इस पोस्ट में हम आपको बतांएगे की आप घर बैठे – बैठे गैस बुक कैसे करे? HP में गैस बुक कैसे करे? भारत गैस में गैस बुक कैसे करे? और अगर आपका गैस कनेक्शन Indane कम्पनी का है तो Indane कम्पनी में गैस बुक कैसे करे? आपके सारे प्रश्नो के जवाब इस पोस्ट में मिल जाएंगे।
इस पोस्ट के अंत तक आप भी घर बैठे फ़ोन पर “गैस बुक कैसे करे” ये जान पाएंगे। हर गैस एजेंसी की बुकिंग प्रोसेस अलग – अलग होती है इसलिए ये पता करें की आपने आपका गैस कनेक्शन कौनसी गैस एजेंसी से करवाया हुआ है?
फिर एजेंसी द्वारा प्रोवाइड करवाई हुयी डायरी पर गैस बुकिंग का नंबर ढूंढे। अगर आपकी डायरी पर गैस बुकिंग का नंबर नहीं दिया हुआ है तो वो भी हम आपको बताएंगे कि आप कैसे ऑनलाइन अपने गैस बुकिंग का नंबर ढूंढ सकते है। तो आइये जानते है फ़ोन पर गैस बुकिंग कैसे की जाती है?
भारत में HP, Bharat Gas, Indane Reliance, Super Gas, Jyothi Gas, Eastern Gas और Total Gaz आदी LPG Gas Cylinder provide करवाने वाली कम्पनी है। लेकिन भारत में ज़्यादातर लोग HP Company, Bharat Gas और Indane से कनेक्शन लेना ही पसंद करते हैं। क्योंकि इनके ब्रांचेज और एजेंसीज आसानी से छोटे से लेकर बड़े शेहरों में भी मिल जाते हैं।
HP गैस बुक कैसे करे? (How to Book HP Gas?) :
हम सबसे पहले ये जानेंगे की HP गैस बुक कैसे करे? HP में gas की बुकिंग सर्विसेज 24×7 अवेलेबल रहती है। आप कभी भी, किसी भी वक़्त HP में अपने गैस की बुकिंग करवा सकते है।
HP गैस बुक करवाने के लिए प्रोसेस निम्न प्रकार है-
● सबसे पहले आप एजेंसी से प्रोवाइड करवाए गए नंबर डायल करें।
● फिर आपको हिंदी या इंग्लिश में से कोई एक लैंग्वेज सेलेक्ट करने के लिए पूछा जाएगा।
● भाषा चुनने के बाद आपको अलग अलग ऑप्शन में से एक सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा।
● आप गैस बुक करने के लिए 1 दबाकर अपनी बुकिंग दर्ज करवा सकते हैं।
● बुकिंग हो जाने के बाद आपको एक customer ID number दिया जाएगा उसे जल्दी से कहीं किसी बुक में नोट कर लें।
● इस तरह आपकी HP कीगैस बुकिंग हो जाएगी।
आप चाहें तो SMS के द्वारा भी गैस बुकिंग कर सकते है। लेकिन ये सर्विस भारत में हर जगह काम नहीं करती है। इसलिए हम आपको सुझाव देंगे कि आप फ़ोन नंबर से ही गैस बुकिंग करे।
भारत गैस बुक कैसे करे? (How to book Bharat Gas at home in Hindi?) :
भारत गैस में बुकिंग करने से पहले आप ये जांच लें कि आपका मोबाइल नंबर आपने गैस बुकिंग के लिए रजिस्टर करवाया हुआ है या नहीं। अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं करवाया हुआ है तो आप अपने डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने के लिए फॉर्म फी करवा लें। ये प्रोसेस आपको सिर्फ एक बार ही करना है और जब आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाएगा तो आपके पास एक कन्फर्मेशन मैसेज आता है जो ये बताता है की आपका नंबर रजिस्टर हो गया है।
Bharat Gas बुक करना बहुत ही आसान है। आप कई तरह से Bharat Gas में बुकिंग कर सकते हैं। जैसे – IVR के द्वारा, SMS के द्वारा, भारत गैस की एप्लीकेशन डाउनलोड कर के, व्हाट्सप्प के ज़रिये, अपने डीलर के ज़रिये या भारत गैस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी आप अपनी भारत गैस की बुकिंग करवा सकते हैं। यह सर्विस 24×7 और हर वक़्त अवेलेबल है।
Bharat Gas बुक करने के लिए आपको एक नंबर डायल करना है जो पुरे देश में सभी जगह काम करता है। ये नंबर आपके भारत गैस की डायरी में आपको लिखा हुआ मिल जाएगा।
नंबर डायल करने के बाद आपको सबसे पहले आपको भाषा सेलेक्ट करने के लिए पूछा जाएगा।
आप अपनी भाषा सेलेक्ट करने के लिए बाद पूछे गए ऑप्शन में से एक – एक करके फिल करते जाना है और जब आपकी बुकिंग हो जायेगी आपके फ़ोन में एक SMS आ जाएगा। और इस तरह आपकी भारत गैस की बुकिंग हो जायेगी।
Indane गैस बुक कैसे करे? (How to Book Indane Gas in Hindi) :
Indane गैस बुक करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है। अपने इंडेन डिस्ट्रीब्यूटर का फ़ोन नंबर STD code के साथ कॉल करे।
कॉल करने के बाद आपको भाषा का चुनाव करना है। फिर इसके बाद आपको प्रोवाइड करवाया हुआ, कंस्यूमर नंबर फिल करें।
फिर आपसे LPG गैस की बुकिंग को कन्फर्म करने करने के लिए पूछा जायेगा। उसको कन्फर्म करें।
आपकी बुकिंग की जानकारी आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक SMS के द्वारा कर दी जायेगी। इस तरह आपके Indane के गैस की बुकिंग भी हो जायेगी।