सपने में पुलिस देखना – पुलिस को अनुशासन और शक्ति का पर्याय माना जाता है पुलिस हमारी मदद करने के लिए होती है। जब भी हम किसी मुसीबत में होते हैं हम पुलिस के पास जाकर उनकी मदद मांगते हैं। पुलिस प्रशासन समाज में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी सजगता से काम करती है, लेकिन कुछ लोग अगर सपने में पुलिस को देखते हैं, तो वह सोचते हैं कि मैंने पुलिस को सपने में क्यों देखा?
सपने में पुलिस देखना अच्छा संकेत है या बुरा संकेत है? सपने में पुलिस देखना भविष्य में होने वाली कौन सी घटना की तरफ यह इंगित करता है? इन सभी का आज इस पोस्ट में हम चर्चा करने वाले हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
सपने में पुलिस देखना (Sapne me Police Dekhana in Hindi) :
सपने में पुलिस देखना -ऐसे लोग जो असामाजिक तत्व का साथ देते हैं या उन्हें बढ़ावा देने का काम करते हैं। कानून द्वारा गलत और अवैध बताए गए कामो में लिप्त रहते हैं ऐसे लोग अपने जीवन में पुलिस से डरते हैं, तो ऐसे लोग सपने में पुलिस देखना, देखते हैं तो वे इसे मुसीबत और डर का संकेत समझते हैं।
अगर आप समाज के एक प्रतिष्ठित नागरिक हैं या जिम्मेदार नागरिक हैं और आप किसी भी तरह के अवैध कामों में लिप्त नहीं है। आपका आचार विचार सही है। लेकिन फिर भी आप सपने में पुलिस देखना, देखते हैं। यहां पर सपने में पुलिस देखना का मतलब है कि आप सिर्फ आपने सिर्फ पुलिस को देखा है ना आपने कुछ किया है ना पुलिस ने कुछ किया है।
आपने बस पुलिस को खड़ा देखा है तो इसका मतलब यह है कि आपको आभास होता है कि आने वाले समय में कोई चीज अच्छी होने वाली है या बुरी इसे आप अपना सिक्स सेंस भी कह सकते हैं। सपने में पुलिस देखना आपको पहले से मालूम पड़ जाता है कि आपके किसी काम को करने की वजह से उसका निकट भविष्य में क्या परिणाम होने वाला है?
ये भी पढ़े –
- एकलव्य की मृत्यु कैसे हुई? भगवान कृष्ण ने एकलव्य को क्यों मारा?
- हनुमान जी का जन्म कैसे हुआ था?
- जानिए शनिदेव के जन्म की कथा, कैसे हुई शनिदेव की दृष्टि टेढ़ी?
सपने में पुलिस का गिरफ्तार करना (Arresting the Police in the Dream in Hindi) :
अगर आप अपने सपने में पुलिस का गिरफ्तार करना, देखते हैं तो यह इस बात का संकेत है कि आप अपनी जिंदगी में वर्तमान समय में किसी ऐसी समस्या की वजह से परेशान है। जिसका हल आपको नहीं मिल रहा है कहने का मतलब है कि जो समस्या आपको अभी बहुत परेशान कर रही है उसे हल करने के लिए आपको धीरज और शांति से फैसले लेने हैं।
यह तकलीफ या मुसीबत या परेशानी बहुत थोड़े समय के लिए आपके जीवन में आई है। लेकिन इसने आपको परेशान कर दिया है तो इस बात का हल यह है कि आप शांति से चिंतन करें और उस परेशानी को हल करने के बारे में सोचें।
ये भी पढ़े –
- इस वजह से भगवान विष्णु ने लिया था मत्स्य अवतार
- जानिए धरती पे क्यों लेना पड़ा था भगवान विष्णु को राम अवतार
सपने में पुलिस से बचकर भागना (Running Away From the Police in Dreams in Hindi) :
अगर आप अपने सपने में यह देखते हैं कि आप पुलिस से बचकर भाग रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अपने जीवन में किसी काम को करने से डर रहे हैं और उसे करने के बाद उसके परिणाम क्या निकलेंगे उसकी वजह से आप ही बताएं नहीं कर पा रहे हैं कि आपको सच में ही वह काम करना चाहिए या नहीं।
अगर आप सपने में यह देखते हैं कि पुलिस ने आप को पकड़ लिया है तो यह इस बात की ओर संकेत करता है कि आप अपने परिवार की प्रतिष्ठा और मान सम्मान को लेकर बहुत चिंतित है और आपको ऐसा कदम नहीं उठाना चाहते हैं। जिसकी वजह से आपके परिवार के सम्मान में कोई कमी आए।
खुद को पुलिस से बचकर भागते हुए देखने या सपने में पुलिस देखना का मतलब यह है कि आपके कुछ काम जो काफी समय से अटकी हुए थे या जो पूरे नहीं हो रहे थे और आपको अपने काम के लिए जो पुरस्कार या सराहना नहीं मिल रही थी वह मिलने वाली है यह इस बात का संकेत भी है कि आपको बहुत जल्द ही धन की प्राप्ति भी होने वाली है।
ये भी पढ़े –
- कब, कैसे और कहां प्रकट हुए भगवान शिव, पढ़ें पौराणिक कथा
- राधा की मृत्यु कैसे हुई थी? – जानिए, असली सच्चाई
सपने में पुलिस से दोस्ती करना (Befriending the Police in the Dream in Hindi)
