इस पोस्ट में हम आपको नेफ्ट का फुल फॉर्म क्या है, नेफ्ट क्या है?, नेफ्ट कैसे काम करता है?, नेफ्ट करने में कितना समय लगता है? नेफ्ट करने के लिए कितना अतितरिक्त चार्ज देना पड़ता है? और नेफ्ट और आरटीजीएस में क्या अंतर है? के बारे में बताएंगे।
What is NEFT in Hindi | नेफ्ट क्या है?
बैंकिंग सिस्टम के आ जाने से हम सब का जीवन आसान हो गया है। बैंक से पैसा निकालने से लेकर जमा करवाने, बिजली का बिल भरने, पानी का बिल भरने, पैसा ट्रांसफर करने, पेमेंट करने, सैलरी डालने से लेकर अपने मोबाइल का रिचार्ज करवाने तक सारे काम आज बैंकिंग सिस्टम के माध्यम से हो रहे हैं। बैंकिंग सिस्टम के डिजिटलाइजेशन की वजह से हमें अब पहले की तरह कई कई घंटों तक लाइन में लगने की जरूरत नहीं होती।
अब सब कुछ सारे काम पेपरलेस हो गए हैं। और अभी हाल ही के वर्षों में किसी भी तरह की नौकरी करने वाले लोगों को उनकी पगार बैंक के माध्यम से सीधे ही मिलने लगी है। आजकल लोग कैश से ज्यादा बैंक के माध्यम से ही लेनदेन करना सही समझते हैं। सैलरी लेने के बाद जब हम अपना बैंक स्टेटमेंट चेक करवाते हैं तो अक्सर हमने देखा होगा कि हमारी पेमेंट से पहले लिखा हुआ मिलता है NEFT। तो आइए आज हम इस पोस्ट के माध्यम से NEFT क्या है यह जानेंगे।
NEFT Full Form in Hindi | नेफ्ट का फुल फॉर्म क्या है?
NEFT का फुल फॉर्म क्या है? (NEFT Full Form in Hindi?) – NEFT का मतलब होता है नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (National Electronic Fund Transfer)। इसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा 2005 में देश को समर्पित किया गया था। NEFT को बैंकिंग प्रौद्योगिकी में विकास और अनुसंधान संस्थान ( Institute For Development And Research In Banking Technology) के द्वारा डिजाइन किया गया और बनाया गया है।
बैंकिंग प्रौद्योगिकी में विकास और अनुसंधान संस्थान ही भारत देश में नेफ्ट से संबंधित सभी मामलों की देखरेख करता है और इसी की देखरेख में ही भारत में एनईएफटी या नेफ्ट को मेंटेन किया जाता है। नेफ्ट के माध्यम से आपका पैसा एक इलेक्ट्रॉनिक संदेश के माध्यम से एक बैंक से दूसरी बैंक में भेज दिया जाता है। नेफ्ट की सुविधा का इस्तेमाल बहुत ही आसान और सुरक्षित होने की वजह से यह बहुत जल्दी ही भारत में लोकप्रिय हो गया।
How Does NEFT Work in Hindi? नेफ्ट कैसे काम करता है?
भारत में नेफ्ट को लॉन्च करने का प्रमुख उद्देश्य यह था कि बैंकिंग ग्राहकों को एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर करने में किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। नेफ्ट के माध्यम से आप जितनी भी राशि चाहे उतनी राशि एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। ट्रांसफर की न्यूनतम राशि और अधिकतम राशि के लिए किसी भी तरह की कोई भी सीमा तय नहीं की गई है।
आप चाहे तो कितना भी पैसा एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर करने के लिए उस बैंक में नेफ्ट की सुविधा का होना जरूरी है तभी आप मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। भारत में अभी तक छोटी और बड़ी, प्राइवेट या निजी, पब्लिक या सरकारी सभी तरह की बैंकों को मिलाकर लगभग दो सौ सोलह बैंक्स की एक लाख अड़तालीस हज़ार और चार सौ सतत्तर बैंक शाखाओं में नेफ्ट की सुविधा उपलब्ध है।
What Are The Benefits Of NEFT in Hindi? | नेफ्ट के क्या लाभ हैं?
