नरेंद्र मोदी पर निबंध – अपनी आजादी के बाद से ही भारत में हमारे द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों ने देश के विकास में अपने – अपने तरीके से अपनी भूमिका निभाई है। कुछ जनप्रतिनिधि लोगों को ना पसंद होता है, लेकिन कुछ जनप्रतिनिधि ऐसे होते हैं जो अपने काम से सबके दिलों को जीत लेते हैं। इस पोस्ट में हम हमारे माननीय प्रधानमंत्री की जीवन यात्रा पर विस्तार से चर्चा करेंगे, इसलिए मेरे प्रिय नेता नरेंद्र मोदी पर निबंध पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
नरेंद्र मोदी पर निबंध की प्रस्तावना (Essay on Narendra Modi in Hindi) :
नरेंद्र मोदी जी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी हैं। वर्तमान में उनकी उम्र 71 वर्ष हैं। इनका जन्म 17 सितम्बर 1950 को गुजरात के मेहसाणा ज़िले के वडनगर में दामोदरदास मोदी और हीराबेन मोदी के घर हुआ था। नरेंद्र मोदी का बचपन कठिनाइयों भरा होने की वजह से इन्हें छोटी उम्र में हीं अपने पिता के टी स्टॉल पर उनकी मदद करवानी पड़ती थी।
गुजरात विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट नरेंद्र मोदी जी बचपन से लगाकर आज तक आरएसएस यानि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य रहे हैं। आर एस एस के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। नरेंद्र मोदी जी की 13 वर्ष की आयु में जशोदाबेन से सगाई हो गई थी। 17 वर्ष की आयु में इनका विवाह जशोदाबेन से किया गया। 1 वर्ष साथ रहने के बाद नरेंद्र मोदी जी ने गृह त्याग कर दिया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में अपनी सक्रिय भूमिका की वजह से और कई राष्ट्रव्यापी कार्य में भाग लेने की वजह से इन्हें भारतीय जनता पार्टी का संगठन प्रतिनिधि बना दिया गया था।
मेरे प्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी का राजनीति में प्रवेश (Narendra Modi’s Entry into Politics in Hindi) :
सच्चे अर्थों में नरेंद्र मोदी जी का राजनीति में प्रवेश हुआ 1971 के भारत पाकिस्तान के युद्ध के दौरान। पूर्व मुख्यमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के द्वारा चलाए गए सत्याग्रह में नरेंद्र मोदी को कुछ समय के लिए तिहाड़ जेल में रहना पड़ा। 90 के दशक के दौरान गुजरात में अपने प्रयासों की वजह से नरेंद्र मोदी ने भाजपा को बहुमत दिलवा कर सरकार बनाने में मदद की, जिससे उनका योगदान भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े कार्यकर्ताओं की नजरों में आया।
इस प्रकार उनके योगदान को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें दिल्ली में अपने अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय मंत्री का पद सौंपा। दिल्ली में नरेंद्र मोदी जी के कड़ी मेहनत से किए गए काम की वजह से 2001 के गुजरात चुनावों में उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया और विधानसभा चुनाव जीतकर नरेंद्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री बन गए।
ये भी पढ़े –
गुजरात के विकास में उनके द्वारा किए गए कामों से अति प्रसन्न होकर गुजरात की जनता ने उन्हें चार बार मुख्यमंत्री पद सौंपा, जिस पर वे 2014 तक बने रहे। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी द्वारा मोदी जी को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में चुना गया। जिसके बाद नरेंद्र मोदी जी ने पूरे भारत में 400 से भी अधिक रैली आयोजित कर इतिहास रच दिया।
माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद लेकर शुरू की गई उनकी रैलियों ने ऐसा चमत्कार दिखाया कि कांग्रेस को कुछ सीटों से ही संतोष करना पड़ा। इस प्रकार श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वतंत्र भारत में जन्मे भारत के 14 वे प्रधानमंत्री के रूप में 26 मई 2014 से शुरू किया।
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी जी ने कई बड़े और आश्चर्यजनक फैसले लेते हुए भारत की जनता को चौकाया। जापान की यात्रा, इजराइल की यात्रा, डिजिटल इंडिया जैसी कई नीतियां उन्होंने देश में लागू करवाएं। स्वच्छ भारत अभियान तो जन-जन की जबान पर जैसे बैठ चुका है। भारतीय जनता पार्टी ने अगले लोकसभा चुनाव में फिर से मोदी जी को अपना उम्मीदवार घोषित करते हुए चुनाव लड़ा और दूसरी बार भी भारी मतों से भाजपा की जीत हुई।
इस प्रकार नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी दूसरी बार भारत के 15 प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए। इस प्रकार मोदी जी भारत के सबसे लोकप्रिय नेताओं में गिने जाते हैं।
मेरे प्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी का निजी जीवन (Personal Life of Narendra Modi in Hindi) :
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बहुत ही सादा जीवन जीने में विश्वास रखते हैं। वह हमेशा कुर्ता पजामा पहनते हैं और कभी-कभी सूट पहनते हैं। अपने साथ बॉडीगार्ड और सिक्योरिटी गार्ड का भारी लवाजमा रखना पसंद नहीं करते हैं और श्री नरेंद्र मोदी की पूर्ण रूप से शाकाहारी व्यक्ति हैं।
नरेंद्र मोदी जी गुजराती के अलावा हिंदी भाषा में ही भाषण देते हैं, उन्हें अंतर्मुखी व्यक्ति के रूप में जाना जाता है। लेकिन उनके भाषणों को सुनने के लिए दूर-दूर से हजारों की भीड़ जमा हो जाती है। एक प्रखर वक्ता और करिश्माई नेता के रूप में मोदी जी ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया की कई बड़ी देशों में प्रसिद्ध है।
मोदी जी को ना सिर्फ भारत में बल्कि भारत कला बाकी देशों के भी कई सर्वोच्च सम्मान मिल चुके हैं। अपनी दूरदर्शिता और राजनैतिक योजनाओं की वजह से कई बार उनकी आलोचना होती है। लेकिन बाद में जब उनकी इन्हें योजनाओं के दूरदर्शी परिणाम सामने आते हैं, तब लोग उनकी सराहना अनायास ही कर देते हैं। मोदी जी वास्तव में ही एक बहुत ही प्रखर व्यक्तित्व के धनी है।
मेरे प्रिय नेता नरेंद्र मोदी पर निबंध का उपसंहार (Essay on Narendra Modi in Hindi) :
इस प्रकार हम कह सकते हैं कि हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री श्रीमान मोदी जी एक सादा जीवन जीने वाले और अपने मन में देश प्रेम की भावना हमेशा जगह रखने वाले व्यक्ति हैं। वह अपने देश से बहुत प्रेम करते हैं और बहुत कम लोग जानते हैं कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की तरह ही गुजराती और हिंदी में कविताएं लिखते हैं। हम ईश्वर से उनकी लंबी उम्र की और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।
Leave a Reply