BIT Full Form in Hindi – इस पोस्ट के माध्यम से हम आज कम्प्यूटर के सूचना केन्द्र की सबसे छोटी इकाई बिट के बारे में चर्चा करेगें। बिट का प्रयोग सूचनाओं को संग्रहित करने के लिए किया जाता हैं। बिट का मान 0 से 1 होता हैं। कम्प्यूटर में डाटा को स्टोर करने की सबसे छोटी इकाई हैं। पहले जब कम्प्यूटर का नया नया चलन था तब डाटा को स्टोर करने के लिए बिट का प्रयोग किया जाता था लेकिन अब तो अलग अगल तरह के इलेक्ट्राॅनिक आइटम आने लगे है डाटा को स्टोर करने के लिए जैसे पेन ड्राइव मेमारी कार्ड इत्यादि
बिट कम्प्यूटर की सबसे छोटी यूनिट मेमोरी थी। वैसे तो हर बिट में एक डिजिट होता हैं। यह डिजिट 0 या 1 हो सकता हैं। एक बाइट में आठ बिट होते हैं। कम्प्यूटर में बिट का प्रयोग तो बाइट्स के समूहों में डाटा को स्टोर करने के लिए और दिशा निर्देशों को लागू करने के लिए उपयोग में लिया जाता था। वैसे कम्प्यूटर का बिट्स की संख्याओं में वर्गीकृत किया जाता हैं।
इस तरह आज हम इस पोस्ट के माध्यम से बिट के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करेगें क्योंकि जब भी प्रतियोगिता परीक्षाओं में कम्प्यूटर विषय के बारे में प्रश्न किया जाता है तो बिट के बारे प्रश्न किया जाता हैं। यह पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
बिट क्या हैं? | What is BIT in Hindi?
प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में बिट को 0 और 1 के मान अवस्था में सूचनाओं को अर्जित कर किया जाता है। 0 और 1 को एक ही समय में एक ही बिट को इस्तेमाल किया जा सकता हैं। बिट को वर्णमाला के छोटे बी के रूप में दर्शाया जाता हैं। लेकिन बिट और बाइनरी कोड्स दोनों अलग अलग होते हैं।डाटाओं की गति का माप करने के लिए बिट का प्रयोग किया जाता है। बिट सी और जावा प्रोग्रमिंग भाषाओं में उपयोग किया जाने वाला एक डाटा प्रकार हैं।
BIT Full Form in Hindi | बिट का फुल फाॅर्म क्या होता हैं? | What is the full form of BIT in Hindi?
बिट का फुल फाॅर्म “बाइनरी डिजिट” होता हैं लेकिन हिन्दी में बिट का फुल फाॅर्म “द्वंयक” होता हैं। बिट एक मेमोरी की सबसे छोटी यूनिट होती हैं। जो डाटाओं को संग्रहित करता हैं। बिट के फुल या बिट के मान के बारे में कई बार कम्प्यूटर प्रश्न पत्रों में यह प्रश्न देखने को मिलते हैं तो आपके लिए यह पोस्ट अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। देखते है बिट का फुल फाॅर्म क्या होता हैं। इस पोस्ट के जरिए हम बिट के इतिहास के बारे में भी चर्चा करेगें और बिट के मान क्या होते हैं इस बारे में भी चर्चा करेगें।
बिट का इतिहास | History of BIT in Hindi
बिट का आविष्कार सन् 1732 में बेसिल बुचान और जीन बैपिस्ट फाल्कन के द्वारा छिद्रित कार्ड का इस्तेमाल करके अविष्कार किया गया था। और इनके द्वारा बिट को प्रयोग डेटा का एन्कोडिग करके किया गया था। और इसके बाद सन् 804 में सर जोसेफ मैरी जैकार्ड के द्वारा विकसित किया गया था। इसके बाद कही वैज्ञानिकों ने बिट के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करके बिट को विकसित किया गया था।
बिट के गुणक | Units of BIT in Hindi
ऐसे तो बिट की कई यूनिट है लेकिन कुछ यूनिट बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं। जो बिट के गुणक होते हैं। आइये बिट के गुणक के मान क्या होते है इसके बारे में चर्चा करते हैं।
1 बाइट = 8 बिट
1 किलोबाइट = 1000 बिटस्
1 मेगाबाइट = 1 मिलियन बिटस्
1 गिगाबाइट = 1 बिलियन बिटस्
एक बाइनरी में प्रत्येक डिजिट की दो की शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है। प्रत्येक बाइनरी कोड में प्रत्येक डेसिमल कोड को चार बाइनरी अंको या बिटस् के एक सेट के रूप में दर्शाया जाता है। वैसे तो बिट और बाइट दोनों ही कम्प्यूटर के मेमोरी के युनिट हैं।
डाटा को स्थान्तरित करने की जिस स्पीड का प्रयोग करके मापा जाता है जिसे बिट द्वारा मापा जाता है। लेकिन मेमोरी को बाइट से मापा जाता हैं।
कम्प्यूटर में 32 बिट और 64 बिट के बारे में जानकारी | Information about 32 BIT and 64 BIT in Computer in Hindi
जब भी आप बाजार में कम्प्यूटर खरीदने जाते है तो दुकानदार को कम्प्यूटर के प्रोसेसर 32 बिट और 64 बिट के बारे में बताता हैं। जब हमें इसके बारे में जानकारी नहीं होती है तो हम दुविधा में पड़ जाते है कि कौनसे प्रोसेसर वाला कम्प्यूटर अच्छा हैं।
सरल शब्दों में कहा जाये तो 32 बिट और 64 बिट कम्प्यूटर के सीपीयू में एक समय में सीपीयू रजिस्टर तक कितना मेमोरी प्रोसेस पहुंच सकता है।
रजिस्टर एक प्रकार की छोटी मैमोरी हैं। जो डाटा और एड्रेस को संग्रहित करती है। यह रजिस्टर 32 बिट और 64 बिट को भी मात दे सकता है। क्योंकि रजिस्टर एक बार में कही विवरणों को कैप्चर कर सकता हैं।
32 बिट प्रोसेसर एक न्यूनतम मेमोरी के साथ न्यूनतम 4 जीबी मेमोरी को संभाल सकता हैं। लेकिन 64 बिट प्रोसेसर में 18.4 एक्साबाइट मेमोरी को संभाल सकता हैं।
यदि कम्प्यूटर में 8 जीबी रेम या उससे ज्यादा रेम हैं तो आपको कम्प्यूटर में 64 बिट प्रोसेसर की आवश्यकता होती हैं।
दोस्तों, जैसा की अब आप बिट का फुल फॉर्म (BIT Full Form in Hindi) के बारे में पता चल गया है, आइये अब हम जानते है।
- BSF की फुल फॉर्म क्या है? (BSF Full Form in Hindi)
- ACC की फुल फॉर्म क्या है? (ACC Full Form in Hindi)
Leave a Reply