Skip to content

NS MANTRA

Learn Something New

Menu
  • HOME
  • Full Form
  • Spiritual
  • Hindi Grammar
  • Indian History
  • Rajasthan History
  • Technology
Menu

मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर निबंध (My Favourite Sport Cricket in Hindi)

Posted on June 26, 2022

मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर निबंध – भारत में राष्ट्रीय खेल हॉकी के अलावा लगभग सभी प्रकार के खेल खेले जाते हैं। भारत की आबादी का एक बड़ा हिस्सा जिस खेल को सबसे ज़्यादा पसन्द करता है वह निश्चय एक ही खेल है क्रिकेट। छोटे छोटे बच्चों से लेकर वयस्क लोगों तक को क्रिकेट का इतना शौक है कि गली मोहल्लों से लेकर स्टेडियम तक हर कोई बस क्रिकेट खेलता हुआ ही दिखाई देता है।

क्रिकेट की इसी लोकप्रियता की वजह से आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर निबंध लेकर आये हैं। अगर आप भी क्रिकेट पर एक अच्छा सा मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर निबंध लिखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर निबंध (My Favorite Sport Cricket in Hindi) :

प्रस्तावना – मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर निबंध (My Favorite Sport Cricket in Hindi) :

भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता का बखान करने के लिए किसी भूमिका की आवश्यकता नहीं है। किसी और खेल में शायद ही इतनी दर्शकों की भीड़ लगती होगी जितनी कि क्रिकेट के खेल में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए उमड़ती है। क्रिकेट का कोई भी मैच हो दर्शक हज़ारों की मात्रा में यह खेल देखने के लिए उमड़ ही पड़ते हैं। क्रिकेट की लोकप्रियता भारत में इसलिए भी बहुत ज़्यादा है कि यह खेल एक बहुत ही रोमांचक खेल है और इसी वजह से ही भारत में विशेषकर बच्चों और पुरुषों द्वारा इसे सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है।

क्रिकेट का इतिहास (My Favorite Sport Cricket in Hindi) :

भारत में क्रिकेट का सबसे पहला परिचय अंग्रेज़ो द्वारा किया गया। 16 वीं शताब्दी से इंग्लैंड में शुरू हुआ यह खेल 18वीं शताब्दी आते-आते इंग्लैंड का राष्ट्रीय खेल बन गया। 19वीं शताब्दी में पहला क्रिकेट मैच खेला गया और इसके बाद यह इंग्लैंड के सभी गुलाम देशों में अंग्रेज़ो द्वारा खेला जाने लगा।

भारत में अंग्रेज़ो के द्वारा शुरू किए गए इस खेल ने धीरे-धीरे अपनी पहचान लोगों के बीच में बना ली और भारत के सभी तबकों में इस खेल को पसंद किया जाने लगा। क्रिकेट इंग्लैंड के अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इस विश्व के लगभग सभी प्रमुख देशों के द्वारा खेला जाता है।

ये भी पढ़े –

  • बैंक के सभी एप्लीकेशन का फॉर्मेट
  • आदिकाल क्या है? और आदिकाल की विशेषताएं
  • स्थानान्तरण प्रमाण पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र हेतु आवेदन प्रार्थना पत्र

क्रिकेट का विकास (My Favourite Sport Cricket in Hindi) :

अपने शुरुआती समय में क्रिकेट में केवल 10 खिलाड़ी होते थे लेकिन बाद में विश्व क्रिकेट परिषद बनने के बाद यह तय किया गया कि क्रिकेट में 11 खिलाड़ियों की दो टीमें होंगी और यह आपस में तब तक खेलते रहेंगे जब तक 50 ओवर पूरे ना हो जाए। एक ओवर में छह गेंद होती हैं। खेल निष्पक्षता से खेला जाए इसके लिए मैदान में दो अंपायरों की व्यवस्था भी की जाती है। जैसे-जैसे क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ती गई वैसे-वैसे इसके प्रारूपों में भी कई परिवर्तन आए।

एकदिवसीय मैच, टेस्ट मैच और वर्तमान में चल रहे टी-20 मैचों की लोकप्रियता तो लोगों के सर चढ़कर बोलती है। इस प्रारूप को फटाफट क्रिकेट का नाम भी दिया जाता है। जिसमें दोनों टीमों को केवल 20 ओवर में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करना होता है। टी20 मैच जल्दी ही खत्म हो जाते हैं जिसकी वजह से इनका रोमांच दर्शकों को दीवाना कर देता है।

क्रिकेट के नियम (My Favourite Sport Cricket in Hindi) :

क्रिकेट में वैसे तो ढेर सारे नियम बनाए गए हैं लेकिन समय और खिलाड़ियों की मांग को देखते हुए अक्सर क्रिकेट के नियमों में बदलाव होते रहते हैं। क्रिकेट खेलने के लिए सबसे पहली ज़रूरत होती है एक टीम की। प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं और कुछ खिलाड़ियों को स्टैंड बाय पर रखा जाता है।

