IRS Full Form in Hindi | भारत जैसे बड़े देश को चलाने के लिए सरकार को एक बहुत बड़ी धनराशि की ज़रूरत पड़ती है। और इस धनराशि का एक बहुत बड़ा हिस्सा राजस्व के रूप में देश में रहने वाले लोगों से एकत्रित किया जाता है। देश की उन्नति और प्रगति में ये राजस्व और टैक्स भरने वाले लोगों का बहुत बड़ा योगदान होता है क्योंकि राजस्व और टैक्स से कलेक्ट किया गया पैसा देश में इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी के विकास के कामों में लगाया जाता है।
लेकिन सबसे बड़ी चुनौती होती है इतने बड़े देश की इतनी बड़ी आबादी से राजस्व एकत्रित करना। तो आईए आज हम अपनी इस पोस्ट के माध्यम से आपको भारत में राजस्व एकत्र करने वाली संस्था जिसे हम आईआरएस (IRS) कहते हैं, के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
IRS Full Form in Hindi | आईआरएस का फुल फॉर्म क्या है?
अब हम जानेंगे कि IRS Full Form in Hindi | आईआरएस का फुल फॉर्म क्या है?।
आईआरएस का पूरा मतलब होता है भारतीय राजस्व सेवा या Indian Revenue Services जो भारत सरकार की प्रमुख प्रशासकीय सेवाओं में से एक है। भारतीय राजस्व सेवा या आईआरएस (Indian Revenue Services) भारत में ग्रुप ए में आने वाली सेवाओं में से एक है। यह केंद्र सरकार के अधीनस्थ रहकर अपना काम करती है और समस्त प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों को इकट्ठा करने का काम करती है।
What is IRS in Hindi? | आईआरएस क्या है?
आईआरएस या भारतीय राजस्व सेवा (Indian Revenue Services) एक केंद्रीय और अखिल भारतीय सिविल सेवा है। आईआरएस, भारत में सरकार के अधीन आने वाले केंद्रीय वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग में भर्ती होने और नौकरी पाने के लिए आयोजित किया जाने वाला एक केंद्रीय और अखिल भारतीय लेवल की प्रतियोगी परीक्षा का नाम है।
What is IRS History in Hindi? | आईआरएस का इतिहास क्या है?
भारत में आयकर विभाग की स्थापना भारतीय आयकर अधिनियम, 1922 के तहत हुई थी। ब्रिटिश कालीन भारत में आयकर विभाग प्रांतीय प्रशासन के अंतर्गत आता था। भारत में पहली बार केंद्रीय राजस्व अधिनियम के तहत 1924 में एक केंद्रीय राजस्व बोर्ड का गठन किया गया।
उस समय भारत में हर एक प्रांत के लिए एक प्रांतीय आयकर आयुक्त नियुक्त किए गए थे। प्रांतीय आयकर आयुक्तों की सहायता के लिए सहायक आयुक्त और आयकर अधिकारियों की भी भर्ती की गई थी। इन प्रांतीय आयकर आयुक़्तों को उस समय होने वाली भारत की सबसे बड़ी सिविल सेवा परीक्षा में पास होकर आए लोगों में से चुना गया था।
भारत में एक संगठित राजस्व को एकत्रित करने के लिए 1944 में इंडियन रेवेन्यू सर्विसेज को शुरू किया गया जिसे बाद में इनकम टैक्स के नाम से जाना गया। 1944 में इंडियन रेवेन्यू सर्विसेज के पहले बैच के अधिकारियों की भर्ती अखिल भारतीय संघीय लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित की गई अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर सीधे तरीके से कि गयी थी।
Examination for IRS in Hindi? | आईआरएस परीक्षा क्या है?
आईआरएस का फुल फॉर्म क्या है यह जानने के बाद अब हम यह जानेंगे कि आईआरएस, भारत में यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC – Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित एक अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा होती है जिसके माध्यम से केंद्र सरकार के राजस्व विभाग के अधिकारियों की भर्ती की जाती है।
आईआरएस में राजस्व विभाग की मुख्यतः दो शाखाएं आती हैं। ये शाखाएं हैं –
आईआरएस केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क (IRS Central Excise and Customs) और
आईआरएस आयकर विभाग (IRS Income Tax)
आईआरएस के क्षेत्र
आयकर, इनकम टैक्स और सीमा शुल्क सम्बन्धी कानूनों का निर्माण, संशोधन और उन्हें लागू करवाना। साथ ही कर नीति से जुड़े हुए सभी मामलों की देखरेख और जांच पड़ताल करना भी आईआरएस के कार्य क्षेत्रों में से एक है।
टैक्स और आयकर से सम्बंधित भारत सरकार के कार्यक्रमों में आंकड़ों की जांच करना, उनमें सुधार और नवीनीकरण करना आईआरएस के कार्यक्षेत्र में आता है।
कर चोरी, इनकम टैक्स चोरी, इनकम टैक्स रिटर्न्स समय से न भरने सम्बन्धी सारे मामलों की जांच और निर्णय देना का अधिकार और साथ ही कर इकट्ठा करने का काम भी आईआरएस ही करता है।
आईआरएस का मुख्य कार्य क्षेत्र आयकर, सीमाशुल्क और इनकम टैक्स से जुड़ा हुआ है लेकिन इसकी कई शाखाएं और एजेंसीयाँ भी हैं जहां आयकर विभाग अपने कर्मचारीयों की नियुक्ति करता है।
आईआरएस के लिए पात्रता मानदंड | Eligibility Criteria for IRS in Hindi?
