CMS ED Full Form in Hindi | आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से सीएमएस क्या है? सीएमएस ईडी का फुल फॉर्म क्या है? सीएमएस का मेडिकल में फुल फॉर्म क्या होता है? सीएमएस का रेलवे में फुल फॉर्म क्या होता है? आदि की जानकारी देंगे। तो प्लीज़ हमारी इस पुस्तको अंत तक ज़रूर पढ़ें।
अक्सर हममें से बहुत लोगों ने सीएमएस का नाम तो कभी ना कभी सुना ही होगा। सीएमएस के अलग क्षेत्रों में कई अलग-अलग नाम है और आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको सीएमएस से संबंधित सभी तरह के जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे। जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जाने वाला सीएमएस क्या होता है? और उनकी फुल फॉर्म क्या है? इसकी जानकारी आपको देंगे
CMS ED Full Form in Hindi | सीएमएस ईडी का फुल फॉर्म क्या है?
CMS ED Full Form in Hindi | CMS ED एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स होता है जिसे नई दिल्ली में स्थित भारतीय स्वास्थ्य और शिक्षा परिषद और भारत के सुप्रीम कोर्ट द्वारा मान्यता प्रदान की गई है। CMS ED का फुल फॉर्म community Medical Services And Essential Drugs होता है जिसे हिंदी में सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा और आवश्यक दवाइयां कहा जाता है।
कुछ शिक्षण संस्थान इस कोर्स को दो साल की अवधि में भी पूरा करवाते हैं लेकिन इसका सर्टिफिकेट एक वर्ष का ही दिया जाता है। इस कोर्स को करने के लिए आपका सिर्फ दसवीं पास होना ज़रूरी है। इस कोर्स का उद्देश्य लोगों को First Aid की पूरी जानकारी देना, इसके फायदे और प्राथमिक उपचार कैसे दिया जाता है और इसमें कौन कौन सी मुख्य चीज़ें शामिल है, इसकी जानकारी दी जाती है।
इस कोर्स की फीस दस हज़ार से लेकर पैंतीस हज़ार के बीच में होती है। आप इस कोर्स को नियमित और पत्रचार के माध्यम से भी कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए आपको सिर्फ अपना आधार कार्ड, दसवीं की मार्कशीट और प्रमाणपत्र और अपने पासपोर्ट साइज फोटोज़ की ज़रूरत होती है।
CMS Full form in Hindi | सीएमएस का फुल फॉर्म क्या है? |
टेक्निकल फील्ड में सीएमएस (CMS) का फुल फॉर्म होता है कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (Content Management System) या जिसे सामग्री प्रबंधन प्रणाली भी कहा जाता है। यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसे आपकी बनाई हुई मौलिक और वास्तविक (Original) सामग्री या कंटेंट को मैनेज करने के काम में इस्तेमाल किया जाता है। जिससे आप दूसरे क्रिएटर्स को अपनी बनाई हुई सामग्री को बदलने, उसमें संशोधन करने और उसे पब्लिश करने के अधिकारों की जानकारी दी जाती है।
आमतौर पर सीएमएस में आपके द्वारा डाली गई सारी जानकारी और आपके कंटेंट को एक डेटाबेस में सुरक्षित रखा जाता है। इसके प्रदर्शन और दूसरों के इस्तेमाल के लिए कई तरह की परतों या लेयर्स में इस डेटा को स्टोर करके एक वेबसाइट, ब्लॉग या आर्टिकल (Article) के रूप में प्रेजेंट और प्रस्तुत किया जाता है।
