• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer

NS MANTRA

Learn Something New

  • Home
  • Full Form
  • Hindi Grammar
  • Indian History
  • Rajasthan History
  • Spiritual
  • Technology

NDA Full From in Hindi | एनडीए का फुल फॉर्म क्या है?

NDA Full From in Hindi | एनडीए का फुल फॉर्म क्या है? – देश की सेवा करने का मौका हर किसी को नहीं मिलता और न ही हर कोई यह जाबांज़ी भरा काम कर सकता है। अगर आपमें है देश की सेवा करने का जज़्बा तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। अगर आप भी भारत की सरहदों पर इसकी रक्षा करने की कसम खा चुके हैं तो एनडीए आपके लिए ही है। आह हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको एनडीए से संबंधित सारी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से देने की कोशिश करेंगे।

NDA Full From in Hindi | एनडीए का फुल फॉर्म क्या है?

NDA Full From in Hindi – एनडीए का फुल फॉर्म राष्ट्रीय रक्षा अकादमी या नेशनल डिफेंस एकेडमी (National Defence Academy)होता है। यह एनडीए की परीक्षा को पास करके आए कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग देकर उन्हें भारतीय सुरक्षा सेनाओं में काम देने का काम करती है। एनडीए की परीक्षा पास करने के बाद और 3 साल की ट्रेनिंग के बाद आपको भारतीय रक्षा अकादमी के माध्यम से सीधे ही अपने पसंदीदा रक्षा सेना में जाने का मौका मिलता है।

एनडीए क्या है? (What is NDA in Hindi?)

एनडीए (NDA) यानी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy) इस विश्व की पहली ऐसी रक्षा अकादमी है जहाँ भारत की तीनों रक्षा सेनाओं : भारतीय थल सेना, भारतीय जल सेना और भारतीय वायु सेना तीनों के भावी अफसरों और सैनिकों को संयुक्त प्रशिक्षण दिया जाता है।

कहने का मतलब यह है कि भारतीय रक्षा अकादमी में भारतीय थल सेना, भारतीय जल सेना और भारतीय वायु सेना तीनों के प्रशिक्षण लेने वाले कैडेट्स को एक साथ में प्रशिक्षण दिया जाता है। यहां से प्रशिक्षण लिए हुए कैडेट्स अपनी योग्यता के हिसाब से भारत की थल सेना, जल सेना या वायु सेना में से किसी एक के लिए चयनित कर दिए जाते हैं।

एनडीए का इतिहास क्या है? (What is NDA History in Hindi?)

एनडीए (NDA – Indian Defence Academy) यानी भारतीय रक्षा अकादमी की स्थापना करने वाला कोई भारतीय नहीं बल्कि एक अंग्रेज़ अफसर जो भारत में कमांडर-इन-चीफ था। जिसने 1946 में दूसरे विश्व युद्ध के खत्म होने के बाद बनाई गई अपनी एक रिपोर्ट में यूएस मिलिटरी अकादमी की तर्ज़ पर भारत में भी एक सैनिक स्कूल खोलने का सुझाव दिया था

जिसमें सेना में भर्ती होने वाले सैनिकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था के साथ साथ सेना में भर्ती होने के विकल्प भी शामिल थे।। अंग्रेज़ सरकार को उसका यह सुझाव काफी आकर्षक लगा।

एनडीए की स्थापना कब हुई थी? (When was NDA established in Hindi?) :

अंग्रेज़ सरकार ने त्वरित गति से इस रिपोर्ट पर काम करना शुरु कर दिया। 1947 में भारत की आज़ादी के बाद चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी के सदस्यों ने इस रिपोर्ट पर जल्द से जल्द काम शुरू करवाने के लिए अपने प्रयास करना शुरु कर दिया।1947 के अंत तक भारत में एक रक्षा अकादमी खोलने के एक्शन प्लान पर काम शुरू हो गया और मिलिट्री अकादमी भारत में कहाँ खोली जाए इसके लिए जगह की तलाश ज़ोरों शोरों से शुरू हो गयी।

एनडीए की स्थापना कब हुई थी? (When was NDA established in Hindi?) :

हमने अब तक यह जान लिया है कि एनडीए के फुल फॉर्म क्या है? और एनडीए क्या है। अब जानते हैं इसके इतिहास के बारे में। स्वतंत्र भारत में एक सैनिक अकादमी खोलने की कवायद के शुरू होते ही ये कैसे काम करेगी इस पर भी चर्चा शुरू हो गई। फिर ये विचार किया गया की शुरू में एक ही अंतरिम रक्षा ट्रेनिंग सेन्टर बनाया जाएगा। जिसे JSW या संयुक्त सेवा विंग (JSW – Joint Services Wing) के नाम से जाना जाता है। इस संयुक्त सेवा विंग या JSW को देहरादून में पहली जनवरी, उन्नीस सौ उनपचास में सशस्त्र बल को समर्पित किया गया था।

