राधा की मृत्यु कैसे हुई थी? – हम सभी ने राधा और कृष्ण भगवान पर बने टीवी सीरियल तो बहुत देखे होंगे लेकिन कभी भी किसी भी टीवी सीरियल में श्री कृष्ण के बाद राधा का क्या हुआ? और राधा की मृत्यु कब हुई थी और राधा की मृत्यु कैसे हुई थी? इसका वर्णन नहीं दिखाते है तो मैंने सोचा क्यों ना आपको राधा की मृत्यु कैसे हुई थी इसके बारे में बताया जाए तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
राधा की मृत्यु कैसे हुई थी? (How did Radha Die in Hindi?)
कृष्ण भगवान के बांसुरी बजाते ही राधा कृष्ण भगवान की तरफ खींचे चले आते थे राधा के बांसुरी प्रेम के कारण ही कृष्ण भगवान इसे अपने पास रखते थे। कृष्ण भगवान और राधा एक दूसरे से मिल नहीं पाए लेकिन इस बांसुरी ने कृष्ण भगवान और राधा को एक दूसरे से बांधे रखा।
भगवान श्री कृष्ण अपने मामा कंस का वध करने के लिए मथुरा गए थे तब पहली बार कृष्ण भगवान राधा जी से पहली बार अलग हुए लेकिन कृष्ण भगवान कंस का वध करने से पहले राधा जी से मिलने आए थे और उस वक्त राधा जी के दिल में उमड़ रहे सारी बातो को कृष्ण भगवान आसानी से पढ़ लिया और कृष्ण भगवान् ने राधा को आश्वासन दिया कि वो अपना कार्य जल्दी पूर्ण कर लौट आएँगे।
लेकिन इसके बाद कभी भी कृष्ण भगवान राधा जी से मिलने लौट नहीं पाए और इसके बाद भगवान् श्री कृष्ण का विवाह रुक्मणि के साथ हो गया क्युकी रुक्मणि ने भगवान श्री कृष्ण को पाने के लिए कठोर तपस्या की थी इसलिए भगवान श्री कृष्ण का विवाह रुक्मणि के साथ हो गया और इस कारण से भगवान श्री कृष्णा राधा जी के पास लौट नहीं पाए और उधर भगवान श्री कृष्ण के नहीं आने से राधा गुमसुम रहने लगी।
जब राधा के माता – पिता ने राधा को भगवान कृष्ण के वियोग में देखा तो राधा के माता पिता ने राधा जी की शादी जबरस्ती किसी और से करवा दी। विवाह के बाद भले ही राधा जी को परिवार में रमना पड़ा, लेकिन राधा जी कभी भी कृष्ण भगवान को भूल नहीं पाई और कृष्ण भगवान के नाम का जाप हमेशा ही करती रहती।
जब राधा जी का वियोग अपने चरम पर पहुंचा तो एक बार राधा रानी अपने घर से भागकर द्वारका नगरी जा पहुंची और जैसे ही कृष्ण भगवान ने राधा जी को द्वारका नगरी में देखा तो दोनों आनन्दित हो उठे।
ये भी पढ़े –
राधा ने भगवान श्री कृष्ण से अनुरोघ किया की वो अपने महल में देविका के रूप में रख ले, भगवान श्री कृष्ण ने राधा जी की बात मान ली और राधा रानी महल के कार्यो को देखने लगी और राधा जी कृष्ण भगवान के दर्शन करके ही खुश रहने लगी। राधा जी कृष्ण भगवान के दर्शन सालो साल करती रही लेकिन अचानक से उनके मन में कृष्ण भगवान से बिछड़ने का दुःख फिर से उमड़ने लगा।
इसी के साथ राधा जी की उम्र भी बढ़ती जा रही थी और भगवान श्री कृष्ण के दूर होने का भी। एक रात यही डर उनके ऊपर इतना हावी हुआ कि वो अचानक से रात के अंधेरे में एक अनजान रस्ते पर निकल पड़ी और राधा रानी को अपनी मृत्यु करीब दिखने लगी तो वो कृष्ण भगवान को याद करने लगी। भगवान श्री कृष्ण को राधा जी की आवाज आई और वो राधा जी के सामने आ गए।
जब कृष्ण भगवान राधा जी के सामने आए तो राधा जी ने कृष्ण भगवान से बांसुरी बजाने की प्रार्थना की। जब कृष्ण भगवान ने बांसुरी बजाना शुरू किया तो राधा जी आनंदित हो गई और वो बांसुरी सुनते सुनते ही सो गई और फिर कभी नहीं उठी और इस तरह राधा जी की मृत्यु हो गई। राधा जी के प्राण त्यागते ही कृष्ण भगवान ने अपनी बांसुरी को तोड़ कर फेक दिया। इसके बाद कृष्ण भगवान ने कभी भी अपने जीवन में बांसुरी नहीं बजाई।
राधा की शादी किससे हुई? (With Whom did Radha Get Married in Hindi?)
राधा की मृत्यु कैसे हुई थी ये तो आपको पता चल ही गया है अब आप सोच रहे होंगे कि जब राधा की शादी कृष्ण भगवान से नहीं हुई तो राधा की शादी किससे हुई ?
एक पौराणिक कथा के अनुसार जब भगवान श्री कृष्ण कंस का वध के लिए मथुरा आ गए तो और उसके बाद कभी भी गोकुल नहीं गए। तो उधर राधा जी भगवान श्री कृष्ण के वियोग में दुखी रहने लगी और राधा जी का दुःख उनके माता पिता से देखा नहीं गया तो राधा जी के माता पिता ने उनकी शादी एक यादव से करवा दी रेयान था ऐसा कहा जाता है की रेयान श्री कृष्ण की माता यशोदा का भाई था कृष्ण भगवान का मामा था।
जब राधा जी की शादी रेयान से हो गई तो राधा जी ने अपनी पूर्ण निष्ठा के साथ अपना पत्नी धर्म निभाया लेकिन वो कभी कृष्ण भगवान को भूल नहीं पाई।
Leave a Reply