Skip to content

NS MANTRA

Learn Something New

Menu
  • HOME
  • Full Form
  • Spiritual
  • Hindi Grammar
  • Indian History
  • Rajasthan History
  • Technology
Menu

BFF Full Form in Hindi | बीएफएफ का फूल फाॅर्म क्या है?

Posted on March 3, 2022

BFF Full Form in Hindi – दुनिया में जिस तरह एक भाई बहन की दोस्ती होती हैं ठीक उसी तरह इंसानियत और दोस्ती का रिश्ता आज भी सबसे बड़ा हैं। आज कल बीएफएफ शब्द दोस्तों के मध्य बहुत ज्यादा प्रचलित हैं। आजकल युवाओं द्वारा अपने सोशल मिडिया पर अपने दोस्तों के लिए बीएफएफ शब्द का बहुत प्रयोग किया जाता हैं। बीएफएफ शब्द का प्रयोग ऐसे व्यक्तियों के लिए किया जाता हैं जो अपने बहुत करीबी हो और इन करीबी व्यक्तियों के लिए आजकल सोशल मिडिया पर बहुत ज्यादा शाॅर्ट शब्दों का प्रचलन हैं।

इस शब्द का प्रयोग हर कोई व्यक्ति अपने करीबी व्यक्ति के लिए करता हैं लेकिन आजकल यह शब्द सोशल मिडिया पर ज्यादा प्रचलन हैं। क्योकि आजकल दोस्ती का सही मतलब सोशल मिडिया ने जगह बना ली हैं। क्योंकि आजकल के युवा अपना सारा व्यक्त सोशल मिडिया के साथ बिताते हैं। सोशल मिडिया के जरिये ही अपने करीबी लोगों से बात करते हैं। आइये बीएफएफ और BFF Full Form in Hindi के बारे में आज हम अन्य जानकारी प्राप्त करते हैं । इस पोस्ट के माध्यम से आपको बीएफएफ शब्द का सही महत्व के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

बीएफएफ क्या है? | What is BFF in Hindi?

बीएफएफ शब्द का प्रयोग सबसे अच्छे दोस्तों के लिए किया जाता हैं। और यह शब्द करीबी दोस्तों के लिए उपयोगी में ली जाने वाली एक प्रेम की कुंजी हैं। बीएफएफ शब्द को प्रचलन कई सालों से हो रहा हैं। कम से कम यह शब्द सन् 1996 से प्रचलन में हैं। बीएफएफ वो करीबी दोस्त है जो अपने दोस्त का साथ निभाता है।

जो हर समस्या में अपने दोस्त का साथ देता हैं। जो अपने दोस्त के सारे दुख अपने समझे और साथ निभाये। ऐसे तो दोस्ती के बारे में बताने के लिए बहुत कुछ है पर आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको दोस्ती बीएफएफ के बारे में अन्य रोचक जानकारी प्रदान करेगें।

बीएफएफ का अर्थ क्या हैं? What is Meaning of BFF in Hindi

बीएफएफ का अर्थ हैं कि वह शब्द को जो प्रेम को प्रदर्शित करता है या इंसानियत और दोस्ती की मिशाल बनता हैं। बीएफएफ शब्द का प्रयोग आजकल युवाओं के लिए शाॅर्ट शब्द रूप में प्रयोग किया जाता हैं। बीएफएफ वैसे तो एक अंग्रेजी शब्द हैं। लेकिन हिन्दी से ज्यादा आजकल शाॅर्ट शब्द अंग्रेजी का प्रचलन ज्यादा हैं। अपने प्रिय दोस्तों के लिए बीएफएफ शब्द का प्रयोग किया जाता हैं।

हर व्यक्ति के जीवन में कोई न कोई प्रिय दोस्त होता हैं। जो स्कूल से लेकर काॅलेज न जाने कितने प्रिय दोस्त बनते हैं। जो हमारे बहुत करीबी और प्रिय होते हैं। लेकिन बहुत से दोस्त ऐसे भी होते है जो समय के साथ बिछड जाते है लेकिन कुछ दोस्त ऐसे होते है जो कभी नही बिछडते हैं।

पुरने समय में यह शब्द उन लोगों के लिए किया जाता था जिन पर आपको पूरी तहर भरोसा हो। और बहुत घनिष्ठ संबंधों के प्रदर्शित करता है। जैसे – जैसे नये शब्द का प्रचलन होता हैं उन शब्दों की डिमांड बहुत अधिक हो जाती हैं। ऐसे ही बीएफएफ शब्द का प्रयोग भी आजकल बहुत होता हैं। लेकिन पहले यह शब्द केवल अपने प्रिय दोस्त तक ही प्रयोग होता था। लेकिन आजकल लड़के और लड़कियों, बच्चों के लिए यह शब्द काॅमन हो गया और इस शब्द का प्रयोग अपने माता-पिता, नाना-नानी, दादा-दादी, अन्य परिवारों के सदस्यों के लिए भी किया जाता हैं।

BFF Full Form in Hindi | बीएफएफ का फूल फाॅर्म क्या है?