देहरादुन में 1 जनवरी 1949 को स्थापित इसी सशस्त्र बल अकादमी को आज हम भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) के नाम से जानते हैं। भारतीय थल सेना में भर्ती होने के इच्छुक केडेट्स की पहली दो साल की ट्रेनिंग पहले भारतीय सैन्य अकादमी के संयुक्त सेवा विंग (Joint Services Wing – JSW) में ही दी जाती रही।

अब रही बात जल सेना और वायु सेना के केडेट्स को प्रशिक्षण देने की तो वायु सेना के प्रशिक्षणार्थिओं को रॉयल एयरफोर्स कॉलेज और जल सेना में जाने के इच्छुक केडेट्स को उनकी ट्रेनिंग के लिए ब्रिटानिया रॉयल नेवल कॉलेज भेजा जाता था। और ये दोनों ही कॉलेज उस वक्त यूनाइटेड किंगडम में थे।

1941 में सूडान ने अपने नागरिकों की मुक्ति में भारतीय सैनिकों के योगदान का आभर चुकाने के लिए एक धनराशि भारत भेजी। इस धनराशि का इस्तेमाल भारत में रक्षा अकादमी को बनाने और इसके निर्माण में खर्च किया जाएगा ऐसा प्रस्ताव रखा गया। रक्षा अकादमी के निर्माण कार्य को शुरू करवाने के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने इसकी आधारशिला छः अक्टूबर 1949 को रखी।

इसे बन के पूरा होने में पांच सालों का समय लगा। रक्षा अकादमी के बनने के बाद भारत में पहली बार सात दिसम्बर 1954 को इसका अनावरण किया गया। और फिर भारत को समर्पित करने के लिए इसका उद्घाटन सोलह जनवरी 1955 को किया गया। NDA Full From in Hindi | एनडीए का फुल फॉर्म क्या है? यह तो आपने जान ही लिया है। अब बात करें एनडीए का मुख्यालय कहां है?

एनडीए का मुख्यालय कहां है? (Where is the Headquarters of NDA in Hindi)

अब बात की जाए एनडीए मुख्यालय की तो भारतीय रक्षा अकादमी का मुख्यालय महाराष्ट्र राज्य के पुणे ज़िले से सत्रह किलोमीटर दूर, शिवजी महाराज के प्रसिद्ध सिंहगढ़ किले के पास खड़कवासला नामक स्थान पर स्थित है। इसका कैम्पस लगभग सात हज़ार एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इसके पास एक झील है और यह चारों तरफ से हरियाली से घिरा हुआ है।

इसका मुख्य आफिस जहां स्थित है उसको सूडान ब्लॉक (सूडान देश के आबहर के कारण) कहा जाता है। NDA Full From in Hindi | एनडीए का फुल फॉर्म क्या है? यह तो आपने जान ही लिया है। अब बात करेंगे एनडीए के लिए क्या योग्यता है?

एनडीए के लिए क्या योग्यता है? (What is the Eligibility for NDA in Hindi?) :

एनडीए जैसे प्रतिष्ठित संस्था में जाकर पढ़ने के लिए और फिर देश की सेवा करने के लिए आपके अंदर क्या क्या योग्यताएँ होनी चाहिए, कौन कौन दे सकता है एनडीए एग्जाम, कौन कौन है एलिजिबल, आइये जानते हैं –

  • एनडीए के एग्जाम में बैठने के लिए आपका कक्षा बारहवीं में पास होना आवश्यक है। अगर आप कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत है तो भी आप एनडीए एग्जाम में बैठ सकते हैं।
  • आपकी उम्र साढ़े सोलह साल से साढ़े उन्नीस साल के बीच में होना आवश्यक है।
  • आपका स्वास्थ्य एनडीए के निर्धारित स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप होना आवश्यक है।
  • आपका अविवाहित होना भी आवश्यक है।
  • आपके शरीर पर कोई परमानेंट टैटू नहीं होना चाहिए जो आपकी यूनिफार्म के बाहर दिखाई है। आदर्श तो यह है कि आपके शरीर परकोई टैटू होना ही नहीं चाहिए। अगर आप अपने समाज के एक ऐसे वर्ग से आते हैं जिसमें शरीर पर किसी तरह का गोदना करवाना एक रिवाज़ हो या वह आपकी धार्मिक मान्यताओं के अंतर्गत आता हो तो उसके लिए अलग से प्रावधान हैं।
  • आपका भारत का नागरिक होना आवश्यक है। नागरिकता सम्बन्धी और जानकारी के लिए आप NDA की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी देखकर आ सकते है।
  • इसके अलावा आप एनडीए के बाकी मापदंडों को चेक कर सकते हैं।

NDA Full From in Hindi | एनडीए का फुल फॉर्म क्या है? यह तो आपने जान ही लिया है। अब बात करेंगे एनडीए का फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या चाहिए?

