DCA Full Form in Hindi | हमें से कई लोगों ने अक्सर DCA शब्द के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आपको पता है DCA क्या होता है? DCA का फुल फॉर्म क्या होता है? यह कहां इस्तेमाल होता है? आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको डीसीए क्या है?, डीसीए कंप्यूटर कोर्स क्या है? डीसीए का फुल फॉर्म (DCA Full Form in Hindi) क्या है? के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे तो पोस्ट को अंत तक ज़रूए पढ़ें।
डीसीए क्या है? | What Is DCA In Hindi
वर्तमान समय में इंटरनेट की पहुंच घर-घर तक होने की वजह से सारा काम डिजिटल होने लग गया है। स्टूडेंट्स को पढ़ाने से लेकर कॉर्पोरेट सेक्टर की बड़ी-बड़ी कंपनियां भी अपना सारा काम अब डिजिटल तरीके से ही करना बेहतर और आसान समझती है। वर्तमान समय को डिजिटल जमाना कहें तो कोई दो राय नहीं है। और डिजिटल चीजों को डिजिटल कौन बनाता है? जी हां ! आपने सही सोचा! हमारा सेलफोन, कंप्यूटर और लैपटॉप।
बहुत सारे लोग होते हैं जिन्हें कंप्यूटर के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है तो उन्हें अपना सारा काम दूसरों की मदद से करना पड़ता है और बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिन्हें कंप्यूटर के क्षेत्र में बहुत ज़्यादा रुचि होती है और वे अपना करियर भी इसी क्षेत्र में बनाने का सपना देखते हैं। आज की हमारी पोस्ट भी इसी एक टॉपिक पर है जिस में हम आपके साथ एक ऐसे कोर्स के बारे में चर्चा करने वाले हैं जिसे करने के बाद ना सिर्फ आपकी कंप्यूटर की बारे में नॉलेज बढ़ जाती है बल्कि यह आपको नौकरी दिलवाने में भी बहुत ज्यादा मददगार साबित हो सकता है।
डीसीए कंप्यूटर कोर्स क्या है? |What Is DCA Computer In Hindi
आज हम आपके साथ जिस कोर्स की चर्चा कर रहे हैं वह DCA का कोर्स है। यह कोर्स आपको कंप्यूटर के क्षेत्र की जानकारी तो देता ही है साथ ही साथ यह आपको कंप्यूटर के बेसिक नॉलेज से भी अवगत करवाता है क्योंकि इस कोर्स की फीस बहुत कम है जिसके बारे हैं में हम आगे चर्चा करेंगे। तो साधारण स्टूडेंट्स भी इस कोर्स को बड़े आराम से कर सकते हैं।
DCA Full Form in Hindi | डीसीए का फुल फॉर्म क्या है? | What Is The Full Form Of DCA In Hindi
DCA Full Form in Hindi || हमने अब तक यह जान लिया है कि यह कोर्स आपको कंप्यूटर के फील्ड की जानकारी देता है। DCA का फुल फॉर्म होता है Diploma In Computer Application जिसे हिंदी में कंप्यूटर अनुप्रयोग में डिप्लोमा भी कहा जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आपका कंप्यूटर से संबंधित नॉलेज बहुत बढ़ जाता है जो आपको अपने कैरियर को चुनने में मदद करता है।
डीसीए कोर्स कैसे करें? | How To Do DCA In Hindi
DCA का कोर्स करने के लिए आपका बारहवीं में पास होना ज़रूरी है। हालांकि इस कोर्स को करने के लिए बहुत ज्यादा शैक्षणिक योग्यताओं की ज़रूरत नहीं होती है लेकिन फिर भी उन स्टूडेंट्स का सिलेक्शन होने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है जिनके 12वीं में अच्छे मार्क्स होते हैं।
लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इस कोर्स में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके स्टूडेंट्स भी एडमिशन ले लेते हैं तो उस स्थिति में एक ग्रैजुएट स्टूडेंट को अपनी फाइनल ईयर की मार्कशीट और पोस्ट ग्रेजुएशन स्टूडेंट को अपने सेकंड ईयर की मार्कशीट एडमिशन के समय ले जानी होगी।
डीसीए में एडमिशन कैसे लें? | How To Get Admission In DCA In Hindi