BFF Full Form in Hindi – वैसे तो इस पोस्ट के माध्यम से बीएफएफ के बारे में बहुत अधिक जानकारी दी हैं लेकिन आपको बीएफएफ का पूरा नाम क्या होता हैं आपको इसके बारे में भी जानकारी होना जरूरी हैं। आइये बीएफएफ की फूल फाॅर्म के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।

B – BEST

F – FRIENDS

F – FOREVER

बीएफएफ का फूल फाॅर्म Best Friend फॉरएवर होता है जिसे हिंदी में “सबसे अच्छा मित्र “ कहते हैं। यह शब्द व्यक्तियों के मध्य प्रेम और मजबूत संबंध की एक कूंजी हैं। वैसे भी दोस्त जीवन के लिए महत्वपूर्ण पहलू हैं।जो हमारे साथ अपना कीमती समय साझा करता हैं। चाहे वह अच्छा हो या बुरा हो। आजकल हम देखते है कि लोग सोशल मिडिया पर अपने दोस्तों की फोटो के साथ बीएफएफ शब्द लिखकर उनको टैग करते हैं।

बीएफएफ का इतिहास | What is the History of BFF in Hindi?

बीएफएफ लोगों के लिए हर साल एक विशेष दिन आता हैं। यह खास दिन फ्रेडशिप डे हैं। सन् 1930 में हॉलमार्क कार्ड्स के संस्थापक जॉयस हॉल के द्वारा शुरू की गई थी। इस एक पहल के बाद सन् 1958 में फ्रेंडशिप डे मनाया गया। लेकिन सन् 1988 में संयुक्त राष्ट्र.जनरल कोफी अन्नान की पत्नी नेने अन्नान ने कार्टून चरित्रए विनी द पूह को एक राजदूत के रूप में चिह्नित किया। और यह चिन्ह मित्रता था।

बाद में सन् 2011 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 65 वें संयुक्त राष्ट्र सत्र में 30 जुलाई को आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस के रूप में घोषित किया। तब से हर साल 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया जाता है और यह दिवस आजकल युवाओं के लिए बहुत अधिक प्रचलन हैं।

बीएफएफ की सांस्कृतिक धारणा क्या हैं? | What is the Culture Perception of BFF in Hindi?

BFF Full Form in Hindi | बीएफएफ शब्द का प्रयोग के बारे में कई लोगों ने फ्रांस में एक सर्वेक्षण किया गया था इस सर्वेक्षण के अनुसार बीएफएफ एक वह अवधारणा है जिसका सामाजिक नेटवर्क में एक निश्चित स्थान है।और इस शब्द का प्रयोग सहस्राब्दी पीढ़ीयों के द्वारा जो प्रतिदिन नए परिवर्तनों का अनुभव करता है। यह सामाजिक सफलता और विशुद्ध रूप से संतुलित जीवन का प्रतीक है। इसके अलावा यूके में 2003 में किए गए एक सर्वेक्षण में एक सामान्य व्यक्ति के नौ करीबी दोस्त होते हैं जिन्हें बीएफएफ कहा जा सकता है।

दोस्तों, जैसा की अब आप बीएफएफ का फूल फाॅर्म (BFF Full Form in Hindi) के बारे में पता चल गया है, आइये अब हम जानते है।

  • IRS की फुल फॉर्म क्या है? (IRS Full Form in Hindi)
  • EPC की फुल फॉर्म क्या है? (EPC Full Form in Hindi)

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Meaning Of Green Snake in Dream (Dreaming About Green Snake) Dreaming of a Green Snake
  • Meaning Of Snake Biting in Dream (Dreaming About Snake Biting) Dreaming of a Snake Biting
  • Meaning Of Lion in Dream (Dreaming About Lion) Dreaming of a Lion
  • Meaning Of Black Snake in Dream (Dreaming About Black Snake) Dreaming of a Black Snake
  • Meaning Of Dreaming of Banana (Dream About Banana) – Banana Dream
  • Meaning Of Dreaming of Yellow Snake (Seeing Yellow Snake in Dream) Dream About Yellow Snake
  • Meaning Of Dreaming of Police (Seeing Police in Dream) Dream About Police
  • Meaning Of Dreaming of Bees (Seeing bee in dream) Dream About Bee

Categories

  • Culture
  • Forts
  • Full Form
  • Geography
  • Hindi Grammar
  • Indian History
  • Polity
  • Rajasthan History
  • Rajasthan State
  • Review
  • Science
  • Spiritual
  • Technology
  • TUTORIAL
  • Vadya Yantra

Pages

ABOUT US

CONTACT US

PRIVICY POLICIY

DISCLAIMER 

TERM & CONDITIONS

©2023 NS MANTRA | Design: Newspaperly WordPress Theme