नेफ्ट क्या है और इसके बेनिफिट्स क्या क्या हैं इसके बारे में हम इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे। नेफ्ट के फायदे इस प्रकार हैं –
आप नेफ्ट की सुविधा देने वाले बैंक से किसी भी दूसरी बैंक में जिसमें नेफ्ट की सुविधा उपलब्ध हो, से किसी भी व्यक्ति, कंपनी या बैंक को अपना पैसा आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
नेफ्ट की सुविधा का उपयोग करते समय किसी भी तरह का कागज इस्तेमाल नहीं होता है अतः यह एक पूर्ण तरह पेपरलेस सुविधा है।
नेफ्ट पूरी तरह सुरक्षित और विश्वसनीय प्रक्रिया है क्योंकि इसका प्रबंधन सीधे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा किया जाता है।
नेफ्ट की सुविधा का लाभ आप हफ्ते के सातों दिन और पूरे साल उठा सकते हैं।
नेफ्ट की सुविधा के माध्यम से एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको कई चरणों में वेरिफिकेशन करना पड़ता है इसलिए यह पूरी तरह से से और सिक्योर और सेफ प्रक्रिया है।
नेफ्ट की सुविधा के माध्यम से आपके पैसे इलेक्ट्रॉनिक तरीके से एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर किए जाते हैं। इसलिए पैसों के लेनदेन के मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी कभी भी नहीं होती है।
नेफ्ट की सुविधा का उपयोग करके आप अपना बहुत सारा समय बचा सकते हैं क्योंकि आप नेट बैंकिंग के माध्यम से से भी नेफ्ट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नेट बैंकिंग के अकाउंट में लॉग इन करके जिस व्यक्ति या कंपनी को पैसे भेजने हैं उनका नाम दर्ज करके जितने पैसे ट्रांसफर करने हैं उतनी राशि लिखकर फिर अंत में वेरिफिकेशन करना होता है और इस तरीके से बहुत ही कम समय में और झटपट तरीके से आपके पैसे अपने गंतव्य तक ट्रांसफर हो जाते हैं।
नेफ्ट में आपके पैसों का भुगतान इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से किया जाता है इसलिए आप नेफ्ट की सुविधा को किसी भी एटीएम, मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग के माध्यम से भी शुरू कर सकते हैं। इससे आपका समय भी बचता है और आपको बैंक में घंटों लाइन में खड़े रहने की दिक्कत से भी राहत मिलती है।
नेफ्ट की सुविधा को ऑनलाइन इस्तेमाल करने पर इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है।
नेफ्ट के माध्यम से ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल होने पर आपके पास अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस और ईमेल आईडी पर एक मेल भी आ जाता है।
इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि आप जिस व्यक्ति के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं उस व्यक्ति को बैंक जाकर ड्राफ्ट की डिमांड करने की या चेक जमा करवाने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं होती है।

What Are The Timings of NEFT in Hindi | नेफ्ट करने में कितना समय लगता है?
हमने अब तक यह जान लिया है कि नेफ्ट क्या है? और नेफ्ट का फुल फॉर्म क्या है? | NEFT Full Form in Hindi और इसे करने में कितना समय लगता है आइये इसके बारे में जानते हैं –
भारत की अधिकतर बैंकों में नेफ्ट की सुविधा प्राप्त करने के लिए इसकी सेवाएं सुबह 8:00 बजे से शुरू हो जाती हैं। कुछ बैंक्स में इन सेवाओं का लाभ सुबह के 9:00 बजे के बाद लिया जा सकता है।
आप शाम के 6:30 बजे तक और कुछ बैंकों में शाम के 7:00 बजे तक नेफ्ट की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। लेकिन नेफ्ट की सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले यह जानने की जरूरत होगी कि आप जिस व्यक्ति या कंपनी के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं वह बैंक नेफ्ट की सुविधा प्रोवाइड करवाती है या नहीं।
NEFT And leaves in Hindi | नेफ्ट और छुट्टियाँ
तो आइए आप जानते हैं कि हम नेफ्ट की सुविधा का लाभ कब नहीं ले सकते हैं –
वैसे तो नेफ्ट की सुविधा हफ्ते के सातों दिन और पूरे साल बिना किसी रोक-टोक के इस्तेमाल की जा सकती है लेकिन रविवार और बैंक अवकाशों के साथ-साथ दूसरे और चौथे शनिवार को नेफ्ट की सुविधा अमूमन बंद रहती है। तो अब जब भी अपनी बैंक में, एटीएम से अथवा नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से नेट की सुविधा का लाभ उठाना चाहे तो उससे पहले बैंक की छुट्टियों का पता अवश्य कर लें।
How To Transfer Money Using NEFT in Hindi? | नेफ्ट से पैसे कैसे भेजें?