आप अपने सपने में खुद को पुलिस से हाथ मिलाते हुए गले लगते हुए या दोस्ती करते हुए देखते हैं तो यह इस बात का संकेत है कि आपके जीवन में जो परेशानियां चल रही थी। वह खत्म होने को है आपका दुर्भाग्य सौभाग्य में बदलने जा रहा है और आपको कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है।
सपने में महिला पुलिस देखना (Seeing Female Police in Dreams in Hindi) :
अगर आप सपने में महिला पुलिस को देखते हैं तो यह इस बात की ओर संकेत करता है कि आपका अपने जीवनसाथी अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा होने वाला है ऐसे मैं आपको चाहिए कि आप अपनी वाणी पर संयम रखें और आने वाले कुछ दिनों के लिए बहुत ही शांत और धैर्यवान बने रहे आप अपनी बोली से बने बनाए संबंध बिगाड़ना नहीं चाहेंगे।
सपने में पुलिस का घर आना (Police Coming Home in Dreams in Hindi) :
अगर आप सपने में यह देखते हैं कि पुलिस आपको अपने घर से पकड़ कर ले गई है तो इससे पता चलता है कि अगर आपको ऐसा काम कर रहे हैं जो उचित नहीं है तो आप उसे उस काम को तुरंत बंद कर दें अगर आप ऐसा नहीं कर रहे हैं तो आपको मानसिक शारीरिक या आर्थिक संकट या हानि का सामना करना पड़ सकता है।
अगर आप सपने में यह देखते हैं कि पुलिस आपके घर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश कर रही है तो इसका मतलब यह होता है कि आप ही आपके परिवार में कोई ऐसा व्यक्ति जिसे किसी लंबे समय से किसी बीमारी ने परेशान कर रखा था तो उन्हें उनकी उस बीमारियां कष्ट से मुक्ति मिलने वाली है और उनका स्वास्थ्य अच्छा होने वाला है।
सपने में खुद को पुलिस के रूप में देखना (Seeing Yourself as a Policeman in a Dream in Hindi) :
अगर आप सपने में खुद को ही एक पुलिस वाले के रूप में देखते हैं तो सपने में पुलिस देखना का मतलब यह है कि आने वाले समय में आपके व्यक्तित्व का एक नया पक्ष लोगों के सामने आएगा जो आपको समाज परिवार और लोगों के बीच में एक नया मान सम्मान आदर और सत्कार दिलाएगा।
सपने में पुलिस का चालान काटना (Cutting Police Challan in Dream in Hindi) :
अगर आप सपने में यह देखते हैं कि सड़क पर ट्रैफिक पुलिस ने आपका चालान काट लिया है तो यह इस बात का संकेत करता है कि आपको आने वाले दिनों में अपना वाहन सावधानी से चलाना चाहिए खुद पर संयम रखें और अपनी बोली को शांत रखें।
सपने में पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखवाते हुए देखना (Seeing Writing a Report in the Police Station in the Dream in Hindi) :
सपने में पुलिस देखना या सपने में पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखवाते हुए देखना और पुलिस का इसमें सहयोग नहीं करना इस बात का संकेत है कि आपके जीवन में कुछ लोग ऐसे हैं जो आपको अपने रास्ते से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं आपको ऐसे लोगों की पहचान करके उनसे दूर रहने की जरूरत है इसका यह मतलब भी होता है कि आप अपना खुद का पक्ष नहीं ले रहे हैं और कुछ दूसरे लोग आपकी मदद से अपना मतलब निकालने की फिराक में है।
सपने में खुद को जेल की सलाखों के पीछे देखना (Seeing Yourself Behind Bars in a Dream in Hindi) :
सपने में अगर आप खुद को जेल की सलाखों के पीछे देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके जीवन में आप किसी चीज को लेकर बहुत परेशान है जिसे आप दूसरों से बताने में हिचकी चाह रहे हैं आप अपने मन की भावनाएं जाहिर करने में डर रहे हैं ऐसे मैं आपको चाहिए कि आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से इस बारे में बात करें और उसका हल निकालने की कोशिश करें।
सपने में पुलिस देखना या सपने में पुलिस स्टेशन देखने का मतलब यह होता है कि आपके अटके हुए काम को पूरा होने के लिए बहुत जल्द ही रह मिलने वाली है और आपका भाग्योदय बहुत जल्दी होने वाला है।
अगर आप सपने में सपने में पुलिस देखना, देखते हैं कि पुलिस आपकी मदद कर रही है तो इसका मतलब यह है कि आपके आने वाले समय में कोई शुभ समाचार आपको मिलने वाला है।
After looking into a handful of the blog posts on your blog, I really appreciate your way of blogging.
I book marked it to my bookmark website list and will be checking back soon.
Please visit my website as well and tell me what you think.