अगर आपने भी सपने में केला देखा है और आपके मन में भी ये सवाल पैदा हुआ है कि सपने में केला देखना हमारे भविष्य को किस प्रकार प्रभावित करेगा? सपने में केला देखना शुभ संकेत है या अशुभ संकेत? सपने में केला देखने से आपके जीवन पर क्या असर होगा? यह सपना आपके आने वाले समय को किस तरह प्रभावित करेगा? सपने में केला देखने का मतलब क्या होता है? अगर आप भी जानना चाहते हैं इन सवालों के जवाब तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
सपने में केला देखना (Sapne me Kela Dekhana in Hindi) :
सपने में केला देखना का मतलब यह होता है कि आपको निकट भविष्य में तरक्की करने के कुछ ऐसे मौके मिलेंगे। जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत होगी। आपके घर में प्रसन्नता आएगी और आपके ऊपर आश्रित रहने वाले लोगों के जीवन में शांति का माहौल आएगा। सपने में केला देखना यह भी बताता है कि वर्तमान समय में आपके जीवन में जो परिस्थितियां चल रही है।
उनको सही करने और सुधारने के लिए आपको थोड़े से धैर्य रखने की जरूरत है। सपने में केला देखना आपको अंदेशा दे रहा कि अगर आप जल्दबाजी में कोई फैसला लेंगे तो हो सकता है वह आपके लिए इतना फलदायक साबित ना हो।
ये भी पढ़े –
- एकलव्य की मृत्यु कैसे हुई? भगवान कृष्ण ने एकलव्य को क्यों मारा?
- हनुमान जी का जन्म कैसे हुआ था?
- जानिए शनिदेव के जन्म की कथा, कैसे हुई शनिदेव की दृष्टि टेढ़ी?
सपने में केले का पेड़ देखना (Sapne me Kele ka Ped Dekhana in Hindi) :
अगर आप अपने सपने में केले का ऐसा पेड़ देखते हैं, जिसमें केले और फूल दोनों लगे हुए हो तो इस सपने का मतलब यह होता है कि आपका अपने जीवनसाथी खास मित्र प्रेमी या प्रेमिका से किसी बात पर अनबन होने का संकेत है। इस सपने का मतलब यह भी होता है कि आप की बनी बनाई बात बिगड़ सकती है। इसलिए आने वाले कुछ दिनों में आप अपनी बोली पर संयम रखें और बहुत धैर्य से लोगों के सवालों का जवाब दें।
सपने में केले का पेड़ देखना इस बात का भी सूचक होता है कि आपके घर में कोई ऐसी घटना होने वाली है जिसकी वजह से आपके परिवार के लोगों को अत्यधिक खुशियां प्रसन्नता होने वाली है।
सपने में केला खाते हुए देखना (Sapne me Kele Khate hue Dekhana in Hindi) :
अगर आप खुद को सपने में केला खाते हुए देखते हैं तो इसका यह मतलब होता है कि आपको आने वाले दिनों में अपनी मनचाही वस्तु मिलने वाली है। यह शुभ संकेत का प्रतीक है सपने में केला देखना इस बात का भी प्रतीक है कि आपको आशीर्वाद स्वरुप कुछ बहुत ही अच्छा समाचार मिलने वाला है।
सपने में खुद को या परिवार के किसी सदस्य को केला खाते हुए देखना है, इस बात का भी संकेत है आपके आपके परिवार के किसी सदस्य को अगर बहुत समय से कोई बीमारी या शारीरिक कष्ट था तो वह आने वाले दिनों में कम होने वाला है। वह व्यक्ति जो काफी समय से बीमार चल रहा है उसकी भी ठीक होने का संकेत होता है सपने में केला खाते हुए देखना या सपने में केला देखना।
ये भी पढ़े –
- कब, कैसे और कहां प्रकट हुए भगवान शिव, पढ़ें पौराणिक कथा
- राधा की मृत्यु कैसे हुई थी? – जानिए, असली सच्चाई
सपने में केला खरीदना (Sapne me Kela Kharidna in Hindi) :
आप अपने सपने में खुद को अगर किला खरीदते हुए देखते हैं तो यह इस बात का संकेत है कि आप की वजह से आपके परिवार वालों को प्रसन्न होने का मौका मिलने वाला है। यह सपना इस बात का संकेत है कि आप अपने परिवार के किसी सदस्य की बहुत पुराने इच्छा पूरी करने वाले हैं। जिसकी वजह से आपके परिवार में खुशियां आएंगी।
