Digital India Essay in Hindi – वर्तमान समय इंटरनेट का समय है। हम लोग कपड़े खरीदने से लेकर दवाइयों तक हर चीज अब ऑनलाइन खरीदने लगे हैं पैसों से जुड़ा हुआ किसी भी तरह का लेनदेन करना हो या कपड़े खरीदने हो हमारे दिमाग में बस एक ही चीज आती है “ऑनलाइन “
लेकिन इस ऑनलाइन की शुरुआत भारत में कहां से हुई और कैसे हुई? यह जानने के लिए आज के इस पोस्ट में हम डिजिटल इंडिया की शुरुआत और इसके विस्तार के साथ डिजिटल इंडिया की विशेषता और डिजिटल इंडिया की उपयोगिता के बारे में चर्चा करेंगे। आपको हमारी यह पोस्ट डिजिटल इंडिया निबंध ज्ञानवर्धक लगेगी।
डिजिटल इंडिया निबंध : प्रस्तावना
प्राचीन समय में जिस प्रकार मनुष्य को हर काम करने के लिए बहुत लंबा समय बिताना पड़ता था वही औद्योगिकीकरण और मशीनों के आविष्कारों की वजह से दुनिया में बहुत सारी चीजों को पूरा करने के समय में कटौती करना संभव हो पाया इस प्रकार दुनिया आधुनिकीकरण के रास्ते पर चलते हुए एक ऐसे वर्तमान समय पर पहुंची जिसमें कई महीनों का काम कुछ दिनों में कुछ दिनों का काम कुछ घंटों में और कुछ घंटों का काम कुछ ही मिनटों में करना संभव हो पाया नए नए आविष्कारों की वजह से लोग अपना समय बचा पाने में समर्थ हो पाए।
साथ ही साथ इन आविष्कारों ने लोगों के जीवन को आसान बनाने का काम भी पूरा किया मानव जीवन में मशीनों तकनीकों और नए आविष्कारों का इस्तेमाल करके समय बचाना और जीवन को आसान बनाने की कला ही डिजिटलीकरण कहलाती है।
ये भी पढ़े –
- मेरा प्रिय वैज्ञानिक पर निबंध – कक्षा 5 से 9 के लिए निबंध
- मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध
- मेरा प्रिय खेल क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन पर निबंध
- मेरी पाठशाला पर निबंध
भारत में डिजिटल इंडिया की शुरुआत :
भारत को भी तकनीकी और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से 1 जुलाई 2015 से शुरू किया गया। भारत सरकार का एक नया प्रोग्राम है जिसके अंतर्गत भारत में ज्यादातर काम टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिक उपकरणों का इस्तेमाल करके किया जाना प्रस्तावित हुआ डिजिटल इंडिया के तहत बैंकिंग खरीदारी पैसों का लेनदेन आदि चीजों को आसान और सरल बनाने के लिए इन क्षेत्रों के डिजिटलाइज़ेशन पर जोर दिया गया और इसी का परिणाम है कि पहले भारत में जहां हर प्रकार के लेनदेन या बिलों के भुगतान के लिए लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता था।
डिजिटल इंडिया के लाभ :
वहीं आज छोटे छोटे से छोटे गांव के लोग भी अपने फोन से कर रहे हैं बिजली का बिल भरना हो पाने का बिल भरना हो एलपीजी गैस का सिलेंडर बुक कराना हो किसी को पैसे भेजने हो या किसी से पैसे मंगवाने हो सारे ही काम हम आज अपने मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर से करने लगे हैं, और इस सब की शुरुआत हुई डिजिटल इंडिया के प्रोग्राम की वजह से तो इस प्रकार हम कह सकते हैं कि डिजिटल इंडिया ने भारत के लोगों को कई प्रकार की सुविधा घर बैठे ही उपलब्ध करवाने की संकल्प को पूरा कर लिया है।
ये भी पढ़े –
- एकलव्य की मृत्यु कैसे हुई? भगवान कृष्ण ने एकलव्य को क्यों मारा?
- हनुमान जी का जन्म कैसे हुआ था?
- जानिए शनिदेव के जन्म की कथा, कैसे हुई शनिदेव की दृष्टि टेढ़ी?
