगर आप किसी मानसिक परेशानी से गुजर रहे हैं आपके जीवन में बहुत ज्यादा तनाव का समय चल रहा है तो भगवान से उसे अपने कृपा से आपके जीवन से दूर कर देंगे सपने में खुद को शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए देखना आर्थिक लाभ का भी संकेत माना जाता है इसके अनुसार आपको आने वाले समय में पैसों के मामले में एक अच्छा संदेश मिलने वाला है।
सपने में शिवलिंग को पानी में देखना (Sapne me Shivling ko Pani me Dekhana in Hindi) :
सपने में खुद को शिवलिंग को पानी में देखना है शिवलिंग के पास से बहते हुए पानी को देखना शुभ संकेत माना गया है इस सपने का मतलब निकाला जाता है कि बहता हुआ पानी सुख और समृद्धि का सूचक होता है आपके रुके रुके हुए काम यह पूरे होने का भी संकेत या सपना आपको देता है।
सपने में शिवलिंग का दर्शन करना (Sapne me Shivling Ka Darshan Karna in Hindi) :
सपने में शिवलिंग देखना, के दर्शन करना या शिवलिंग की परिक्रमा करना अच्छा संकेत माना गया है। यह सपना आपकी आध्यात्मिकता और आपकी भक्ति को आने वाले समय में और निकालने वाला माना जाता है सपने में शिवलिंग के दर्शन करना रुके हुए कामों के पूरा होने का भी संकेत देता है।
सपने में सफेद शिवलिंग देखना (Sapne me Safed Shivling Dekhana in Hindi) :
अगर आप सपने सपने में खुद को सफेद शिवलिंग पर दूध और चावल चढ़ाते हुए देखते हैं तो यह अति शुभ संकेत माना जाता है यह सपना आपके जीवन में मान सम्मान में वृद्धि शांति उन्नति पारिवारिक सुख और परेशानियों का खात्मा करने वाला होता है। सपने में सफेद शिवलिंग का देखना यह भी दर्शाता है कि भगवान शिव की आपके ऊपर असीम कृपा हो गई है।
सपने में सपने में शिवलिंग के साथ त्रिशूल देखना (Sapne me Shivling ke Sath Trishul Dekhana in Hindi) :
अगर आप सपने में शिवलिंग देखना के साथ त्रिशूल देखते हैं तो इसे अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। सपने में शिवलिंग के साथ त्रिशूल देखने का मतलब यह होता है कि आप अपने जीवन में कोई ऐसा काम कर रहे हैं जो गलत है।
आपको ऐसा कोई भी काम तुरन्त रोक देना चाहिए जिससे आपको भविष्य में बहुत भारी नुकसान होने वाला हो। इस सपने को एक चेतावनी के रूप में देखा जाता है जिसका मतलब होता है कि आप ऐसे किसी काम को करने वाले हैं जिससे आपके जीवन की परेशानियां बढ़ेंगी और आप मुसीबतों से घिर जाएंगे।
Leave a Reply