CA Full Form in Hindi – आजकल भारत में हर कोई चाहता है कि उनका व्यवसाय बहुत उन्नति करें और इसे व्यवसाय को मैनेजमेंट करने के लिए सीए अहम भूमिका निभाता हैं। सीए की भारत में निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों में काफी डिमांड होती हैं। क्योंकि सीए के द्वारा इनके उद्योगों को संतुलन बनाये रखता हैं। सीए की परीक्षा के लिए हर व्यक्ति को बहुत कठिन परिश्रम करना पड़ता हैं। वैसे सीए का पद बहुत सम्मानजनक और चुनौतिपूर्ण करियर हैं।
सीए बनने के लिए हर व्यक्ति को सीए की मुख्य चरणों को पास करके हर व्यक्ति अपने सीए के अपने को साकार कर सकता हैं। वैसे सीए की परीक्षा हर साल दो बार आयोजित की जाती हैं। सीए के पद प्राप्त करने वाले व्यक्ति को सबसे अधिक कमायी करता हैं। और हर कोई चाहता हैं कि वह सीए बनें। पर सीए की परीक्षा जंगल के राजा शेर जैसी हैं। क्योंकि यह परीक्षा बहुत मुश्किल होती हैं।
जब भारत में जीएसटी आया था। तब सीए की डिमांड बहुत हो गई थी। क्योंकि निजी व्यापारों के हिसाब किताबों की देख रेख सीए के द्वारा ही किया जाता हैं। इसी प्रकार हम इस पोस्ट में सीए क्या हैं सीए का फुल फाॅर्म क्या हैं सीए की परीक्षा के चरण कौन कौनसे हैं के बारे में अधिक जानकारी आपके साथ साझा करेगें।
सीए क्या हैं? | What is CA in Hindi?
यदि आप भी स्कूल भी पढ़ रहे है और आप ने 11वीं में काॅमर्स विषय चुना है तो आप सीए के करियर को चुन सकते हैं। सीए बनने के लिए आपको पांच साल लग जाते हैं। सीए की डिमांड हर क्षेत्र में होती हैं। सीए बनने के लिए आपको काॅमर्स विषय का चयन करना होता हैं। और 12वीं के बाद आप सीए की परीक्षा दे सकते हैं। सीए की परीक्षा का प्रथम पार्ट सीपीटी की परीक्षा होती हैं।
सीए बनने पर या तो आप अपना ही आफिस लगा सकते हैं। या कंपनीयों के ऑफर को चुन सकते हैं। कंपनीयों द्वारा सीए को लाखों के पैकेज में वेतन देते हैं। सीए के द्वारा सभी निजी क्षेत्रों के हिसाब किताब को एकाउटेंट बनाये रखता हैं। सीए की पढाई करने के लिए हर क्षेत्र में बहुत सारे कोचिंग क्लासेज होती हैं।
CA Full Form in Hindi | सीए का फुल फाॅर्म क्या हैं? | What is the full form of CA in Hindi?
हर व्यक्ति के लिए सीए की परीक्षा एक महत्वपूर्ण चुनौती है इस चुनौति का पास करने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है। वैसे सीए के बारे में बहुत सारी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त करेगे। लेकिन अभी हम सीए की फुल फाॅर्म क्या होती है इसके बोर में बात करते हैं
C – CHARTERED
A – ACCOUNTANT
CA का फूल फाॅर्म CHARTERED ACCOUNTANT होता है जिसे मतलब हिंदी में “चार्टर्ड एकाउण्टेंट” है
सीए बनने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होती हैं? | What are the Education Qualification to become a CA in Hindi?
सीए बनने के लिए शैक्षिक योग्यता होनी अनिवार्य हैं। इस परीक्षा के आवेदन करने के लिए आपको 12वीं पास होना अनिवार्य हैं। लेकिन आप चाहे तो सीए की तैयारी 11वीं में भी कर सकते हैं। इसके लिए 11वीं में काॅमर्स विषय होना अनिवार्य हैं। अगर आप साईस और आर्ट्स के विद्यार्थी है तो आप इस परीक्षा को दे सकते हैं।
सीए कैसे बने? | How Become to CA in Hindi?
सीए बनने के लिए आपको नीचे दिये गये चरणों के आधार पर आप सीए बन सकते हैं-
1- सीए बनने के लिए आपको 11वीं में काॅमर्स विषय को चुनना होता हैं यदि आप सांईस या आर्ट्स के स्टूडेंट है तो भी आप सीए की तैयारी कर सकते हैं।
2- सीए की परीक्षा के लिए आपको इंटरस् एग्जाम सीपीटी देना होता हैं यह सीए परीक्षा का प्रथम चरण हैं। इसको पास करने के बाद ही आपको सीए का अगला चरण देना होता हैं। इसके लिए आपको 12वीं पास होना अनिवार्य हैं।
3- सीपीटी में पास होने पर आपको आईपीसीसी परीक्षा होती है इस परीक्षा को दो पार्ट होते हैं। या तो आप दोनों पार्ट साथ में दे सकते हैं या अलग अलग परीक्षा देकर पास कर सकते हैं। यह परीक्षा बहुत कठिन होती हैं।
4- आईपीसीसी को दोनों पार्ट पास करने के बाद आप सीए फाइनल करते है और सीए फाइनल करने के बाद आपको ट्रेनिग होती है या कोई कंपनी से आॅफर आता है तो आप नौकरी जाॅइन कर सकते है।
सीए का कार्य क्या हैं? | What are the functions of CA in Hindi?
निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में सीए के कार्य के अनुसार सारे हिसाब किताबों को मैनेजमेंट किया जाता हैं।
1- सीए के द्वारा निजी क्षेत्रों के व्यवसाय का एकाउटेंट स्टेटमेंट तैयार करता हैं और इन व्यवसाय का रिर्टन तैयार करके भरता हैं।
2- सीए के द्वारा व्यवसाय में होनी वाली जोखिम को पता लगाकर व्यवसाय का संतुलन बनाये रखता है और व्यवसाय के लाभ हानि खातों को तैयार करता हैं।
3- सीए के द्वारा व्यवसाय में होने वाली फाॅरेसिंक एकाउटेंट की होने वाली धोखाधडी को दूर करने के लिए सीए द्वारा इन एकाउटेंट को सतुलन बनाये रखता हैं।
4- सीए द्वारा सभी व्यवसाय के रिर्टन को तैयार करके व्यवसाय पर लगने वाले टैक्स को भरता हैं।
5- हर वर्ष के मार्च महिने में सीए की बहुत डिमांड होती है क्योंकि इस महिने को क्लाॅजिंग महिना कहा जाता है इस महिने में सारे व्यवसाय या बड़े बैंकों की आॅडिट सीए द्वारा तैयार की जाती हैं।
6- व्यवसाय की सभी सलाह को सीए के द्वारा जाती है जिसमें आपको सीए टैक्स बिजनेस प्लांनिग ज्वाइ्रट वेचर आदि के बारे में जानकारी प्रदान करता हैं।
दोस्तों, जैसा की अब आप सीए का फुल फॉर्म (CA Full Form in Hindi) के बारे में पता चल गया है, आइये अब हम जानते है।
- BSF की फुल फॉर्म क्या है? (BSF Full Form in Hindi)
- CMS ED की फुल फॉर्म क्या है? (CMS ED Full Form in Hindi)
Leave a Reply