CISF Full Form in Hindi – सीआईसीएफ एक ऐसा पुलिस सुरक्षा बल है जिसका सम्पूर्ण कार्य गृह मंत्रालय के अधीन होता हैं। इस पद के लिए हर कोई नौकरी करना चाहता है साल में इन पदों के लिए गृह मंत्रालय के द्वारा पदों को जारी करती हैं। और परीक्षा का आयोजन करवाती है। इसके अलावा इन बल के द्वारा परमाणु संस्थानों और बंदरगाहों हवाई हड्डों सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यो के लिए इस बल के द्वारा कार्य किया जाता हैं। इन सभी गोपनीय कार्यो को सुरक्षा प्रदान करने का कार्य करता है।
यह भारत का केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल हैं। इन पुलिस बल के द्वारा वीआईपी लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के कार्य भी किया जाता है। इन पदों के लिए हर साल वैकेंसी निकलती हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हम सीआईएसएफ क्या है सीआईएसएफ का फुल फाॅर्म क्या हैं सीआईएसएफ के कार्य किया हैं आदि के बारे में जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से सीआईएसएफ के वैकेसी में आयु सीमा शैक्षणिक योग्यता के बारे में आदि जानकारी आपको दी जाएगी।
सीआईएसएफ क्या हैं? | What is CISF in Hindi?
सीआईएसएफ के सुरक्षा बल में लगभग 1 लाख 70 हजार कर्मचारी कार्य करते हैं। इन सुरक्षा बल को गृह मंत्रालय के द्वारा कार्यरत होता हैं। इन सुरक्षा बलों के द्वारा सभी ऐतिहासिक स्थलों और वीआईपी लोगों को सुरक्षा प्रदान करती हैं। इस सुरक्षा बल में कुल 132 बटालियन कर्मी कार्यरत हैं। इस विभाग द्वारा कई पदों को जारी करता हैं जिसमें अलग अलग पदों के लिए आवेदन जारी होते हैं इन पदों के लिए एक शैक्षणिक योग्यता होती हैं।
CISF Full Form in Hindi | सीआईएसएफ का फुल फाॅर्म क्या हैं? | What is full form of CISF in Hindi?
सीआईएसएफ के द्वारा सरकारी और निजी क्षेत्रों में सुरक्षा प्रदान करती हैं। इन भर्ती परीक्षाओं में सभी वर्गी को अलग अलग छूट दी जाती है। लेकिन सीआईएसएफ के फुल फाॅर्म के क्या है इसके बारे में बात करते है।
C – CENTRAL
I – INDUSTRIAL
S – SECURITY
F – FORCE
सीआईएसएफ का अंग्रेजी में फुल फाॅर्म “CENTRAL INDUSTRIAL SECURITY FORCE “ है लेकिन पीसीएस का हिन्दी में फुल फाॅर्म “केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल” है।
सीआईएसएफ की स्थापना कब हुई? | When was CISF Established in Hindi?
सीआईएसएफ की स्थापना सन् 1969 में की गई इसका मुख्यालय नई दिल्ली में हैं। सीआईएसएफ ने 10 मार्च 1969 को 2800 जवानों के साथ भारत की संसद के एक अधिनियम के तहत स्थापित किया गया था। सीआईएसएफ की मुख्य रूप से तीन शाखाएं हैं
1- कार्यकारी शाखा
2- अग्निशमन शाखा
3- मत्रिस्तरीय शाखा
सीआईएसएफ के शैक्षणिक योग्यता क्या हैं? | What is the Educational Qualifications of CISF in Hindi?
सीआईएसएफ परीक्षा के लिए निम्नलिखित शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए जो इस प्रकार हैं –
1- सीआईएसएफ परीक्षा को देने के लिए आपके पास दसवीं कक्षा पास होना और किसी मान्यता विश्वविद्यालय से प्राप्त ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य हैं।
2- इस परीक्षा में शमिल होने के लिए भारत का नागरिक होना चाहिए।
3- सीआईएसएफ परीक्षा के संबंधित कई विज्ञप्ति निकलती है इन विज्ञप्ति के लिए आपके पास ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।
4- इस परीक्षा में कई पद निकलती है जो अलग अलग विभाग से होते हैं इन विभागों के विशेष योग्यता होनी चाहिए
सीआईएसएफ के लिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए? | What is the Age Limit for CISF in Hindi?
सीआईएसएफ परीक्षा के लिए सभी वर्ग के अभ्यर्थीयों को विशेष प्रकार की छूट दी जाती हैं। हर वर्ग के लिए एक आयु सीमा निर्धारित की गई है जो इस प्रकार हैं।
1- सामान्य वर्ग के अभ्यर्थीयों के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए।
2- अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थीयों को 3 साल की छूट प्रदान की गई है।
3- एसटी और एससी वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 5 साल छूट दी गई हैं।
4- कुशल योग्य खिलाडियों और राज्य कर्मचारियों के लिए 5 साल की छूट प्रदान की गई है। एक्स सर्विस मैन का नियमानुसार छूट प्रदान की जाती हैं।
सीआईएसएफ परीक्षा पैटर्न क्या हैं? | What is CISF Exam Patterns in Hindi?
सीआईएसएफ परीक्षा के लिए सभी विद्यार्थियों के लिए तीन चरण में यह परीक्षा होती है जिनको हम आपके साथ साझा करेगे।
1- लिखित परीक्षा
2- स्किल परीक्षा
3- मेडिकल परीक्षा
4- साक्षात्कार
सीआईएसएफ में कितने शीर्ष रैंक है? | How many top ranks are there in CISF in Hindi?
सीआईएसएफ में कुल सात शीर्ष रैंक है जो निम्नलिखित इस प्रकार हैं –
1- महानिदेशक
2- अतिरिक्त महानिदेशक
3- इंस्पेक्टर जनरल
4- उप महानिरीक्षक
5- सेनानायक
6- उप सेनानायक
7- सहायक सेनानायक
सीआईएसएफ के लिए शारिरीक योग्यताएं क्या हैं? | What are the Physical Qualifications for CISF in Hindi?
सीआईएसएफ पद को जाॅइन करने के लिए आपको निम्न शारीरिक योग्यता होना अनिवार्य हैं –
- इस परीक्षा के लिए पुरूषों के लिए उचाई 170 सेमीं और महिलाओं के लिए 157 सेमी होती हैं।
- पुरूषों और महिलाओं के इस परीक्षा में छाती 80 सेमी और 85 सेमी बिना फुलाये होनी चाहिए।
- पुरूषों और महिलाओं के लिए दौड़ 16 सेकंड में 100 मीटर और महिलाओं के लिए 18 सेकंड में 100 मीटर दौड़ करनी होती हैं।
दोस्तों, जैसा की अब आप सीआईसीएफ का फुल फॉर्म (CISF Full Form in Hindi) के बारे में पता चल गया है, आइये अब हम जानते है।
- PCS की फुल फॉर्म क्या है? (PCS Full Form in Hindi)
Leave a Reply