DSP Full form in Hindi | डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारी अपने कॉलर के पास पट्टे में भारत का राष्ट्रीय चिन्ह अशोक चक्र और एक सितारा पहने हुए दिखते हैं। डीएसपी का पद सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी)( Assistant Commissioner of Police) के समान या उनके समकक्ष होता है। डीएसपी रैंक के पुलिस अफसरों को राज्य के लोक सेवा आयोग के नियमानुसार कुछ सालों के बाद आईपीएस रैंक के अधिकारियों में पदोन्नत कर दिया जाता है।
DSP Full form in Hindi | डीएसपी का फुल फॉर्म क्या है? | What Is The Full Form Of DSP In Hindi?
DSP Full form in Hindi | डीएसपी का फुल फॉर्म पुलिस उप निरीक्षक (Deputy Superintendent of Police) होता है। यह भारत में पुलिस सर्विस का एक पद होता है जिसमें डीएसपी या पुलिस उप निरीक्षक भारत में समस्त राज्यों में स्थापित पुलिस विभागों में समस्त पुलिस बलों का प्रतिनिधि होता है। डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारी अपने कॉलर के पास पट्टे में भारत का राष्ट्रीय चिन्ह अशोक चक्र और एक सितारा पहनते हैं। डीएसपी का पद सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी)( Assistant Commissioner of Police) के समान उनके समकक्ष होता है। डीएसपी रैंक के पुलिस अफसरों को राज्य के लोक सेवा आयोग के नियमानुसार कुछ सालों के बाद आईपीएस रैंक के अधिकारियों में क्रमोन्नत कर दिया जाता है।
डीएसपी कैसे बनते हैं? | How To Become A DSP In Hindi?
भारत में आप दो तरह से डीएसपी बन सकते हैं। पहला – आपको यदि पुलिस की किसी भी पद से नौकरी नौकरी करना शुरू करें और फिर बाद में आपको डीएसपी की पोस्ट पर क्रमोन्नत कर दिया जाता है। दूसरा – आप यूपीएससी या स्टेट लेवल की परीक्षा पास करके सीधे ही डीएसपी के पद पर पहुंच जाते हैं।
डीएसपी बनने के लिए आपको अपने राज्य के पीएससी (PCS) यानी पब्लिक सर्विस कमीशन (State Public Service Commision) की परीक्षा में बैठकर से उसे पास कर डीएसपी बन सकते हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद आपको अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद डीएसपी के पद पर कार्यभार सौंप दिया जाता है। लेकिन अगर आप डीएसपी बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा मैं बैठते हैं तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि यूपीएससी की परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर होती है और स्टेट पीएससी की परीक्षा राज्य सर पर होती है अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा राज्य स्तर की परीक्षा से थोड़ी ज्यादा कठिन होती है इसलिए आप अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा देने जाएं।
डीएसपी बनने के लिए शैक्षणिक पात्रता क्या है? | What Is The Educational Qualification To Become A DSP In Hindi?
भारत में डीएसपी स्तर की परीक्षा में बैठने के लिए आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है। भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में अपनी ग्रेजुएशन कर सकते हैं। अगर आप ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में है तब भी आप इसकी परीक्षा में बैठ सकते हैं लेकिन अगर आप परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय आपको अपनी फाइनल ईयर की मार्कशीट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय लानी होगी। अपनी ग्रेजुएशन के समय आपको कम से कम 55% अंक हासिल करने होंगे तभी आप डीएसपी की परीक्षा में बैठने के लिए एलिजिबल हो सकते हैं।
डीएसपी बनने के लिए शारीरिक मापदंड क्या है? | What Are The Physical Requirements To Become A DSP In Hindi?
आपने अब तक यह तो जान लिया है कि डीएसपी क्या है? और DSP Full form in Hindi डीएसपी कैसे बनते हैं? यह भारत में पुलिस सर्विसेस के अंतर्गत आने वाली पोस्ट है इसलिए इस पोस्ट पर जॉब हासिल करने के लिए आपको इसके लिए बनाए गए शारीरिक मापदंडों को भी ध्यान में रखते हुए इसकी तैयारी करनी होगी। तो आइए जानते हैं कि डीएसपी बनने के लिए आपको कौन से शारीरिक मापदंडों की जानकारी होनी चाहिए-
◆ राष्ट्रीयता – आपका भारत का नागरिक होना जरूरी है तभी आप डीएसपी की परीक्षा में बैठने के लिए एलिजिबल हो पाएंगे।
◆ शारीरिक ऊंचाई-
पुरुषों के लिए – 168 cm और चेस्ट 84 cm
महिलाओं के लिए – 155 cm (no chest measurements required)
नोट – शारीरिक ऊंचाई भारत में राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।
◆ आयु सीमा –
जनरल कैटेगरी – 21 से 30 वर्ष
अन्य कैटेगरी – 21 से 33 वर्ष
एससी, एसटी, ओबीसी, एक्स सर्विसमैन और एनसीसी कैडेट्स के लिए एज लिमिट में 5 वर्ष की रिलैक्सेशन प्रदान की जाती है।
◆ आंखों की रोशनी – 6/9 या 6/6 आदर्श व अच्छी दृष्टि कही जाती है।
◆ शारीरिक दक्षता परीक्षण – शारीरिक दक्षता परीक्षण में यह चीज़ें शामिल हैं :-
100 मीटर दौड़ – 15 सेकण्ड्स
800 मीटर दौड़ – 170 सेकण्ड्स
शॉट पुट – 7.2 किलो – न्यूनतम 5.60 मीटर
लंबी कूद – 3.80 मीटर
ऊंची कूद – 1.20 मीटर
डीएसपी बनने के लिए कौन सी परीक्षा होती है? What Is The Exam To Become A DSP In Hindi?
