• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer

NS MANTRA

Learn Something New

  • Home
  • Full Form
  • Hindi Grammar
  • Indian History
  • Rajasthan History
  • Spiritual
  • Technology

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएँ? (How to Make Money on Instagram in Hindi)

अगर आप भी जानना चाहते है कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएँ? तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े और हम इस पोस्ट में आपको बतांएगे कि आप कौन – कौन तरीके से इंस्टाग्राम के जरिये पैसे कमा सकता है।

आप इंटरनेट पर गूगल पर ब्लॉग लिख के, यूट्यूब पे वीडियो बना के, फेसबुक के पेज पर वीडियो डाल के कुछ ऐसे तरीके है। जिनसे आप घर बैठे – बैठे पैसे कमा सकते हो और इन तरीको के बारे में तो हर कोई जानता है। लेकिन इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएँ? ये बहुत कम लोग जानते है।

लेकिन हाल ही के दिनों में इंस्टाग्राम से ने बाकि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के Compare से बहुत ज्यादा ग्रोथ की है। प्ले स्टोर पे इंस्टाग्राम एप्लीकेशन के एक बिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके है। अगर आप भी इंस्टाग्राम Use करते है और आपके भी एक हजार से ज्यादा फ़ॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर मौजूद है और आप भी घर बैठे – बैठे पैसे कमाना चाहते, तो आप हमारी इस पोस्ट “इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएँ” को पूरा जरूर पढ़े।

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएँ? (How to Make Money on Instagram in Hindi) :

हम आपको यहाँ 6 ऐसे तरीके बताएंगे कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएँ? ये तरीके निम्न प्रकार है –

अन्य अकाउंट को प्रमोट करके (Promote Other Instagram Accounts) :

अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पे एक हजार से ज्यादा फ़ॉलोअर्स है और उन सारे फोल्लोवेर्स में लगभग फोल्लोवेर्स एक्टिव है तो आप दूसरे लोगो के इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट कर सकते हो यानी आपने इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स को बोलोगे की भाई इस व्यक्ति या इस ब्रांड को फॉलो करो, जिस व्यक्ति या ब्रांड को आप प्रमोट करोगे वो आपको प्रमोशन के बदले कुछ फीस देगा। इस तरह आप दूसरे लोगो के अकाउंट को प्रोमोट करके सकते हो।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को सेल्ल करके (Sell Your Instagram Account in Hindi) :

अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत अच्छे नंबर में फ़ॉलोअर्स है। तो आप अपने इंस्टाग्राम को अकाउंट को बेच सकते हो। आज कल बहुत सारे लोग होते है जो दुसरो के इंस्टाग्राम अकाउंट को खरीदना चाहते है।

लेकिन आपका इंस्टाग्राम अकाउंट किस प्राइस बिकेगा ये आपके फोल्लोवेर्स पे डिपेंड करता है कि आप के इंस्टाग्रामअकाउंट पर वर्तमान में कितने फ़ॉलोअर्स है? और वो कितने इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते है? जब आप कोई फोटो अपलोड करते हो तो उस फोटो पर कितने लाइक्स आते है और कितने कमैंट्स आते है? यानी जो भी व्यक्ति आपका इंस्टाग्राम अकाउंट खरीदेगा वो चेक करेगा कि आपके अकाउंट पर फर्जी फोल्लोवेर्स तो नहीं है। फिर वो उस हिसाब से आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पैसे देगा।

ये भी पढ़े –

  • मेमोरी क्या हैं? और मेमोरी कितने प्रकार की होती हैं?
  • रोम क्या हैं? और रोम की विशेषताएं क्या होती हैं?

अपने ऑनलाइन स्टोर ओपन करके (Open Online Store on Instagram in Hindi) :

अभी तक इस अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे होंगे तो आपको यही लगेगा कि कि एक इंस्टाग्राम यूजर के लिए पैसा कमाने का एकमात्र तरीका यही है कि अन्य ब्रांडों को अपने फोल्लोवेर्स को बेचना और उनके साथ काम करना है।

लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। आप भी अपना ऑनलाइन स्टोर बना के आप अपने भी प्रोडक्ट बेच सकते है।

अपने कंटेंट से पैसे कमाएँ (Earn money from your content in Hindi) :

इंस्टाग्राम ने अभी हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक नया फीचर लाया है। जिसे IGTV कहा जाता है। IGTV एक टिक टोक की तरह ही जिसमे आप वीडियो अपलोड कर सकते हो। IGTV आपके ऑडियंस से जुड़ने का और उनसे कनेक्ट होने का बहुत ही अच्छा तरीका है। IGTV पर वीडियो के वायरल होने के चांस बहुत ज्यादा होते है।

जब आप इंस्टाग्राम अकाउंट को मॉनेटिज़शन करते हो, तो इंस्टाग्राम आपके बनाए हुए वीडियो पर एड्स चलाता है। ये बिलकुल यूट्यूब के चैनल की तरह ही है, उससे आप पैसे कमा सकते हो।

