कम्प्यूटर का परिचय (Computer ki Visheshta) : – आजकल हर कम्प्यूटर के बारे में जानता हैं क्योंकि कम्प्यूटर हमारे जिंदगी का अहम् हिस्सा हैं। कम्प्यूटर एक स्वचलित मशीन हैं। इसका इस्तेमाल आजकल हर कोई करता हैं। क्योंकि हर कोई कार्य कम्प्यूटर पर होने लगा हैं। कम्प्यूटर एक इलेक्ट्राॅनिक मशीन हैं जो सभी डाटाओं और सूचनाओं को स्टोर करता हैं और इसका प्रयोग घर आफिस व अन्य जगह पर किया जाता हैं। जैसे जैसे तकनीकी में परिवर्तन हो रहा हैं ठीक वैसे वैसे कम्प्यूटर के आकार व प्रकार में परिवर्तन हो रहा हैं।
कम्प्यूटर एक अंग्रेजी शब्द है इसका अर्थ गणना करना होता हैं। कम्प्यूटर को हम केलकुलेटर भी कह सकते हैं क्योंकि कम्प्यूटर का गणना करना होता हैं। लेकिन कम्प्यूटर केवल गणना ही नही करता हैं गणनाओं के साथ कम्प्यूटर अन्य कार्य भी करता हैं। कम्प्यूटर बच्चों के लिए एक मनोरंजन उपयोगी वस्तु हैं जिसमें बच्चें अपने मनोरंजन के लिए गेम विडियों गेम आदि प्रकार के खेल खेलते हैं।
Computer ki Visheshta है कि वो कभी भी आकडों को गलत प्रदर्शित नही करता हैं कम्प्यूटर के द्वारा दिया गया उत्तर सटीक और सही होता हैं। इस पोस्ट के जरिए हम कम्प्यूटर के बारे में अन्य जानकारी प्रदान करेगें कि कम्प्यूटर का परिचय क्या हैं? Computer ki Visheshta क्या होती हैं? कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया हैं? अन्य जानकारी आपके साथ साझा करेगें।
कम्प्यूटर का परिचय एवं उपयोगिता? (Computer ka Parichay in Hindi) :
कम्प्यूटर का परिचय – कम्प्यूटर वह मशीन हैं जो इनपुट की मदद से आकडों को स्वीकार करती हैं। जो किसी भी डाटा को पढकर तीव्र से उस डाटा का परिणाम प्रदर्शित करता हैं उसे कम्प्यूटर कहते हैं। कम्प्यूटर को कई उपकरणों को जोडकर एक मशीन के रूप में तैयार की गई हैं। जैसे की- बोर्ड सीपीयु माॅनीटर माउस आदि प्रकार के यंत्रों को जोडकर कम्प्यूटर मशीन का निर्माण किया गया हैं।
ये भी पढ़े –
कम्प्यूटर का फुल फाॅर्म क्या हैं? ( What is Full Form of Computer in Hindi) :
कम्प्यूटर का फुल फाॅर्म क्या होती हैं? इसके बारे में बात करते है।
C – COMMONLY
O – OPERATED
M – MACHINE
P – PARTICULARLY
U – USED FOR
T – TECHNICAL AND
E – EDUCATIONAL
R – RESEARCH
कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया? (Who invented Computer in Hindi) :
कम्प्यूटर को बनाने की शुरूआत चाल्र्स बैबेज के द्वारा सन् 1830 में की गई थी। लेकिन इस समय चाल्र्स बैबेज को असफलता हाथ लगी। फिर बैबेज ने एक डिवाइस पर काम शुरू किया। इस बार बैबेज ने एक प्रोग्रामेबल मशीन तैयार की थीं जो सन् 1822 में काम शुरू किया। सन् 1833 में बैबेज ने विश्लेषणात्मक इंजन बनाना कार्य किया। यह कम्प्यूटर सामान्य उद्देश्य के लिए था। लेकिन पैसों की कमी के कारण यह कम्प्यूटर पूरा तैयार नही हो पाया था। इस समय चाल्र्स बैबेज की मृत्यृ हो गयी थी।
सन् 1871 में बैबेज की मृत्यृ हो गयी थी। फिर सन् 1888 में चाल्र्स बैबेज के बेटे ने उस मशीन को पूरा किया। चाल्र्स बैबेज की बेटे हेनरी बैबेज ने विश्लेषणात्मक मशीन बनाने का कार्य पूरा किया। यह मशीन एक कैलकुलेटर के रूप में काम करता था। सन् 1938 में पहला प्रोग्रामेबल कम्प्यूटर बनाया गया था। जिसका नाम जेड 1 था। इस कम्प्यूटर का डिजाइन कोनराड ज़ुसे के द्वारा किया गया था।