सपने में केला बेचते हुए देखना (Sapne me Kela bechate huye dekhana in Hindi) :
यदि आप अपने सपने में खुद को अकेला भेजते हुए देखते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं माना जाता है कि आपके और आपके परिवार के किसी सदस्य के बीच में किसी बात को लेकर अनबन या कहासुनी हो सकती है तो इस बात का खास ख्याल रखते हुए आप कुछ दिनों तक अपनी बोली को संयम दे और घर में शांति का वातावरण बनाए रखें।
सपने में केले का व्यापार करना (Sapne me kele ka vyapar karte hue dekhana in Hindi) :
सपने में खुद को केले का व्यापार करते हुए देखना इस बात का सूचक है कि आप अपनी नौकरी से या वर्तमान काम से खुश नहीं है। कहीं ना कहीं आपके मन में खुद का व्यापार करने की इच्छा है।
बिजनेस खोलने की इच्छा रह-रहकर जाग जाती है तो अगर आप सपने में केले का व्यापार करते हुए खुद को देखते हैं तो यह इस बात क्या संकेत है कि यह समय अपना खुद का व्यापार शुरू करने का अच्छा समय है और आपको इससे लाभ होगा और अगर आप पहले से कोई व्यापार कर रहे हैं या आपका खुद का कोई व्यापार है तो सपने में केला देखना आपको बताता है कि आपके व्यापार में आपको बहुत बड़ा लाभ होने वाला है।
सपने में केले का छिलका देखना (Sapne me Kele ka Chhilka dekhana in Hindi) :
सपने में अगर आप खुद को केले का छिलका फेंकते हुए देखा है तो यह अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। इस सपने का यह मतलब होता है कि आपके रिश्तेदार या मित्रों में से कुछ लोग आपका फायदा उठा रहे हैं। यह सब ना यह भी दिखाता है कि आपके मित्रों में से कोई ऐसा है जो आपको अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहा है और आप खुद की आवाज समझ में नहीं आ रही है तो निकट भविष्य में आपको उसे एक मित्र की वजह से बहुत बड़ी हानि होने का अंदेशा है।
सपने में केला देखना या सपने में केले का छिलका देखने का एक और मतलब यह होता है कि समय आने पर आपके दोस्त मौके का फायदा उठाकर खुद तो आगे बढ़ जाएंगे, लेकिन आपको कभी सफल नहीं होने देंगे तो आपको चाहिए कि ऐसे मित्रों से दूर ही रहे।
सपने में सड़ा हुआ केला देखना (Sapne me Sada Huaa Kela Dekhana in Hindi) :
सपने में अगर आप एक सड़ा हुआ केला देखते हैं तो इसका मतलब यह होता है कि आपकी और आपके दोस्तों के बीच में बहुत बड़ी तकरार होने वाली है। जिसकी वजह से आपके दोस्त आप से दूर जा सकते हैं। सपने में केला देखना का एक और मतलब यह होता है कि आने वाले दिनों में आप कुछ ऐसा काम करेंगे जिसमें आपके दोस्तों की वजह से आपको कोई बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है तो थोड़े दिनों के लिए अपने ऐसे दोस्तों से दूर रहे जो सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए आपसे दोस्ती बनाए हुए हैं।
सपने में केला खरीदना का क्या मतलब होता है?
हमारे हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार अगर आप खुद को या अपने परिवार के किसी सदस्य को केला खरीदते हुए देखते है, सपने में केला देखना वो इस बात को दर्शाता है कि अगर आपके परिवार के किसी भी सदस्य को अगर बहुत लम्बे समय से कोई भी बीमारी या शारीरिक कष्ट है तो वह आने वाले कुछ ही दिनों में कम होने वाला है।
सपने में केला का पौधा देखना क्या दर्शाता है?
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में केला का पौधा देखना आपके लिए और आपके परिवारजनो के भविष्य के लिए बहुत ही शुभ ओर फायदेमंद संकेत माना जाता है। सपने में केला देखना दर्शाता है कि भविष्य में अगर कोई व्यापार करते है तो आपको लाभ होने की संभावना है।
Leave a Reply