RAC Full Form in Hindi | आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि आरएसी (RAC) का फुल फॉर्म क्या होता है। हम सब अपने जीवन में हज़ारों बार रेल से यात्रा करते हैं। रेल से यात्रा करना सुविधाजनक इसलिए भी होता है क्योंकि यह सामान्य बस या हवाई जहाज की टिकट से कई गुना कम दामों में हमें टिकट उपलब्ध करवाता है जिससे हमारा यात्रा पर होने वाला खर्च काफी हद तक कम हो जाता है।
हर छोटे-बड़े शहरों में रेलवे स्टेशन के बन जाने से यात्रियों को अब रेल से यात्रा करने में बहुत ज्यादा सुविधा होती है। इसी के साथ ही हमें रेलवे के द्वारा जारी किए गए कई अलग अलग तरह के नियमों की जानकारी भी हो जाती है।
अक्सर हमने रेल के सफर के दौरान रिजर्वेशन की सुविधा का लाभ उठाया होगा। लेकिन कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि कुछ कारणों की वजह से उन्हें अपने ही रिजर्वेशन टिकट कैंसिल करवाने पड़ते हैं। तो क्या आपने कभी सोचा है कि जो टिकट लोग कैंसिल करवा देते हैं उनका क्या होता है? इस पोस्ट में आज हम आपके साथ रिजर्वेशन के कैंसिल टिकट को भारतीय रेलवे किस तरीके से दोबारा इस्तेमाल करती है इसकी जानकारी हासिल करेंगे।
RAC Full Form in Hindi | आरएसी का फुल फॉर्म क्या है?
RAC Full Form in Hindi | आरएसी का फुल फॉर्म होता है रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (Reservation Against Cancellation) या रद्द करवाने पर आरक्षण कहा जाता है। यह एक खास तरह का यात्री टिकट होता है जो भारतीय रेलवे द्वारा ऐसे यात्रियों के लिए जारी किया जाता है जिन्होनें रिजर्वेशन तो करवाया लेकिन वो टिकट कन्फर्म नहीं हो पाई।
आरएसी क्या है? | What is RAC in Hindi
तो अब हमने जान लिया है कि (RAC Full Form in Hindi) आरएसी का फुल फॉर्म क्या होता है। जैसा कि हमने पोस्ट के शुरुआत में बताया कि वह लोग जो अपने रेलवे यात्रा के लिए पहले से रिजर्वेशन करवा कर रखते हैं लेकिन किन्ही कारणों की वजह से वह अपने रिजर्वेशन की टिकट का इस्तेमाल करके यात्रा करने से वंचित र क्या है?ह जाते हैं, तो उन्होंने जो सीट अपने लिए रिजर्व करवा कर रखी थी उस हर एक सीट पर ऐसे दो यात्रियों को सफर करने की सुविधा और अनुमति दी जाती है जिनका या तो रिजर्वेशन नहीं हो पाया था या उनका नाम वेटिंग लिस्ट में आ रहा था।
इस तरह हम कह सकते हैं कि आरएसी वह टिकट है जिसमें दो यात्रियों को एक ही सीट नंबर आवंटित किया जाता है और उन दो यात्रियों को एक ही सीट का इस्तेमाल अपने पूरे सफर के दौरान करना होता है।
कैसे पता करें हमें आरएसी टिकट मिली है? | How to know we have got RAC Ticket?
जब आप सफर के लिए रेलवे स्टेशन जाकर या ऑनलाइन टिकट बुक करवाते हैं तो आप के टिकट पर वेटिंग लिस्ट जिसे आमतौर पर W.L. की तरह दर्शाया जाता है या कंफर्म या आरएसी लिखा हुआ होता है। टिकट बुक कराते वक्त अगर आपके टिकट पर आरएसी लिखा हुआ है इसका मतलब यह है कि यदि कोई व्यक्ति अपना रिजर्वेशन कैंसिल करवाता है जो कि आपके साथ उसी ट्रेन में सफर करने वाला था तो आपको किसी ऐसे व्यक्ति के साथ एक सीट शेयर करनी पड़ेगी जिसे आप की तरह ही आरएसी मिली थी।
अब यह कैसे पता करे कि आपको आरएसी सेक्शन में टिकट मिली है?
