Skip to content

NS MANTRA

Learn Something New

Menu
  • HOME
  • Full Form
  • Spiritual
  • Hindi Grammar
  • Indian History
  • Rajasthan History
  • Technology
Menu

JCB Full Form in Hindi | जेसीबी का फुल फॉर्म क्या है?

Posted on March 3, 2022

JCB Full Form in Hindi | हम लोगों ने अक्सर अपने आस पास कंस्ट्रक्शन साइट्स पर, सरकारी निर्माण कार्यों, अपना कोई निजी निर्माण कार्य करवाने या मलबा हटवाने के लिए कई बार JCB मशीन्स को काम पर रखा होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि इन जेसीबी मशीनों का निर्माण कौन करता है? इन्हें कहां बनाया जाता है? JCB का फुल फॉर्म क्या है? (JCB Full Form in Hindi) जेसीबी किसने बनाई? तो आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इन्हीं सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे तो पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़ें।

जेसीबी क्या है? | What is JCB In Hindi?

क्या आपको पता है कि जिस मशीन को आप JCB कह कर पुकारते हैं वह दरअसल उस मशीन का नाम है ही नहीं!!
चौक गए ना? असल में JCB तो उस मशीन को बनाने वाली कंपनी का नाम है और जिस मशीन को आप JCB कहते हैं उसका नाम तो कुछ और ही है!!
JCB दुनिया भर में हैवी ड्यूटी मशीन्स की मेकिंग और मैन्युफैक्चरिंग, उनके डिस्ट्रीब्यूशन और उनकी सेलिंग के लिए मशहूर है।

JCB Full Form in Hindi | जेसीबी का फुल फॉर्म क्या है?

JCB Full Form in Hindi | JCB का फुल फॉर्म “जोसेफ सीरिल बामफोर्ड” है। इन्होंने खुद के नाम पर ही उन्नीस सौ चौवन में स्टैफोर्डशायर, यूनाइटेड किंगडम में एक कंपनी बनाई थी जिसे जे. सी. बामफोर्ड के नाम से जाता है। हेवी ड्यूटी मशिन्स की मैन्युफैक्चरिंग की बात करें तो इस दुनिया कई बड़ी कम्पनीज़ में JCB का नाम भी शुमार है।
खेती के काम में आने वाले शुरुआती डिज़ाइन्स के ट्रैक्टर्स की मैन्युफैक्चरिंग से शुरू हुई इस JCB कम्पनी ने अपनी गुणवत्ता को बरकरार रख कर अपने ग्राहकों के बीच अपनी पहचान आज भी कायम रखी हुई है।

जेसीबी की मार्केट वैल्यू क्या है? | Market Value of JCB In Hindi

अब हमने जान लिया है कि JCB का फुल फॉर्म जोसेफ सिरिल बामफोर्ड है। अब जानते हैं JCB कंपनी का कारोबार कितना है? तो आप यह जान कर हैरान हो जाएंगे की JCB कम्पनी में ग्यारह हजार से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं और विश्व के एक सौ चालीस से भी ज्यादा देशों में JCB की ऑफिशियल दो हज़ार दो सौ तीस आउटलेट्स है जहां से JCB मशीन्स की मैन्युफैक्चरिंग और डीलरशिप की जाती है जो भारत, ब्रिटेन और चाइना सहित दुनिया के लगभग सभी बड़े देशों में अपनी डीलरशिप चलाती है।

जेसीबी का इतिहास | History of JCB In Hindi

उन्नीस सौ पैंतालीस में चालू हुई इस कंपनी ने भारत में अपनी सबसे पहली फैक्ट्री कब शुरू की थी यह जानकर आपको सच में हैरानी होगी। JCB ने भारत में अपनी सबसे पहली फैक्ट्री उन्नीस सौ उनासी में नई दिल्ली के पास बल्लभगढ़ में शुरू की थी और यही बल्लभगढ़ आज भारत में JCB का हेड क्वार्टर बना हुआ है। JCB की बल्लभगढ़ की यह फैक्ट्री इस पूरी दुनिया में बैकहो लोडर (Back-Hoe Loader) की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है।

इसके बाद JCB ने दो नई फैक्ट्रीज़ और खोली जहां पर हेवी ड्यूटी मशीन की मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस बढ़ाने का काम किया जाता है। बल्लभगढ़ के साथ भारत में पांच और जगहों पर JCB ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और फैक्ट्री लगा रखी है।


भारत में अपने सफलतापूर्वक पैंतीस वर्ष पूरे करने के बाद JCB ने अपने कारोबार के पूरे इतिहास का सबसे बड़ा फैसला लेते हुए भारत में राजस्थान के जयपुर में दो नई फैक्ट्रीयों को खोलने का ऐलान किया था। निर्यात के साथ में वह अत्याधुनिक मशीनों की सहायता से JCB के पार्ट्स और उनकी मैन्युफैक्चरिंग भी करेंगे जिसमें JCB ने एक विशाल बासठ मिलीयन यूरो की धनराशि को इन्वेस्ट करने का फैसला लिया है जो कि JCB की हिस्ट्री में ब्रिटेन से बाहर इसकी सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट है।