हमने अब तक यह जान लिया है कि नेफ्ट क्या है? और नेफ्ट का फुल फॉर्म क्या है? | NEFT Full Form in Hindi आइए अब हम उस प्रक्रिया के बारे में जानते हैं जिसको इस्तेमाल करके हम नेफ्ट की मदद से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं –
- अगर आप अपने फोन से नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके नेफ्ट की सुविधा का उपयोग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगइन करना पड़ेगा।
- लॉग इन करने के बाद आपको फंड ट्रांसफर या मनी ट्रांसफर वाले सेक्शन में जाना होगा।
- इसके बाद आप एड बेनिफिशियरी वाले सेक्शन में जिस व्यक्ति या कंपनी को पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं उनको ऐड करना होगा।
- बेनिफिशियरी व्यक्ति या कंपनी को ऐड करने के बाद आपको उस बेनिफिशियरी व्यक्ति या कंपनी (बेनेफिशियरी का मतलब होता है आप जिको पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं वह इंसान या कम्पनी) से संबंधित कुछ जानकारी को फीड करना पड़ेगा। जैसे उस व्यक्ति या कंपनी का नाम, उनका बैंक अकाउंट नम्बर, उनके बैंक का आईएफएससी कोड इत्यादि इत्यादि।
- जो डिटेल्स आपने फिल कर ली है उन सारी डिटेल्स को एक बार फिर से अच्छे से चेक कर लें और उसके बाद ऐड के ऑप्शन पर क्लिक करके कंफर्म कर दें।
- कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा एक ओटीपी आएगा जिसे आपको दिए गए निर्धारित समय के अंदर अंदर टाइप करना है। और सबसे जरूरी बात आपको यह ध्यान में रखनी है की आप ओटीपी जैसी बहुत अहम जानकारी किसी के भी साथ शेयर ना करें।
- ओटीपी का वेरिफिकेशन होते ही आपको बेनिफिशियरी का नाम फिल करके जितना भी अमाउंट ट्रांसफर करना है उतना अमाउंट डालकर आप अपने पैसे आसानी से और बिना किसी झंझट के ट्रांसफर कर सकते हैं।
- हालांकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा नेफ्ट की सुविधा के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करते समय किसी भी तरह की न्यूनतम या अधिकतम राशि निर्धारित नहीं की गई है लेकिन मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय हो सकता है कभी-कभी आपको एक निश्चित धनराशि ट्रांसफर करने का भी ऑप्शन मिल सकता है।
नेफ्ट करने के लिए कितना अतितरिक्त चार्ज देना पड़ता है?
नेफ्ट की सुविधा का उपयोग करते समय आप को यह पता होना चाहिए कि आप जितने पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं उसके ऊपर आपको कितना चार्ज या अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं नेफ्ट करते समय हमें कितना चार्ज देना पड़ता है –
- दस हज़ार रूपये या इससे कम की धनराशि पर आपको सिर्फ दो रुपये पचास पैसे का अतितरिक्त शुल्क देना पड़ता है।
- दस हज़ार से एक लाख तक कि धनराशि पर आपको सिर्फ पांच रुपये का अतितरिक्त शुल्क देना पड़ता है।
- एक लाख से दो लाख की धनराशि पर आपको सिर्फ पन्द्रह रुपए का अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है।
- दो लाख से ऊपर की धनराशि पर आपको मात्र पच्चीस रुपए अतितरिक्त शुल्क के रूप में देने पड़ते हैं।
(What Is The Difference Between NEFT And RTGS In Hindi? | नेफ्ट और आरटीजीएस में क्या अंतर है?
अब आइये हम जानते हैं कि नेफ्ट और आरटीजीएस में क्या अंतर है? | NEFT Full Form in Hindi
हमने अब तक यह जान लिया है कि नेफ्ट क्या है? और नेफ्ट का फुल फॉर्म क्या है? NEFT Full Form in Hindi | और नेफ्ट के बारे में तो पूरी जानकारी हासिल कर ली है लेकिन क्या आप जानते हैं कि मनी ट्रांसफर का एक और माध्यम है जिसे हम आरटीजीएस कहते हैं। तो यह जानते हैं क्या है आरटीजीएस का मतलब रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट है। आरटीजीएस में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको कम से कम दो लाख रुपये का ट्रांजैक्शन करना पड़ता है।
अब तक यह जान लिया है कि नेफ्ट क्या है? और नेफ्ट का फुल फॉर्म क्या है? | NEFT Full Form in Hindi | आरटीजीएस की सुविधा का इस्तेमाल तब होता है जब धनराशि बहुत ज्यादा हो और जिसे बिना कोई देरी किए ट्रांसफर करना हो। आरटीजीएस की सुविधा का उपयोग अधिकतर दो लाख से ज्यादा की धनराशि को ट्रांसफर करने में किया जाता है। नेफ्ट की तरह आरटीजीएस में भी पैसा ट्रांसफर करने के लिए आपको उस व्यक्ति या कंपनी के नाम को, फिर उसके बैंक अकाउंट को, फिर आईएफएससी कोड को फिल करना होता है। आरटीजीएस की सुविधा इस्तेमाल करके रियल टाइम में हम मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।
दोस्तों, जैसा की अब आप नेफ्ट का फुल फॉर्म (NEFT Full Form in Hindi) के बारे में पता चल गया है, आइये अब हम जानते है।
- ADCA की फुल फॉर्म क्या है? (ADCA Full Form in Hindi)
- CMS ED की फुल फॉर्म क्या है? (CMS ED Full Form in Hindi)
हमें आशा है आपको हमारी यह पोस्ट नेफ्ट का फुल फॉर्म क्या है? | NEFT Full Form in Hindi पसंद आई होगी ऐसे ही नेफ्ट का फुल फॉर्म क्या है? और ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहें। मिलते हैं अगली ज्ञानवर्धक पोस्ट के साथ
तब तक के लिए
धन्यवाद
Leave a Reply