अब तक आपको यह पता चल चुका है कि डीएसपी बनने के लिए दो तरीके से परीक्षा दे सकते हैं – एक अखिल भारतीय स्तर के और दूसरे राज्य स्तर के। अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commision) और राज्य स्तर की परीक्षा राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है। आप चाहे किसी भी स्तर की परीक्षा दें, डीएसपी बनने के लिए आपको परीक्षा के 3 चरणों से गुजरना होता है जिसमे 3 स्तर होते हैं।
पहला स्तर – प्रारंभिक परीक्षा
दूसरा स्तर – मुख्य परीक्षा
तीसरा स्तर- इंटरव्यू या साक्षात्कार।
आइए अब हम इन तीनों चारों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करते हैं।
◆पहला स्तर – प्रारंभिक परीक्षा
डीएसपी बनने के लिए आपको दो परीक्षाएं देनी होती है। जनरल पेपर – 150 अंक और ऑप्शनल सब्जेक्ट का पेपर 300 अंकों का होता है। प्रश्न पत्र दो भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में होता है और आप अपनी पसंद के हिसाब से अपनी प्रथम और द्वितीय भाषा को चुन सकते हैं। आपको दोनों प्रश्न हल करने के लिए प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटों का समय दिया जाता है और आपको इतनी ही समय सीमा के अंदर अपने दोनों पेपर हल करने होते हैं। इसमें आपको दो प्रश्न पत्र दिए जाएंगे।
◆ दूसरा स्तर – प्रिलिमनरी परीक्षा पास करने के बाद जब आप दूसरे स्तर के लिए क्वालीफाई कर देते हैं तो दूसरे स्तर के परीक्षा में आपको नौ प्रश्न पत्रों के लिए परीक्षा देनी होगी।
अनिवार्य – एक भारतीय भाषा – 300 अंक
अंग्रेज़ी – 300 अंक
निबन्ध – 300 अंक
जनरल स्टडीज़ – 300 अंक
ऑप्शनल सब्जेक्ट्स – 300 अंकों का होता है।
◆ तीसरा स्तर – पहले और दूसरे स्तर की परीक्षा पास करने के बाद तीसरे स्तर में आपका फिज़िकल टेस्ट और इंटरव्यू होता है। जीसको पास कर लेने के बाद आपको डीएसपी की पोस्ट पर बहाल कर दिया जाता है।
डीएसपी की सैलरी कितनी होती है? | What Is the Salary of DSP In Hindi?
डीएसपी का पद बहुत ही चुनौती भरा होता है। डीएसपी पूरे राज्य की पुलिस फोर्स का प्रतिनिधि होता है इसलिए डीएसपी स्तर के अधिकारियों को बहुत ही अच्छी पे स्केल पर सैलरी मिलती है। भारत में डीएसपी लेवल के अधिकारी को लगभग पांच से छह लाख प्रति वर्ष यानी चालीस से पचास हज़ार मासिक का वेतन दिया जाता है। मासिक वेतन के अलावा इन्हें यात्रा भत्तों की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
डीएसपी को कौन सी सुविधाएं मिलती हैं? | What Are The Facilities Given To A DSP In Hindi?
- डीएसपी स्तर के अधिकारी को सरकार द्वारा सरकारी आवास प्रदान किया जाता है।
- डीएसपी लेवल के अधिकारी को अपने घर की बिजली का बिल नहीं भरना पड़ता है, सरकार द्वारा वाहन किया जाता है।
- डीएसपी लेवल के अधिकारी को पद ग्रहण के समय एक सरकारी वाहन और ड्राइवर की सुविधा प्रदान की जाती है।
- डीएसपी स्तर के अधिकारी को अपनी यात्रा और दौरों के दौरान सात सितारा श्रेणी के आवासों की सुविधा प्रदान की जाती है।
- डीएसपी स्तर के अधिकारी को अपने सरकारी आवास में लैंडलाइन टेलीफोन की सुविधा प्रदान की जाती है जिस का बिल भी सरकार के द्वारा वहन किया जाता है।
- डीएसपी लेवल के अधिकारी को सरकार द्वारा एक घरेलू रसोईया और माली और सिक्योरिटी गार्ड की भी सुविधा प्रदान करवाई जाती है।
- अगर सरकार के पास डीएसपी लेवल के अधिकारी को आवास प्रदान करवाने के लिए कोई भूखंड खाली नहीं होता है तो उस अधिकारी को बिना किसी किराए के या बिल्कुल ही कम किराए पर आवास प्रदान करवा दिए जाते हैं।
- पढ़ाई और परीक्षाओं के लिए ली गई छुट्टियों का वहन भी सरकार के द्वारा ही उठाया जाता है।
- डीएसपी स्तर के अधिकारियों की पेंशन उनके पति या पत्नी को दी जाती है।
दोस्तों, जैसा की अब आप डीएसपी का फुल फॉर्म (DSP Full Form in Hindi) के बारे में पता चल गया है, आइये अब हम जानते है।
- NEFT की फुल फॉर्म क्या है? (NEFT Full Form in Hindi)
- NDA की फुल फॉर्म क्या है? (NDA Full Form in Hindi)
Leave a Reply