अब आपको यह भी पता है कि DCA करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है। अब आप जानते हैं कि DCA में आप एडमिशन कैसे ले सकते हैं। DCA एक बहुत ही बेसिक कोर्स है जो कंप्यूटर की फील्ड में किया जाता है। लेकिन बेसिक होने के बावजूद इस कोर्स में जो चीजें पढ़ाई जाती हैं वह कंप्यूटर के क्षेत्र में सब जगह काम आती हैं इसलिए सिलेबस के हिसाब से यह कोर्स बहुत ज़्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है।
अगर आपने DCA करने का फैसला ले लिया है तो हम आपको एक बात बता दें कि आप किसी भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में जाकर सीधे ही एडमिशन ले सकते हैं। और अगर आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी जाने की हालत में नहीं है तो आप उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर DCA के कोर्स में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन ही फॉर्म फिल कर सकते हैं।
दूसरी बात यह है कि इस कोर्स के एडमिशन से पहले किसी भी तरह का कोई एंट्रेंस एग्जाम नहीं लिया जाता है। आपका सीधा एडमिशन हो जाता है और जैसा कि हमने ऊपर बताया, वरीयता उन स्टूडेंट्स को दी जाती है जिनके ग्रेड्स अच्छे होते हैं तो आप कोशिश करें कि आप पहले अच्छे स्कोर करें और उसके बाद आप DCA में एडमिशन लें। DCA एक ऐसा कोर्स है जिसमें हर कोई एडमिशन ले सकता है।
डीसीए की फीस कितनी है? | What Is The Fees Of DCA In Hindi
अब बात करते हैं कि DCA के कोर्स की फीस क्या है? इसका कोर्स एक साल का ही होता है इसलिए इसकी फीस भी बहुत ज़्यादा नहीं रखी गई है। आप चाहें तो अपने इलाके की किसी भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं। DCA कोर्स की फीस न्यूनतम पांच हज़ार से शुरू होती है जो कई नामचीन यूनिवर्सिटीज़ में बीस से तीस हज़ार के बीच में हो जाती है। बात करें भारत की कुछ मल्टीनेशनल यूनिवर्सिटीज़ की तो वहां पर एक साल के कोर्स की फीस कई हज़ारों से शुरू होकर लाखों तक जाती है।
डीसीए के बाद क्या करें? | What To Do After DCA In Hindi
अब आप यह सोच रहे होंगे कि इस कोर्स की फीस सिर्फ पांच हज़ार से शुरू होती है तो यह हमारे कैरियर को बनाने में किस तरीके से मदद करेगा? तो हम आपको बता दें कि वर्तमान समय कंप्यूटर का ही जमाना है तो अगर आप चाहे तो DCA के बाद अपनी पढ़ाई कंप्यूटर क्षेत्र भी जारी रख सकते हैं और कंप्यूटर के फील्ड में अवेलेबल कई दूसरे कोर्स को पढ़कर अपनी नॉलेज और बढ़ा सकते हैं।
लेकिन अगर आप DCA करने के बाद ही अपना कैरियर बनाने की सोच रहे हैं तो इसमें भी आपको कई ढेर सारे ऑप्शंस मिल जाते हैं। तो यह जानते हैं कि DCA करने के बाद आप किस किस तरह की नौकरियां हासिल कर सकते हैं :-
- अकाउंटेंट
- वेब डेवलपर
- लैंग्वेज डेवलपर
- सॉफ्टवेयर डिज़ाइनर
- ग्राफिक डिजाइनर
- कंप्यूटर ऑपरेटर
- बैक ऑफिस मैनेजर
- प्रोफाइल मैनेजर
- सी लैंग्वेज मैनेजर
- डेवलपर डिजाइनर
- वेब पेज डिजाइनर
- एनिमेटर आदि।
डीसीए की सैलरी क्या है? | DCA Salary In Hindi
DCA करने के बाद अगर आप ऊपर दी हुई किसी भी तरह की नौकरी शुरू करते हैं तो आपको मिलने वाली सैलरी आपके काम के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। एक कंपनी अपने यहां काम करने वाले लोगों को जो सैलरी देती है, हो सकता है दूसरी कंपनी उसी काम के लिए कम या ज्यादा सैलरी दे सकती है। लेकिन अगर एवरेज की बात करें तो एक सामान्य अकाउंटेंट और कंप्यूटर ऑपरेटर से लगाकर एनिमेटर और वेब डिजाइनर जैसी चैलेंजिंग जॉब्स के लिए आपको जो सैलरी पैकेज मिलता है वह दो लाख सालाना वेतन से लगाकर पांच से छह लाख सालाना तक हो सकता है।
दोस्तों, जैसा की अब आप डीसीए का फुल फॉर्म (DCA Full Form in Hindi) के बारे में पता चल गया है, आइये अब हम जानते है।
- ADCA की फुल फॉर्म क्या है? (ADCA Full Form in Hindi)
- CMS ED की फुल फॉर्म क्या है? (CMS ED Full Form in Hindi)
Leave a Reply