एनडीए का फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या चाहिए? (What is required to fill NDA form in Hindi?) |

आप एनडीए के फॉर्म ऑनलाइन तरीके से भर सकते हैं। इसके लिए आपकी पासपोर्ट साइज की फोटो, काली स्याही से किये गए आपके हस्ताक्षर की आवश्यकता होगी। भाग 1 और भाग 2 में पूछी गयी सारी जानकारी को आपको अच्छी तरह से फील कर लेना है। एनडीए में आपका किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं में पास होना ज़रूरी है।

एनडीए ट्रैंनिंग के समय सैलरी कितनी होती है? (Nda Training Time Salary in Hindi)

एनडीए एग्जाम पास करके भारतीय थल सेना, भारतीय जल सेना और भारतीय वायु सेना में भर्ती होने की ट्रेनिंग करने वाले कैंडिडेट्स को भारतीय रक्षा अकादमी की तरफ से हर महिने 21000 रुपए उनकी ट्रेनिंग के दौरान दिए जाते हैं।

एनडीए कैसे जॉइन करे? (How to Join NDA in Hindi) :

NDA Full From in Hindi और एनडीए के फुल फॉर्म जान लेने के बाद अब जानते हैं एनडीए जॉइन करने का प्रॉसेस। एनडीए जॉइन करने के लिए आपको भारतीय रक्षा अकादमी या भारतीय सैन्य अकादमी में से किसी एक में से ट्रेनिंग लेनी होगी। इसके बाद यूजीसी यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC – University Grants Commision) साल में दो बार UPSC (Union Public Service Commision) की एक परीक्षा का आयोजन करवाता है।

परीक्षा में पास होने के बाद आप एक पांच दिवसीय सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के द्वारा आयोजित साक्षात्कारों में भाग लेने के लिए हैं। साक्षात्कार में सफल होने के बाद आपका कई मानकों के आधार पर मेडिकल टेस्ट होता है। इन सब बाधाओं को पार करने के बाद आप एनडीए में नौकरी पा सकते हैं।

दोस्तों, जैसा की अब आप एनडीए का फुल फॉर्म (NDA Full Form in Hindi) के बारे में पता चल गया है, आइये अब हम जानते है।

  • ADCA की फुल फॉर्म क्या है? (ADCA Full Form in Hindi)
  • CMS ED की फुल फॉर्म क्या है? (CMS ED Full Form in Hindi)

हमें आशा है आपको हमारी यह पोस्ट NDA Full From in Hindi पसंद आई होगी। ऐसी ही NDA Full From in Hindi और ज्ञानवर्धक और रोचक कहानियों के लिए हमारी वेबसाइट को विज़िट करते रहें। मिलते हैं अगली पोस्ट के साथ
तब तक के लिए
धन्यवाद

Filed Under: Full Form Tagged With: FULL FORM

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Latest Posts

सपने में अजगर देखना (See Python in Dream in Hindi)

सपने में नींबू देखना (Dreaming of Lemons in Hindi)

सपने में चप्पल देखना (Seeing Slippers in a Dream in Hindi)

सपने में ट्रैन में सफर करना (Traveling in a Dream in a Train in Hindi) :

सपने में नारियल देखना (Seeing Coconut in Dream in Hindi)

सपने में हनुमान जी को देखना (Seeing Hanuman Ji in Dream in Hindi)

सपने में गोबर देखना (Seeing Dung in the Dream in Hindi)

सपने में सफेद सांप देखना (Seeing White Snake in Dream in Hindi)

सपने में लड़की देखना (Seeing Dream Girl in Hindi)

सपने में घोड़ा देखना (Seeing Horse in Dream in Hindi)

सपने में गाय देखना (Dreaming of Cow in Hindi)

सपने में चावल देखना (See Rice in Dream in Hindi)

सपने में बच्चा देखना (Seeing Baby in Dream in Hindi)

सपने में ट्रेन देखना (Dreaming of Train in Hindi)

सपने में खाना खाना (Eating Food in a Dream in Hindi)

Categories

  • Culture
  • Forts
  • Full Form
  • Geography
  • Hindi Grammar
  • Indian History
  • Polity
  • Rajasthan History
  • Rajasthan State
  • Review
  • Science
  • Spiritual
  • Technology
  • TUTORIAL
  • Vadya Yantra

Footer

Pages

ABOUT US

CONTACT US

PRIVICY POLICIY

DISCLAIMER 

TERM & CONDITIONS

Copyright © 2023 · Magazine Pro on Genesis Framework · WordPress · Log in