EPC Full Form in Hindi | आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से ईपीसी फुल फॉर्म क्या है? और EPC Full Form In B.ed in Hindi आदि की जानकारी देंगे ।
हम में से कई लोगों ने अपने जीवन में कभी न कभी किसी चीज का निर्माण या कंस्ट्रक्शन जरूर करवाया होगा। कभी-कभी ऐसा होता है कि ठेकेदार को पूरे काम का ठेका देने के बाद भी वह अपना काम अच्छे से नहीं कर पाता है और पैसे देने के बावजूद वह सस्ता और हल्का माल इस्तेमाल करके निर्माण कार्य पूरा कर देता है जो कि एक बहुत जोखिम भरा काम होता है।
तो ऐसे में हम कैसे तय करे कि हमने जो बजट अपने ठेकेदार को दिया है उस बजट में वह पूरी निष्ठा से अपना काम करेगा और किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं करेगा? तो आज हम आपको इसी की जानकारी देने के लिए यह आर्टिकल लेकर आए हैं, जिसमें आप ईपीसी का फुल फॉर्म क्या है? और इससे जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर पाएंगे।
EPC Full Form in Hindi | ईपीसी का फुल फॉर्म क्या है? EPC Full Form in Hindi
EPC Full Form in Hindi | ईपीसी का फुल फॉर्म इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (Engineering, Procurement and Construction) है।
इसे एलएसटीके (LSTK – Lump Sum Turn Key) या एकमुश्त टर्न की ईपीआईसी (EPIC – Engineering, Procurement, Installation & Commissio) इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, इंस्टालेशन एंड कमीशनिंग) और ईपीसीसी (EPCC) इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन एंड कमीशन (Engineering, Procurement, Construction and Commission)भी कहा जाता है।
B.Ed में ईपीसी का फुल फॉर्म क्या है? | EPC Full Form In B.ed in Hindi
EPC Full Form In B.ed in Hindi | B.Ed में ईपीसी का फुल फॉर्म शिक्षकों की व्यावसायिक क्षमता (Enhancing Profesional Capacities ) से है। बी. एड पाठ्यक्रम में बदलाव के बाद राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (National Council For Teachers Education) ने ईपीसी प्रोग्राम को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। इस पाठ्यक्रम की संरचना ऐसे तैयार की गई है कि ईसके द्वारा शिक्षा प्रदान करने के बाद स्कूल, विद्यार्थी और समाज के सभी पहलुओं को इसमें जोड़ने के बाद विषयों और उनका व्यापक समन्वय प्रदान करती है इसमें शिक्षा में परिप्रेक्ष्य शैक्षणिक अध्ययन और क्षेत्रों के साथ जुड़ाव से संबंधित पाठ्यचर्या भी शामिल की गई है।
इस नए ईपीसी प्रोग्राम के अंतर्गत इन सभी पाठ्यक्रमों का कार्यान्वयन और अध्ययन इस विभिन्न दृष्टिकोणों के माध्यम से किया जाएगा। इसमें प्रमुख रूप से समूह प्रस्तुतीकरण, केस-स्टडी (Case Study), परियोजनाएं, चिंतनशील, पत्रिकाओं पर चर्चा, बच्चों के अवलोकन, और कई सामाजिक-सांस्कृतिक वातावरण में समुदाय के साथ बातचीत को शामिल किया गया है।
विशेष नोट – उपर्युक्त सारांश एनसीटीई (NCTE) के दो वर्षीय बी.एड. कार्यक्रम के लिए निर्धारित की गई पाठ्यचर्या की रूपरेखा, राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद, नई दिल्ली, दिसंबर 2014, के पृष्ठ संख्या दो से लिया गया है।
EPC Full Form in Hindi | ईपीसी क्या है? | What is EPC In Hindi?