अब हमने जान लिया है कि आईआरएस क्या है, आईआरएस की फुल फॉर्म क्या है और इसके अधिकार क्षेत्र कौन कौन से हैं। अब आइये जानते है आईआरएस की परीक्षा में बैठने के लिए एक उम्मीदवार के पास क्या क्या योग्यताएं और पात्रता होनी चाहिए।
आपका भारत का नागरिक होना ज़रूरी है। अथवा आप एक भारत के नागरिक हैं और भारत के अलावा भारत से बाहर इन देशों में से किसी एक में रह रहे हैं और स्थायी तौर पर हमेशा के लिए भारत में ही बसने का इरादा रखते हैं- श्रीलंका, पाकिस्तान, म्यांमार, इथियोपिया, ज़ायरे, युगांडा, ज़ाम्बिया, तंज़ानिया, मलावी और वियतनाम।
- शैक्षिक योग्यता- आपके पास निम्नलिखित में से शैक्षिक योग्यताओं का होना ज़रूरी है –
- पत्राचार माध्यम की शिक्षा से हासिल की हुई कोई एक डिग्री।
- भारत के किसी भी मान्यताप्राप्त केंद्रीय, राज्य अथवा डीम्ड विश्विद्यालय की डिग्री।
- भारत के किसी भी खुला विश्विद्यालय से मान्यता प्राप्त डिग्री।
इसके अलावा निम्न उम्मीदवार भी परीक्षा में बैठ सकते हैं लेकिन उन्हें परीक्षा से पहले अपनी पात्रता का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा जिनका विवरण निम्लिखित तरीके से है –
किसी निजी संस्थान से प्राप्त डिग्री।
एआईयू ( Association of Indian Universities) से संबद्ध कोई भी विदेशी विश्विद्यालय की डिग्री।
एमबीबीएस के फाइनल ईयर का एग्जाम पास कर चुके विद्यार्थी लेकिन जिन्होंने अभी तक अपनी इंटर्नशिप पुरी नहीं की हो।
- ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Charted Accountants of India – ICAI) या आईसीएसआई और आईसीडब्ल्यूएआई के फाइनल एग्जाम दे दिए हों।
- आयु – आईआरएस के लिए आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षण के अनुसार जनरल कैटेगरी की अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष होनी चाहिए। ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष और एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष रखी गई है।
- जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार अधिकतम 6 बार आईआरएस की परीक्षा में बैठ सकते हैं।
- ओबीसी कोटे वाले उम्मीदवार अधिकतम 9 बार आईआरएस की परीक्षा दे सकते हैं।
- और एससी और एसटी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा में बैठने के मामले में कोई भी रोक नहीं हैं।
Roles and Responsibilities Of IRS in Hindi? | आईआरएस के कार्य
- आईआरएस को भारत की आर्थिक सरहदों का रखवाला कहा जाता है।
- इन्हें खुफिया जांच ब्यूरो, केंद्रीय जांच ब्यूरो, खोज और अन्वेषण ब्यूरो आदि में नियुक्ति दी जाती है।
- आयकर और सीमा शुल्क विभागों में इनकी नियुक्ति की जाती है।
- इनका मुख्य काम कर चोरी करने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें सज़ा दिलवाना है।
- आय से अधिक संपत्ति रखने वाले लोगों को पहचान कर उन्हें विधि के अनुरूप सज़ा दिलवाना है।
- देश में हो रहे घोटाले और पैसों के लेनदेन में हेराफेरी होने पर त्वरित गति से निर्णय लेना होता है।
- देश की सभी महत्वपूर्ण सीमाओं पर आईआरएस अपने अधिकारियों की पोस्टिंग करते हैं ताकि देश को तस्करी से बचाया जा सके।
दोस्तों, जैसा की अब आप आईआरएस का फुल फॉर्म (IRS Full Form in Hindi) के बारे में पता चल गया है, आइये अब हम जानते है।
- ADCA की फुल फॉर्म क्या है? (ADCA Full Form in Hindi)
- CMS ED की फुल फॉर्म क्या है? (CMS ED Full Form in Hindi)
हमें आशा है कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। ऐसे ही और ज्ञानवर्धक और रोचक पोस्ट्स के लिए हमारी वेबसाइट को विज़िट करते रहें। मिलते हैं अगले पोस्ट के साथ
तब तक के लिए
धन्यवाद
Leave a Reply