Internet Essay in Hindi – मनुष्य के द्वारा की गई सभी खोजों का लक्ष्य केवल एक ही था हमारे जीवन को सरल बनाना। फिर चाहे वह आग का आविष्कार हो, पहिए का आविष्कार हो, लाइट बल्ब का आविष्कार हो या इंटरनेट का आविष्कार। इन अविष्कारों ने हमारे जीवन को अधिक से अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए अपना योगदान दिया है। समय के साथ-साथ इन अविष्कारों में कई बदलाव होते रहते हैं जो हमें हमारा जीवन सरल करने में मदद करते हैं।
ऐसा ही एक अविष्कार है इंटरनेट। इंटरनेट आज किसी के लिए भी एक अनजाना शब्द नहीं रह गया है। आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Internet Essay in Hindi विषय पर एक बहुत ही सुंदर और सरल निबंध लेकर आए हैं। अगर आप भी इंटरनेट पर निबंध लिखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
इंटरनेट पर निबंध (Internet Essay in Hindi) :
शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो आज के ज़माने में इंटरनेट शब्द से वाकिफ नहीं होगा। इंटरनेट के अविष्कार ने ना सिर्फ हमारे जीवन को बल्कि पूरी मानव सभ्यता को ही बदल कर रख दिया है।
पुराने समय में जिस तरह से हमें संदेश भेजने में, बातें करने में, अपने रिश्तेदारों करीबी लोगों का हाल-चाल जानने के लिए पहले कई हफ्तों, महीनों और दिनों का समय लगता था। लेकिन जब से इंटरनेट हमारी दुनिया में आया है यह कुछ सेकेंड्स का काम रह गया है और तो और इंटरनेट ने पूरे विश्व को एक ग्लोबल विलेज बना दिया है जिसने देशों के बीच की दूरियों को लगभग खत्म सा कर दिया है।
इंटरनेट का आविष्कार (Invention of the Internet in Hindi) :
इंटरनेट का आविष्कार सबसे पहले एक रक्षा प्रयोग के रूप में 1960 के दशक में अमेरिका से शुरू हुआ था। जिसमें रक्षा विभाग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को एक विभाग से दूसरे विभाग तक गुप्त रूप से भेजने और हासिल करने की सुविधा के लिए इसे बनाया गया था। इसे अपरानेट कहा जाता था। भारत में इंटरनेट सबसे पहले 80 के दशक में आया। इंटरनेट के आविष्कार का श्रेय अमेरिका के बर्नर्स ली को जाता है।
ये भी पढ़े –
इंटरनेट का इतिहास (History of Internet in Hindi) :
शुरू में इंटरनेट बस कुछ विभागों और क्षेत्रों तक ही सीमित था लेकिन इंटरनेट को आम लोगों तक पहुंचाने का श्रेय एप्पल कंपनी को जाता है। एप्पल कंपनी ने अपने कंप्यूटर में कुछ ऐसे ग्राफिक्स और सॉफ्टवेयर बनाए जिनकी वजह से लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करने में सक्षम हुए, हालांकि वह कंप्यूटर या पर्सनल कंप्यूटर की प्रारंभिक अवस्था थी और साथ ही इंटरनेट की भी, लेकिन जिस गति से इंटरनेट की आवश्यकता को लगभग हर क्षेत्र में महसूस किया जाने लगा इसका उपयोग और इसकी गुणवत्ता में धीरे-धीरे सुधार हुआ और यही वजह है कि आज हम 5G और 6G तक पहुंच गए हैं।
इंटरनेट के क्षेत्र (Field of Internet in Hindi) :
वर्तमान समय में ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां पर इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं होता हो। स्कूल, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, बैंक, रेलवे, सरकारी दफ्तरों से लगाकर निजी स्तर पर भी इंटरनेट का व्यापक उपयोग किया जा रहा है। जब से दुनिया कोरोनावायरस से ग्रस्त हुई है तब से इसमें एक और नया क्षेत्र जुड़ गया है ऑनलाइन शिक्षा का।