यह पता करने की आपके पास दो तरीके हैं –
पहला, अगर आपने टिकट काउंटर से अपना टिकट बुक करवाया था तो आपकी ट्रेन चलने की 1 घंटे पहले ट्रेन पर लगा गए चार्ट के माध्यम से आप यह पता कर सकते हैं कि आपको किसके साथ अपनी आरएसी की टिकट के माध्यम से एक सीट शेयर करने का मौका दिया गया है।
दूसरा, अगर आपने अपना टिकट बुकिंग ऑनलाइन करवाया था तो आपको ईमेल या एसएमएस के माध्यम से ट्रेन चलने के एक घंटे पहले इससे संबंधित जानकारी दे दी जाती है। तो इस तरह आप अपना आरएसी टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कंफर्म कर सकते हैं।
आरएसी से जुड़े हुए कुछ नियम | Some rules related to RAC in Hindi
अब हम जानते हैं कि आईआरसीटीसी के आरएसी टिकट से जुड़े कौन-कौन से नियमों की जानकारी आपको होनी चाहिए और आप उनका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं
- आईआरसीटीसी के द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार आपको आरएसी के तहत सीट तभी दी जाएगी जब यात्रा से पहले कोई यात्री या तो अपना रिजर्वेशन कैंसिल करवाता है या उस रिजर्व टिकट के माध्यम से अपना सफर नहीं कर पाता है।
- आईआरसीटीसी के आरएसी टिकट के अंतर्गत यह भी कहा जाता है कि अगर आपको अपने आरएसी टिकट के तहत कोई सीट मिल भी जाती है लेकिन आप अपनी यात्रा कर पाने में असफल रहते हैं तो उस ट्रेन के चलने के आधे घंटे से पहले तक अगर आप अपना रिजर्वेशन कैंसिल करवाते हैं तो ही आपको अपना रिफंड मिल सकता है अन्यथा नहीं। कहने का मतलब यह है कि उस ट्रेन के चलने के बाद अगर आप अपना टिकट कैंसिल कर आते हैं तो आपको उस टिकट का कोई भी रिफंड नहीं मिलेगा।
- आईआरसीटीसी का आरएसी टिकट को लेकर एक नियम यह भी है कि अगर एक ही परिवार के बहुत सारे लोगों को या एक ही समुदाय के बहुत सारे लोगों का ऑनलाइन टिकट बना हुआ है और उनमें से कुछ लोगों की टिकट कंफर्म है लेकिन कुछ को आरएसी मिली है तो ऐसे में रिजर्वेशन कैंसिल करवाने पर आपको भरी हुई राशि का पूरा रिफंड तक मिल जाता है। और यह नियम सेफ्टी टिकट पर लागू होता है तो अगर आप अपना पूरा रिफंड चाहते हैं तो यह काम आप को ट्रेन के चलने की आधे घंटे से पहले पहले करना होगा और रिफंड को पाने के लिए आपको ऑनलाइन डीडीआर भी भरना होगा।
- आरएसी टिकट को लेकर आईआरसीटीसी का एक और नियम यह भी बना हुआ है कि यदि आपने रेलवे स्टेशन की टिकट खिड़की से टिकट बनवाया था लेकिन किसी कारणवश आपको ऐन मौके पर अपना टिकट कैंसिल करवाना पड़ रहा है लेकिन ट्रेन चलने के एक घंटे पहले अगर चार्ट बन चुका है और उसमें आपको आरएसी के अंतर्गत टिकट आवंटित की जा चुकी है तो इस मामले में आपको रिफंड हासिल करने के लिए ऑनलाइन टीडीआर भरना पड़ेगा।
- अब आपको यह पता है कि आरएसी टिकट के अंतर्गत एक सीट दो यात्रियों के बीच में बंट जाती है तो ऐसे में आप सोने के लिए पूरी सीट या पूरी बर्थ का इस्तेमाल करने की मांग नहीं कर सकते हैं।
- अधिकतर मामलों में लोगों को आरएसी के अंतर्गत सीट मिल जाती है लेकिन कई बार ऐसा नहीं भी होता है तो उस स्थिति में आपका नाम वेटिंग लिस्ट में आएगा और हो सकता है कि आपको अपनी पूरी यात्रा उस वेटिंग के टिकट के साथ ही करनी पड़े।
दोस्तों, जैसा की अब आप आरएसी का फुल फॉर्म (RAC Full Form in Hindi) के बारे में पता चल गया है, आइये अब हम जानते है।
- EPC की फुल फॉर्म क्या है? (EPC Full Form in Hindi)
- NEFT की फुल फॉर्म क्या है? (NEFT Full Form in Hindi)