सन् 1945 में जे. प्रेस्पर एकर्ट और जॉन मौचली के द्वारा दुनिया का सबसे पहला इलेक्ट्राॅनिक कम्प्यूटर बनाया गया था। सन् 1947 में एक ट्रांजिस्टर का निर्माण किया गया था। इस ट्रांजिस्टर के द्वारा कम्प्यूटर के साइज में बहुत परिवर्तन हुआ था। इस ट्रांजिस्टर का निर्माण विलियम शॉक्ले, जॉन बार्डीन, और वाल्टर हाउसर ब्रैटन किया।
कम्प्यूटर की विशेषताएं क्या हैं? (Computer ki Visheshta in Hindi) :
Computer ki Visheshta – कम्प्यूटर का इस्तेमाल मानव के द्वारा कठिन गणनाओं को हल नही करने पर इसका प्रयोग किया जाता है। कम्प्यूटर के द्वारा इन कठिन गणनाओं को बहुत जल्दी हल कर देता हैं। यह Computer ki Visheshta भी हैं ऐसे बहुत सारी Computer ki Visheshta हैं जो इस प्रकार हैं –
गति (Speed) :
- कम्प्यूटर बहुत तेज गति से कार्य करता हैं। जो की Computer ki Visheshta में सबसे पहले आती है।
- कम्प्यूटर बहुत कठिन गणनाओं को बहुत तेज गति से सेकण्डों में कर देता हैं।
- कम्प्यूटर की गति को माइक्रोसैकेण्ड, नैनोसैकेण्ड तथा पिकोसैकेण्ड में मापी जाती हैं।
शुद्धता (Accuracy) :
- एक कम्प्यूटर गीगो सिद्धांत पर कार्य करता है।
- Computer ki Visheshta है कि वो अपने कार्य में पूर्ण शुद्धता देता हैं किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि नही होती हैं।
- कम्प्यूटर के परिणामों में सौ प्रतिशत शुद्धता होती हैं।
बहुप्रतिभा (Versatility) :
- कम्प्यूटर एक बहुप्रतिभा मशीन हैं।
- कम्प्यूटर बहुत सारे कार्य करता है जो बिना मानव हस्तक्षेप की करता हैं और बहुत ही स्पष्ट तरीके से कार्य करता हैं।
- Computer ki Visheshta है कि वो कार्य को पूर्ण तरीके से हल करके देता हैं किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं होती हैं।
स्वचलित (Automatic) :
- कम्प्यूटर एक स्वचलित मशीन होती हैं।
- Computer ki Visheshta है कि वो कम्प्यूटर सभी कार्य अपने आप करता हैं।
- बिना मनुष्य हस्तक्षेप सभी कार्य करता हैं।
भण्डारण क्षमता (Storage Capacity) :
- Computer ki Visheshta है कि वो कम्प्यूटर की भण्डार क्षमता बहुत अधिक होती हैं।
- कम्प्यूटर के सभी डाटाओं व सूचनाओं को भण्डारण क्षमता में सुरक्षित स्टोर करके रखा जा सकता हैं।
- कम्प्यूटर में भण्डारण क्षमता के कारण किसी भी डाटा और सूचना आसानी से वापस प्राप्त कर सकते हैं।
विश्वसनीय (Reliability) :
- कम्प्यूटर एक विश्वसनीय मशीन हैं।
- कम्प्यूटर पर किसी भी कार्य को विश्वसनीय व भरोसेमंद रूप से पूर्ण करके देता हैं।
- किसी कार्य को भरोसेमंद तरीके से कम्प्यूटर ही सही परिणाम निकाल कर दे सकता हैं।
कम्प्यूटर की कितनी पीढियाॅं होती हैं? (How many Generations of Computer in Hindi) :
कम्प्यूटर की पाॅंच प्रकार की पीढीयाॅं होती हैं। इन पाॅंच पीढियों में कम्प्यूटर में बहुत विकास हुआ हैं। वर्तमान में कम्प्यूटर चौथी पीढी में कार्य कर रहा हैं।
1- Computer की प्रथम पीढी
2- Computer की द्वितीय पीढी
3- Computer की तृतीय पीढी
4- Computer की चौथी पीढी
5- Computer की पांचवी पीढी
Leave a Reply