यह डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का ही परिणाम है कि भारत में लगभग सभी तरह का सरकारी काम ऑनलाइन होने लगा है जहां कुछ सालों पहले लोगों को ऑनलाइन शब्द का मतलब नहीं पता था वहीं आज स्थिति काफी हद तक बदल चुकी है और हर व्यक्ति अपना सारा काम ऑनलाइन करवाने के लिए तत्पर रहता है क्योंकि इससे एक तो समय बचता है दूसरा काम करवाने के लिए घंटो लाइन में नहीं लगना पड़ता है तीसरा वह काम त्वरित और बहुत जल्दी पूरा किया जा सकता है।
डिजिटल इंडिया में सरकार का योगदान :
भारत में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने कई सारे एप्लीकेशंस भी लॉन्च किए जिनमें से भीम फोन पर किसान क्रेडिट कार्ड जॉब कार्ड आधार कार्ड आधी लॉन्च किए अब ना आपको अपना बैंक खाता बैंक की शाखा में जाकर खुलवाने की जरूरत है और ना ही आपको अपने किसी भी तरह का भुगतान करने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहने की जरूरत है।
डिजिटल इंडिया मुहिम की सफलता इसी बात से लगा सकते हैं कि भारत में ई कॉमर्स का व्यवसाय हर साल 50% की विशाल तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत में डिजिटलीकरण का आलम यह हो गया है कि कपड़ों से लेकर दवाइयों और सब्जियों से लेकर मसालों तक हर चीज हम घर बैठे ही मंगवा रहे हैं इस प्रकार भारत के नागरिक सूचना और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत को आगे ले जाने की मुहिम में अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं।
ये भी पढ़े –
- बक्सर का युद्ध के कारण और परिणाम
- क्यों भारत के लिए नाक का सवाल था? खानवा के युद्ध की कहानी
- अंग्रेजों ने कैसे कर दिया मुग़ल साम्राज्य का खात्मा – आंग्ल-मुगल युद्ध
डिजिटल इंडिया शुरू करने के कारण :
भारत में डिजिटल इंडिया को शुरू करने के पीछे एक और मुख्य वजह यह थी कि भारत की जनसंख्या के उस हिस्से तक इंटरनेट की पहुंच बढ़ाना जो इससे अभी तक अनजान है और यह इलाके थे छोटे शहरों गांवों कस्बों और दूध दराज के इलाकों के सरकार का मुख्य उद्देश्य इन्हीं इलाकों को इंटरनेट के सुविधा से जोड़ना था और इस काम के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने एक बहुत बड़ी घोषणा करते हुए और इस काम को पूरा करने के लिए एक सरकारी योजना के तहत हर ग्रामीण इलाकों में अपनी कंपनी का बनाया हुआ।
एक कीपैड फोन और सिम कार्ड बहुत ही सस्ते दामों में पहुंचाया जिससे गरीब से गरीब ग्रामीण व्यक्ति भी इस फोन को खरीद सके भारत में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज का भी योगदान बहुत बड़ा रहा है गरीब और जरूरतमंद लोगों तक सरकारी योजनाओं का बिना किसी बिचौलिए के और कटौती के सीधे ही लाभार्थी तक पहुंचाना इसका अन्य मुख्य उद्देश्य था।
Digital India Essay in Hindi की कमियाँ :
भारत में लगभग हर सरकारी कार्यालय और इसमें होने वाले कामकाज को इंटरनेट से जोड़कर सरकार ने भ्रष्टाचार के मामलों को कम करने के लिए काफी हद तक सफलता हासिल कर ली है लेकिन भारत के कई सारे ग्रामीण ग्रामीण इलाके ऐसे हैं जहां पर लोगों तक इंटरनेट और तकनीकी सुविधाएं नहीं पहुंच पाई हैं।
ऐसे लोग जो पढ़ना लिखना नहीं जानते हैं और जिन्हें सरकार से मिलने वाले लागू और उनके लिए चलाई जाने वाली योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पाती है ऐसे में यह लोग सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठा पाने में असमर्थ होते हैं इसलिए सरकार को चाहिए कि ऐसे लोगों तक इंटरनेट की पहुंच बनाने के लिए कुछ ठोस कदम उठाए जाएं और उन का कड़ाई से पालन करवाया जाए
Digital India Essay in Hindi का निष्कर्ष
इस प्रकार हम कह सकते हैं कि भारत में डिजिटल इंडिया किनका शुरू होना लोगों के लिए एक वरदान की तरह साबित हुआ है हर क्षेत्र में डिजिटलीकरण होने की वजह से लोगों की उम्र तक पहुंचे आसान और सुविधाजनक हो गई है ऐसे लोग जो किसी कारण वर्ष दफ्तरों में नहीं जाना चाहते हैं वह घर बैठे और डिजिटल इंडिया के प्रोग्रामों का फायदा उठा सकते हैं भारत में तकनीकी और सूचना प्रौद्योगिकी के विकास से देश की अर्थव्यवस्था को तो फायदा हुआ ही है साथ में लोगों की सामाजिक और राजनैतिक विचारधारा में भी बदलाव देखने को मिले हैं
Leave a Reply