यह कंस्ट्रक्शन या निर्माण उद्योग में सर्वाधिक काम में लिया जाने वाला कॉन्ट्रैक्ट या अनुबंध का एक रूप है। यह कॉन्ट्रैक्ट या अनुबंध ग्राहक और उसके ठेकेदार दोनों के बीच में ही किया जाता है।
ईपीसी (EPC) इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (Engineering, Procurement And Construction) के इस मॉडल में, ठेकेदार निर्माण और कंस्ट्रक्शन से संबंधित सभी तरह की गतिविधियों के लिए खुद ही जिम्मेदार होता है।
ईपीसी के इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत जिस वस्तु का कंस्ट्रक्शन या निर्माण हो रहा है उसका डिजाइन, उससे संबंधित की जा रही सभी तरह की खरीद और बिक्री, इसके निर्माण और इससे संबंधित लागत, ठेकेदार द्वारा लिया जा रहा या उसके द्वारा दूसरों को दिया जा रहा कमीशन, और ठेकेदार जिसके लिए यह निर्माण कार्य कर रहा है उस अंतिम उपयोगकर्ता या उसके मालिक को निर्माण कार्य पूरा होने पर इस परियोजना की डिलीवरी से संबंधित नियम व शर्तों को शामिल किया जाता है।
ईपीसी के ईस कॉन्ट्रैक्ट के तहत ग्राहक और उसके ठेकेदार के बीच में निर्धारित समय सीमा का चयन भी किया जा सकता है। इस शर्त को लागू करने के बाद ठेकेदार की यह पूर्ण जिम्मेदारी होती है कि वह दिए गए निर्धारित समय सीमा में अपना काम पूरा करके परियोजना को उसके मालिक तक डिलीवर कर दे।
EPC Full Form in Hindi | ईपीसी का उद्देश्य क्या है? | What Is The Objective Of EPC In Hindi?
ईपीसी के ईस कांटेक्ट के तहत यह नियम लागू किया जा सकता है कि यदि ठेकेदार निर्धारित समय सीमा से ज्यादा समय लगा रहा है या उसने पहले ही निर्धारित समय सीमा से कई गुना ज्यादा समय लगा लिया है तो इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ दंड देने का भी प्रावधान किया गया है।
इस कॉन्ट्रैक्ट को करने से पहले ग्राहक और ठेकेदार दोनों को इस समझौते से संबंधित सभी तरह की बातों, शर्तों और नियमों को पहले ही विस्तार से बोल देना चाहिए ताकि बाद में ग्राहक और उसके ठेकेदार के बीच में किसी भी तरह की भ्रम की स्थिति के पैदा होने पर उसका जल्द से जल्द निवारण किया जा सके। परियोजना के निर्माण के समय होने वाली किसी भी तरह की असंगति से बचने के लिए हर बिंदु, हर नियम और हर शर्त का सोच समझ कर और विस्तार से विश्लेषण कर दिया जाना चाहिए।
एक बार ईपीसी (EPC) कांट्रैक्ट के बन जाने के बाद और इससे जुड़ी सभी शर्तों और नियमों के लागू हो जाने के बाद ठेकेदार की यह जिम्मेदारी होती है कि वह दिए गए निर्धारित बजट और समय सीमा में अपने काम को पूरा कर के दे।
दोस्तों, जैसा की अब आप ईपीसी फुल फॉर्म के बारे में (EPC Full Form in Hindi) पता चल गया है, आइये अब हम जानते है।
- NEFT की फुल फॉर्म क्या है? (NEFT Full Form in Hindi)
- PFA की फुल फॉर्म क्या है? (PFA Full Form in Hindi)
B.Ed में ईपीसी का फुल फॉर्म क्या है? | EPC Full Form In B.ed in Hindi
B.Ed में ईपीसी का फुल फॉर्म शिक्षकों की व्यावसायिक क्षमता (Enhancing Profesional Capacities ) से है। बी. एड पाठ्यक्रम में बदलाव के बाद राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (National Council For Teachers Education) ने ईपीसी प्रोग्राम को बढ़ावा देने पर जोर दिया है।
What Is The Objective Of EPC In Hindi?
ईपीसी के ईस कांटेक्ट के तहत यह नियम लागू किया जा सकता है कि यदि ठेकेदार निर्धारित समय सीमा से ज्यादा समय लगा रहा है या उसने पहले ही निर्धारित समय सीमा से कई गुना ज्यादा समय लगा लिया है तो इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ दंड देने का भी प्रावधान किया गया है।
What is EPC In Hindi?
यह कंस्ट्रक्शन या निर्माण उद्योग में सर्वाधिक काम में लिया जाने वाला कॉन्ट्रैक्ट या अनुबंध का एक रूप है। यह कॉन्ट्रैक्ट या अनुबंध ग्राहक और उसके ठेकेदार दोनों के बीच में ही किया जाता है।
Leave a Reply