जेसीबी के कितने प्रोडक्ट हैं? | Products Of JCB In Hindi

JCB ने अपने अड़सठ सालों के समय में ढेर सारे और सैकड़ों प्रोडक्ट बनाए और बेचे हैं। JCB के प्रोडक्ट्स की अगर बात करें तो उनकी संख्या तीन सौ से भी ज्यादा है। लेकिन JCB के वह प्रोडक्ट्स जो हमेशा टॉप सेलिंग होते हैं उनकी लिस्ट हम आपको नीचे प्रोवाइड करवा रहे हैं –

  • बैकहो लोडर
  • एक्सेस प्लेटफॉर्म
  • कंपैक्टर एक्सकैवेटर
  • मिनी एक्सकैवेटर
  • सुपर लोडर
  • टेलीस्कोपिक लोडर
  • स्किड स्टिर लोडर
  • बिल्ड लोडर्स
  • ट्रैक्टर्स
  • मिलिट्री विकल्प
  • जनरेटर
  • टेलीस्कोपिक हैंडलर आदि

जेसीबी के नए प्रोडक्ट्स | New Products Of JCB In Hindi

JCB अपने प्रोडक्ट में हमेशा नए तरीके के एक्सपेरिमेंट करता रहता है और यही वजह है कि इतने सालों के सफल कारोबार के बाद भी JCB लोगों के बीच इतनी ही फेमस है। अब जानते है JCB के नए प्रोडक्ट्स के बारे में –

जेसीबी 3DX – यह नए जमाने की हैवी ड्यूटी मशीन है जेसीबी 3DX को अब तक की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाली मशीन माना जाता है जिसमें ब्लूटूथ सिस्टम, ऑटो स्टॉप के साथ-साथ स्पीडोमीटर की सुविधा भी दी गई है।
जेसीबी 3DX की श्रृंखला में इस कंपनी ने जेसीबी 3DX एक्स्ट्रा और 3DX सुपर इको मॉडल्स भी मार्केट में उतारे हैं।

भारत में जेसीबी के प्रोडक्ट्स की कीमत | Price Of JCB Products In India In Hindi

हमने अब तक यह जान लिया है कि JCB क्या है और इसका फुल फॉर्म क्या है। तो अब यह जान लेते हैं कि इन हेवी ड्यूटी और भारी-भरकम मशीनों की लागत भारत में कितनी है? तो बात करें JCB के सबसे सस्ते से सस्ते प्रोडक्ट की जिसे जेसीबी30 Plus कहा जाता है, की कीमत आठ लाख रुपये है। जेसीबी के प्रोडक्ट्स की कीमत आठ लाख से शुरू होकर दस लाख, चौदह लाख, पच्चीस लाख से बढ़ते बढ़ते सत्ताईस लाख तक जाती है।

लेकिन अगर बात करें JCB मशीन्स की परफॉर्मेंस की तो, वह लोग जो कंस्ट्रक्शन में, खुदाई में या डिमोलिशन (बनी हुई इमारतों को ध्वस्त करने) में इन मशीनों का उपयोग करते हैं उन्हें पता है कि इस प्राइस रेंज में जो कि “हमें” बहुत ज़्यादा लगती है, इस तरीके की मशीनें फायदे का सौदा होती हैं।
तो हमें आशा है कि आपको इस पोस्ट के माध्यम से JCB क्या है? JCB का फुल फॉर्म क्या है? और JCB से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी।

दोस्तों, जैसा की अब आप जेसीबी का फुल फॉर्म (JCB Full Form in Hindi) के बारे में पता चल गया है, आइये अब हम जानते है।

  • IRS की फुल फॉर्म क्या है? (IRS Full Form in Hindi)
  • PFA की फुल फॉर्म क्या है? (PFA Full Form in Hindi)

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Meaning Of Green Snake in Dream (Dreaming About Green Snake) Dreaming of a Green Snake
  • Meaning Of Snake Biting in Dream (Dreaming About Snake Biting) Dreaming of a Snake Biting
  • Meaning Of Lion in Dream (Dreaming About Lion) Dreaming of a Lion
  • Meaning Of Black Snake in Dream (Dreaming About Black Snake) Dreaming of a Black Snake
  • Meaning Of Dreaming of Banana (Dream About Banana) – Banana Dream
  • Meaning Of Dreaming of Yellow Snake (Seeing Yellow Snake in Dream) Dream About Yellow Snake
  • Meaning Of Dreaming of Police (Seeing Police in Dream) Dream About Police
  • Meaning Of Dreaming of Bees (Seeing bee in dream) Dream About Bee

Categories

  • Culture
  • Forts
  • Full Form
  • Geography
  • Hindi Grammar
  • Indian History
  • Polity
  • Rajasthan History
  • Rajasthan State
  • Review
  • Science
  • Spiritual
  • Technology
  • TUTORIAL
  • Vadya Yantra

Pages

ABOUT US

CONTACT US

PRIVICY POLICIY

DISCLAIMER 

TERM & CONDITIONS

©2023 NS MANTRA | Design: Newspaperly WordPress Theme