इस सीएमएस (CMS) के माध्यम से आपको कई सारी सुविधाओं का लाभ मिलता है जैसे आप अपने द्वारा बनाई हुई किसी भी चीज को दूसरे लेखकों, कंटेंट क्रिएटर्स या पढ़ने वाले लोगों के लिए बनाते और प्रदर्शित करते हैं। और आप इस सीएमएस (CMS) के द्वारा उन लोगों को यह अनुमति देते हैं जिससे वह लोग आप के बनाए हुए कंटेंट को अपने हिसाब से या अपनी ज़रूरत के हिसाब से बदल सकते हैं, उसमें संशोधन कर सकते हैं, उसमें नईं चीजें जोड़ सकते हैं और उसे प्रकाशित करने की अनुमति भी आप उन लोगों को देते हैं।
बैंकिंग सिस्टम सीएमएस का फुल फॉर्म | CMS Full Form in Banking System In Hindi
बैंकिंग सिस्टम में सीएमएस का फुल फॉर्म कैश मैनेजमेंट सर्विसेज (Cash Management Services) होता है।
भारत में बैंकिंग सिस्टम में सीएमएस का इस्तेमाल कैसे किया जाता है, निम्नलिखित बिंदजों से समझते हैं –
भारत में बैंकिंग सिस्टम से संबंधित यह एक सेंट्रलाइज और प्रौद्योगिक (Centralized And Technological) सुविधा है जिसमें बैंकिंग प्रणाली में होने वाली लागत को कम करने के लिए, पैसों के लेनदेन के मामले में होने वाले जोखिमों और हादसों को कम करने के लिए, बैंकिंग सिस्टम के अंतर्गत होने वाले नगद पैसों के क्रियान्वयन समन्वयन,और इनका प्रवाह इकट्ठा करने के लिए इन व्यवस्थाओं का संचालन किया जाता है।
मेडिकल क्षेत्र में सीएमएस का फुल फॉर्म | CMS Full Form In Medical Sector In Hindi
मेडिकल क्षेत्र में सीएमएस का फुल फॉर्म मेडिकेयर और मेडिकेड सेवा केंद्र (Center for Medicare & Medicaid Services ) होता है। यह संयुक्त राज्य अमेरिका (United States Of America) के स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (एचएचएस) (Health Care Financing Administration) के अंतर्गत आने वाला एक संघीय सरकारी विभाग है जो मेडिकल कार्यक्रमों का संचालन और आयोजन करता है।
मेडिकेड नामक संस्था देश के बच्चों के स्वास्थ्य को प्रशासित करने के लिए राज्य सरकारों के साथ मिल कर साझेदारी में काम करती है। बीमा कार्यक्रमों और स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रमों के आयोजन और संचालन करने के अलावा भी सीएमएस (EMS) के पास कई अन्य जिम्मेदारियां भी हैं, जिनमें स्वास्थ्य बीमा मानकों, लम्बे समय के लिए देखभाल सुविधाओं में गुणवत्ता मानकों में सुधार और नर्सिंग होम्स की देखभाल करना भी शामिल है।
रेलवे में सीएमएस का फुल फॉर्म क्या है | What Is The Full Form Of CMS in Hindi?
CMS ED Full Form in Hindi | भारतीय रेलवे में सीएमएस का फुल फॉर्म क्रू मैनेजमेंट सिस्टम (Crew Managment System) होता है। यह भारतीय रेलवे की एक बहुत ही कुशल, सुदृढ़ और केंद्रीकृत सिस्टम या प्रणाली है जिसमें एक बहुत ही ट्रांसफर या पारदर्शी तरीके से वास्तविक समय या रियल टाइम (Real Time) में सेल्फ में ट्रेन के चालक दल की सारी आवाजाही, शुल्क का लेन देन, भुगतान का तरीका, भुगतान गणना शुल्क का आवंटन और चालक दल की ट्रेनिंग के समय की निगरानी और रेलवे से संबंधित रोजमर्रा के कामों की जांच, पड़ताल, उनकी देखरेख, उनका कार्यान्वयन और उनका संचालन स्वचालित (automated) तरीके से किया जाता है।
दोस्तों, जैसा की अब आप सीएमएस ईडी का फुल फॉर्म (CMS ED Full Form in Hindi) के बारे में पता चल गया है, आइये अब हम जानते है।
- IRS की फुल फॉर्म क्या है? (IRS Full Form in Hindi)
- PFA की फुल फॉर्म क्या है? (PFA Full Form in Hindi)
Leave a Reply