ASP Full Form in Police in Hindi | आपने अक्सर ASP का नाम सुना होगा लेकिन इसके कई सारे क्षेत्रों में अलग-अलग फुल फॉर्म्स मौजूद है तो आज हम इस पोस्ट में ASP के कम्प्यूटर क्षेत्र और पुलिस क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले फुल फॉर्म और उनकी डिटेल के बारे में जानेंगे।
ASP क्या है? पुलिस में एएसपी का फुल फॉर्म (ASP Full Form in Police in Hindi) क्या है? एएसपी कैसे बनें? के बारे में पूरी जानकारी हासिल करेंगें। तो इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढें।
एएसपी क्या है? | What Is ASP In Hindi
भारत में पुलिस विभाग में ASP की पोस्ट घनी आबादी वाले बड़े शहरों और गांवों के प्रमुख के रूप में होती है। और अत्यधिक आबादी वाले शहरों में एक वरिष्ठ ASP लेवल के अधिकारी को नियुक्त किया जाता है तो अगर एक जिले में एक वरिष्ठ पुलिस आयुक्त पहले से है और अगर वहां कोई ASP बनता है तो वह नया अधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सहायक के रूप में काम करता है।
ASP Full Form in Police in Hindi | एएसपी की फुल फॉर्म क्या है?
ASP Full Form in Police in Hindi | भारत में पुलिस विभाग में ASP का मतलब होता है Assistant Superintendent of Police जिसे हिंदी में सहायक पुलिस निरीक्षक कहा जाता है। ASP रैंक के पुलिस अधिकारी अपनी सर्विस के पहले वर्ष में कॉलर वाली पट्टी पर एक सितारा बैच पहनते हैं। दूसरे वर्ष में उसमें दो सितारे होते हैं और तीसरे वर्ष में तीन सितारे हो जाते हैं। इनकी पोस्ट डीएसपी लेवल के अधिकारी के समकक्ष ही मानी जाती है लेकिन एक ASP के डीएसपी बनने के भारत में दो तरीके हैं जिनकी चर्चा हम पोस्ट में आगे करेंगे।
एएसपी कैसे बनें? | How To Become An ASP In Hindi
अब आइए जानते हैं कि भारतीय पुलिस सेवा में आप एक ASP लेवल के अधिकारी कैसे बन सकते हैं।
भारत में आप दो तरीके से ASP बन सकते हैं :-
पहला, अगर आप यूपीएससी (Union Public Service Commission) की तरफ से आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विसेज एग्जाम की परीक्षा देते हैं तो इसकी प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होती है। आपका पहला पेपर प्रीलिम्स कहलाता है, दूसरा आपका मेन पेपर कहलाता है, तीसरे स्टेज में इंटरव्यू होता है और इंटरव्यू में पास होने के अगले दिन आपको फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। अगर आप यूपीएससी की परीक्षा नहीं देना चाहते हैं तो आप स्टेट लेवल के पीसीएस ( State Publice Sevice Commision) का एग्जाम देकर और उसे अच्छे अंको से पास करने के बाद ही आप एक ASP की पोस्ट तक पहुंचते हैं।
एएसपी बनने के लिए क्या करें? | Eligibility Criteria To Become An ASP In Hindi
क्योंकि आप एक पुलिस ऑफिसर बनने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको यह बातें भी जाने होंगी कि ASP लेवल का अधिकारी बनने के लिए और इस परीक्षा में बैठने के लिए आपके पास कौन-कौन सी योग्यताऐं और क्षमताएं होनी चाहिए :-
पुलिस की नौकरी एक बहुत ही चैलेंजिंग और चुनौती भरा काम होता है तो इस पोस्ट पर ऑफिसर बनने के लिए आपको कई सारी चीजों की पहले से तैयारी करके रखनी होती है।
ASP लेवल का अधिकारी बनने के लिए आपको जिन चीजों का ध्यान रखना है वह इस प्रकार है:-
- यूपीएससी की सीएसई परीक्षा में बैठने के लिए आपकी उम्र इक्कीस से बत्तीस वर्ष के बीच में होने चाहिए। इस मामले में एससी, एसटी, ओबीसी कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।
- आईपीएस बनने के लिए आपका कम से कम ग्रेजुएट होना जरूरी है। आप भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज और विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पूरी करके इस परीक्षा में बैठ सकते हैं।
- शारीरिक ऊंचाई :- ASP के अधिकारियों की न्यूनतम शारीरिक ऊंचाई एक सौ पैसठ सेंटीमीटर होनी चाहिए और दूसरी तरफ महिला पुलिस अधिकारियों के लिए न्यूनतम शारिक ऊंचाई एक सौ पचास सेंटीमीटर रखी गई है।