अब आपके मन ये प्रश्न आ रहा होगा की इंस्टाग्राम अकाउंट को मॉनेटाइज़ करके हम कितने पैसे कमा सकता है? इससे आप कितने पैसे कमाते हो? ये इस बात पर डिपेंड करता है कि आपके बनाए हुए वीडियो को कितने लोग देखते है और IGTV वीडियो पर कितनी Ads आ रही है? जितने एड्स इंस्टाग्राम आपके वीडियो पर चलाएगा उसका पचपन प्रतिशत आपको मिलेगा।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाएँ (Earn Money Through Affiliate Marketing in Hindi) :

इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये भी पैसे कमा सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी भी ब्रांड का कोई भी प्रमोशन नहीं करना है। ना किसी प्रोडक्ट की मार्केटिंग नहीं करनी है। आपको बस उस प्रोडक्ट को सेल्ल करना है। आपको एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए उस ब्रांड का आपको लिंक मिलेगा और लिंक को आपको अपने फोल्लोवेर्स के साथ शेयर करना है।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट फोल्लोवेर्स को कन्वेन्स करना पड़ेगा की ये प्रोडक्ट अच्छा है और आप इसे ख़रीदे। जब आपके कहने पे कोई भी व्यक्ति उस लिंक पे क्लिक करके उस प्रोड्कट को खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा। हर प्रोडक्ट पर अलग अलग कमीशन मिलता है।

कंपनी के प्रोडक्ट को स्पॉन्सर्ड करके (Sponsored Content on Instagram in Hindi) :

बड़े – बड़े ब्रांड और कपंनी अपनी प्रोडक्ट और सेवाओं को बेचने के लिए और अपनी ब्रांड की मार्केटिंग के लिए छोटे – छोटे इंस्टाग्राम यूजर के साथ कोलैबोरेशन करती है। इसके जरिए आप बहुत अच्छी इनकम जेनेरेट कर सकते है आपको बस अपने पोस्ट के जरिये और जो वीडियो आप बनाते हो उस में उस ब्रांड का प्रमोशन करना है।

उस ब्रांड के बारे में अपने फोल्लोवेर्स को बताना है कि ये लोग क्या – क्या करते है। ये कम्पनियाँ आपके साथ एक साथ कुछ महीनो का कॉन्ट्रैक्ट करती है और जब आप एक बार कॉन्ट्रैक्ट कर देते हो। तो फिर आप उस कॉट्रैक्ट से पीछे हट नहीं सकते है।

हमें उम्मीद है आपको अब समझ आ गया होगा कि आप इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएँ? अगर हाँ तो आप भी अपने फोल्लोवेर्स के साथ ये ट्रिक्स उसे कर सकते है। अगर आपको हमारी ये पोस्ट “इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएँ” अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे।

Filed Under: TUTORIAL Tagged With: Technology, TUTORIAL

Primary Sidebar

Latest Posts

भूकंप किसे कहते है? (What is an Earthquake in Hindi?)

हिंदी दिवस पर निबंध (Hindi Diwas Essay in Hindi)

परोपकार पर निबंध (Essay on Paropkar in Hindi)

मेरी प्रिय पुस्तक पर निबंध (Meri Priya Pustak Essay in Hindi)

वृक्षारोपण पर निबंध (Vriksharopan Essay in Hindi)

दिवाली पर निबंध (Diwali Essay in Hindi)

Essay On Peacock In Hindi – मोर पर निबंध

ताजमहल पर निबंध (Tajmahl Essay in Hindi)

होली पर निबंध (Holi Essay in Hindi)

ऑनलाइन शिक्षा का महत्व पर निबंध (Online Shiksha ka Mahatva in Hindi)

ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध (Global Warming Essay in Hindi)

राजस्थान दिवस कब और क्यों मनाया जाता है? (When and Why is Rajasthan Diwas Celebrated in Hindi)?

मेरे प्रिय नेता नरेंद्र मोदी पर निबंध (Essay on Narendra Modi in Hindi)

डायरी लेखन क्या है? डायरी कैसे लिखे? (Diary Lekhan in Hindi)

अनुच्छेद लेखन क्या है? अनुच्छेद लेखन कैसे लिखे? (Anuched Lekhan in Hindi)

Categories

  • Culture
  • Forts
  • Full Form
  • Geography
  • Hindi Grammar
  • Indian History
  • Polity
  • Rajasthan History
  • Rajasthan State
  • Review
  • Science
  • Spiritual
  • Technology
  • TUTORIAL
  • Uncategorized
  • Vadya Yantra

Footer

Pages

ABOUT US

CONTACT US

PRIVICY POLICIY

DISCLAIMER 

TERM & CONDITIONS

Copyright © 2022 · Magazine Pro on Genesis Framework · WordPress · Log in