जिसमें विद्यार्थी घर बैठे अपने फोन या पर्सनल कंप्यूटर के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और इसी वजह से कोरोना काल में भी इंटरनेट का होना एक वरदान की तरह ही साबित हुआ जिसने लोगों का जीवन कई कठिनाइयों से घिरा होने के बावजूद सरल बनाए रखा। घरों में बंद होते हुए भी हम अपने दोस्तों रिश्तेदारों का हाल-चाल जानने में सक्षम थे।
इतना ही नहीं इंटरनेट से हम फर्नीचर, कपड़े, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल गैजेट्स, कार, स्कूटर, बाइक से लेकर खाना तक घर बैठे मंगवाने की सुविधा का इस्तेमाल सिर्फ इंटरनेट की वजह से ही कर पा रहे हैं। इस प्रकार इंटरनेट का क्षेत्र बहुत ही व्यापक हो गया है।
ये भी पढ़े –
इंटरनेट के लाभ (Benefits of Internet in Hindi) :
इंटरनेट की वजह से लोगों का जीवन तो आसान हुआ ही है लेकिन लोगों के काम करने का तरीका भी कई मायनों में बदल गया है। नौकरशाही के जमाने में भी जब सारा काम कंप्यूटर पर होने लगा है तो ऐसे में कागज की बचत तो होती ही है साथ साथ दफ्तरों के काम में ट्रांसपेरेंसी भी बनी रहती है। शिक्षा हो, विज्ञान, अनुसंधान, रिसर्च, खेल, ऑनलाइन शॉपिंग, डिलीवरी सर्विस हो चाहे टिकट बुक कराना या दस्तावेज बनाना सब कुछ इंटरनेट की मदद से अब हम घर बैठे करने लगे हैं जिससे हमारा समय बचता है।
इंटरनेट की हानियां (Disadvantages of Internet in Hindi) :
इंटरनेट के इतने अधिक लाभ होने के साथ-साथ इसकी कुछ हानियां भी हैं। इंटरनेट का व्यापक स्तर पर प्रयोग होने से लोगों की निजता का हनन बहुत आसान हो गया है। ऑनलाइन ठगी के मामले, साइबर क्राइम, हैकिंग, डाटा चोरी आदि शब्द आज की दुनिया में आम हो गए हैं।
कई विदेशी कंपनियां ऐप बनाकर यूज़र्स के ज़रिए उनका डाटा चोरी करके दूसरी कंपनियों को कई गुना अधिक दामों में बेच देती हैं। साइबर क्राइम के मामले बढ़े हैं। वही दूसरी तरफ इंटरनेट पर हर प्रकार की सामग्री उपलब्ध होने की वजह से लोगों की विवेकशीलता में भी कमी आई है।
इंटरनेट का महत्व (Importance of Internet in Hindi) :
इंटरनेट में लोगों के बीच की दूरियों को लगभग खत्म सा कर दिया है। ज़रा सोच कर देखिए अगर इंटरनेट हमारे जीवन में ना होता तो क्या होता? लोग अपने फोन के बगैर एक पल भी नहीं रह सकते हैं और यह सब मुमकिन हुआ है इंटरनेट की पहुंच की वजह से। सही मायने में इंटरनेट ने हमारे जीवन को सूचनाओं की इसी आसान उपलब्धता की वजह से आसान बना दिया है।
दूर देशों में बैठे अपने रिश्तेदारों से बात करना हो या एक देश से दूसरे देश में सामान खरीदना या बेचना हो, अपनी कला को दूसरे लोगों तक पहुंचाना हो, अपने हुनर को एक मंच देना हो तो इंटरनेट ही सबसे प्रभावी और सबसे किफायती माध्यम नजर आता है। इसलिए वर्तमान समय में इंटरनेट का महत्व बहुत अधिक बढ़ गया है।
उपसंहार – Internet Essay in Hindi | इंटरनेट पर निबंध
इस प्रकार हम कह सकते हैं कि इंटरनेट के आने के बाद से मानव जाति के इतिहास में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिले हैं। इंटरनेट ने हमारे जीवन को बहुत ही सरल और आरामदायक बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है इसमें कोई दो राय नहीं है।
इंटरनेट की वजह से ना सिर्फ वर्तमान बल्कि आने वाले मानव जाति के भविष्य में भी कई बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे लेकिन इंटरनेट का सोच समझकर किया गया उपयोग ही हमें हमारे जीवन को आगे बढ़ाने में मदद करता है वहीं दूसरी तरफ यह कई तरह के अपराधों को भी जन्म देता हुआ दिखाई देता है लेकिन हमें अपना विवेक और संयम इस्तेमाल करते हुए इसके अच्छे पक्ष की तरफ ही अपना ध्यान लगाना है जिससे कि हम अपने जीवन को और बेहतर बनाने की दिशा में काम कर सके।