खेल शुरू होने से पहले दोनों टीमें आपस में शिष्टाचार का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे को खेल के शुभकामनाएं देते हैं और फिर अंपायर के द्वारा एक सिक्का उछाला जाता है जो यह तय करता है कि सबसे पहले बैटिंग कौन करेगा। क्रिकेट का खेल लकड़ी के एक बल्ले और गेंद के साथ खेला जाता है। एक गेंदबाज तब तक बैटिंग करता है जब तक कि वह आउट ना हो जाए। इस खेल में अंको की कोई सीमा नहीं होती है जिन्हें रन कहा जाता है।

रनों की गणना ओवरों के हिसाब से की जाती है। एक ओवर में छह गेंद डाली जाती है और उसके हिसाब से खिलाड़ी रन बनाते रहते हैं। प्रत्येक टीम का एक कप्तान और एक उ पकप्तान होता है जो टीम के खेल प्रदर्शन के लिए उत्तरदाई होता है।

भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता (My Favourite Sport Cricket in Hindi) :

भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता का सबूत इसी बात से दिया जा सकता है कि हर गली और हर मोहल्ले में बच्चे शाम को सिर्फ क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देते हैं। बालकों में यह खेल विशेष रुप से अति लोकप्रिय है। बच्चे पार्क में या खुली सड़क पर या गली में क्रिकेट खेलते हुए अवश्य ही दिखाई देते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम विश्व की कुछ सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है और भारत के खिलाड़ियों ने पूरे विश्व में अपने खेल के प्रदर्शन से हमारे देश का नाम रोशन किया है।

भारत के कुछ सबसे सफल क्रिकेट खिलाड़ीयों में से जिनका नाम सबसे पहले लिया जाता है वह सचिन तेंदुलकर। सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है। हर क्रिकेट खेलने वाला बच्चा सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानकर ही प्रेरित होता है।

सचिन तेंदुलकर के अलावा कपिल देव भी भारतीय क्रिकेट के प्रमुख खिलाड़ी थे जिनकी अगुवाई में भारत ने 1983 में क्रिकेट का विश्व कप अपने नाम किया था। वर्तमान समय में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

भारत जब भी क्रिकेट की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेता है तो हज़ारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ स्टेडियम में उमड़ पड़ती है। इसी की बानगी है कि भारत ने अपने ही देश के अंदर क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन आईपीएल के नाम से करना शुरू किया। आईपीएल के शुरू होने से लेकर खत्म होने तक सब जगह सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट की ही बातें की जाती हैं। क्रिकेट के मैचों के दौरान तो बच्चे बूढ़े सभी टीवी के सामने नज़रें गड़ाए अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने में मशगुल रहते हैं।

उपसंहार – मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर निबंध (My Favourite Sport Cricket in Hindi) :

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि क्रिकेट भारतीय जनमानस में अपनी विशेष छाप छोड़ चुका है। गली मोहल्लों में बच्चे सुबह शाम क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे जाते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय सभ्यता में क्रिकेट एक परंपरा की तरह समा चुका है। बच्चे कोई और खेल खेलने की जगह क्रिकेट खेलना सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं। और इन्हीं गली मोहल्लों से निकलकर हमें हमारे महान खिलाड़ी मिल जाते हैं। भारत के लोगों के लिए क्रिकेट की दीवानगी देखते ही बनती है। इस प्रकार यह कहना उचित होगा कि क्रिकेट भारत की एक बड़ी जनसंख्या का प्रिय खेल हमेशा ही बना रहेगा।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Meaning Of Green Snake in Dream (Dreaming About Green Snake) Dreaming of a Green Snake
  • Meaning Of Snake Biting in Dream (Dreaming About Snake Biting) Dreaming of a Snake Biting
  • Meaning Of Lion in Dream (Dreaming About Lion) Dreaming of a Lion
  • Meaning Of Black Snake in Dream (Dreaming About Black Snake) Dreaming of a Black Snake
  • Meaning Of Dreaming of Banana (Dream About Banana) – Banana Dream
  • Meaning Of Dreaming of Yellow Snake (Seeing Yellow Snake in Dream) Dream About Yellow Snake
  • Meaning Of Dreaming of Police (Seeing Police in Dream) Dream About Police
  • Meaning Of Dreaming of Bees (Seeing bee in dream) Dream About Bee

Categories

  • Culture
  • Forts
  • Full Form
  • Geography
  • Hindi Grammar
  • Indian History
  • Polity
  • Rajasthan History
  • Rajasthan State
  • Review
  • Science
  • Spiritual
  • Technology
  • TUTORIAL
  • Vadya Yantra

Pages

ABOUT US

CONTACT US

PRIVICY POLICIY

DISCLAIMER 

TERM & CONDITIONS

©2023 NS MANTRA | Design: Newspaperly WordPress Theme