- अनुसूचित जनजाती के उम्मीदवारों के लिए शारीरिक ऊंचाई में पांच सेंटीमीटर की कटौती की गई है। वहीं दूसरी तरफ महिला पुलिस अधिकारियों के लिए न्यूनतम शारीरिक ऊंचाई एक सौ पैतालीस सेंटीमीटर रखी गई है। यूपीएससी द्वारा कुछ चुनिंदा राज्यों में न्यूनतम हाइट में और भी कटौती की है क्योंकि ऐसे क्षेत्र हैं जहां सामान्यतः लोगों की ऊंचाई छोटी ही होती है, जैसे पूर्वी इलाके, गोरखा, कुमाऊनी लोग, नागालैंड के उम्मीदवार आदि।
अब हमने ASP Full Form in Police in Hindi क्या होता है वह जान लिया है। अब आइये हम जानते हैं कि एएसपी की सैलरी कितनी होती है।
ASP Full Form in Police in Hindi | एएसपी की सैलरी | ASP Salary In Hindi
भारत में सातवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद ASP लेवल के अधिकारियों की सैलरी भी बदली गई थी तो इसके बाद डीएसपी लेवल के अधिकारीयों को सतत्तर हज़ार रुपए का मासिक वेतन दिया जाता है। जबकि एक ASP लेवल के अधिकारी की सैलरी छप्पन हज़ार सौ रुपए मासिक होती है और इस रैंक के सबसे ऊपर के अधिकारी यानी एक एसपी की सैलरी अठहत्तर हज़ार आठ सौ रुपये मासिक होती है। तो अब आप जान गए होंगे कि आईपीएस में नौकरी करने वाले अधिकारियों की सैलरी कितनी शानदार होती है लेकिन हमें यह बात भी नहीं भुलना चाहिए कि भारत में आईपीएस लेवल के एग्जाम सबसे कठिन माने जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक हैं।
अब हमने ASP Full Form in Police in Hindi क्या होता है वह जान लिया है। अब आइये हम जानते हैं कि ASP का कंप्यूटर क्षेत्र में क्या फुल फॉर्म होता है।
ASP full form in Computer In Hindi | कंप्यूटर में एएसपी का फुल फॉर्म क्या है?
कंप्यूटर के क्षेत्र में ASP का फुल फॉर्म होता Active Server Pages होता है और हिंदी भाषा में इसे सक्रिय सर्वर पेज कहते हैं। ASP दरअसल एक प्रकार का वेब पेज है जिसमें कुछ प्रोग्राम फिक्स होते हैं जिन्हें नए वेब पेजस बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। तो देखा जाए तो ASP एक तरह से ऐसा प्रोग्राम है जो स्क्रिप्ट लिखने के लिए साइड इंजन की तरह काम आता है।
ASP में जितने भी प्रोग्राम आपको इस्तेमाल करने के लिए मिलते हैं वह सारे प्रोग्राम माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर पर प्रोसेस किए जाते हैं। जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं तब आप अपनी जरूरत की चीजें एडिट करने, पढ़ने, और नई चीजें बनाने के लिए करते हैं। और जब ASP पर आपका काम पूरा हो जाता है तब वह सारी फाइलें ASP अपने ब्राउज़र को वापस कर देता है। तो इस तरीके से हम कह सकते हैं कि यह एक तरह से वेब आधारित स्ट्रक्चर है जो इसका इस्तेमाल करके वेब पेज बनाने वाले प्रोग्रामर को बहुत अच्छी सुविधाएं मुहैया करवाता है।
कम्प्यूटर में एएसपी का इतिहास | ASP History in Computer in Hindi
तो अब आइए जानते हैं ASP का इतिहास क्या है। माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा सबसे पहले ASP को उन्नीस सौ छियानवे में Internet Information Services जिसे हिंदी में इंटरनेट सूचना सेवाओं के तहत आम लोगों के इस्तेमाल के लिए पेश किया गया था। इस प्रोग्राम को उस वक्त माइक्रोसॉफ्ट ने ISP 1.0 के नाम से इंट्रोड्यूस किया। इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने उन्नीस सौ सन्तानवे में इसके ओरिजिनल ढांचे में कुछ बदलाव करके जो दूसरा प्रारूप लाया उसे आईएसपी 2.0 कहा गया।
इसके बाद अभी वर्तमान समय में ASP का जो लेटेस्ट वर्जन जिसे हम इस्तेमाल कर रहे हैं उसे माइक्रोसॉफ्ट ने सन् दो हज़ार में लांच किया था जिसे आईएसपी 3.0 कहा गया। इसे अपने से पहले दो ASP से ज्यादा फास्ट और ज्यादा सुविधाओं से लैस बनाया गया।
दोस्तों, जैसा की अब आप पुलिस में एएसपी का फुल फॉर्म (ASP Full Form in Police in Hindi) के बारे में पता चल गया है, आइये अब हम जानते है।
- UPSC की फुल फॉर्म क्या है? (UPSC Full Form in Hindi)
- ADCA की फुल फॉर्म क्या है? (ADCA Full Form in Hindi)
Leave a Reply