Application for Bank Manager in Hindi – आधुनिक समय में पैसों से जुड़ा सारा लेन-देन और इसका हिसाब किताब एक बहुत बड़ी चुनौती बन गया है। पैसों के मामले में हो रहे हेरफेर को रोकने के लिए बैंकों का डिजिटलीकरण करने का फैसला सही साबित होता है। लेकिन हम में से बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें बैंक के कामकाज के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं होती है।
बैंकों से जुड़ी कुछ साधारण सी लेकिन ज़रूरी बातों का ध्यान रखने की के लिए ही आज हम इस पोस्ट में आपके लिए बैंक में काम आने वाले कुछ ज़रूरी आवश्यक लैटर और प्रार्थना पत्रों के उदाहरण लेकर आये हैं। हमें आशा है कि यह पोस्ट Application for Bank Manager in Hindi आपके लिए बहुत ही मददगार और ज्ञानवर्धक साबित होगी।
Cheque Book Request Application for Bank Manager in Hindi :
आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए टेंपलेट को इस्तेमाल करके नहीं चेक बुक लेने के लिए प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(बैंक का नाम)
(बैंक की शाखा का नाम)
(बैंक की शाखा का पता)
विषय :- नई चेक बुक जारी करने बाबत
महोदय जी,
मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। मैं आपके बैंक में पिछले _ सालों से खाता धारक हूँ। मेरी पिछली चेकबुक पूरी तरह से काम में आ चुकी है और मुझे नई चेकबुक की आवश्यकता है। मैं इस पत्र के साथ अपने खाता नम्बर, पता और मोबाइल नम्बर भी उपलब्ध करवा रहा हूँ।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मुझे सौ पन्नों वाली नई चेक बुक जल्द से जल्द जारी करने की कृपा करावें।
भवदीय
दिनांक : _ आपका नाम :
आपका मोबाइल नंबर : _ आपका पता :
आपके बैंक एकाउंट नम्बर :
बैंक का आईएफइससी कोड : _ आपके हस्ताक्षर : __
Bank Account Reopening Application for Bank Manager in Hindi :
बैंक से बंद खाते को फिर से चालू करवाने के लिए Application for Bank Manager in Hindi.
आप अपने बंद हो चुके खाते को फिर से चालू करवाने के लिए हमारे द्वारा नीचे दिए गए उदाहरण की मदद से अपना प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं :-
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(बैंक का नाम)
(बैंक की शाखा का नाम)
(बैंक की शाखा का पता)
विषय :- बन्द खाता चालू करवाने बाबत
महोदय जी,
मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। मैं आपके बैंक में पिछले _ सालों से खाता धारक था। मेरे घर में चल रही कुछ पारिवारिक समस्याओं के चलते मैंने सारी जमा राशि निकाल ली थी और मैं पिछले कुछ महीनों से अपने खाते में पैसे नहीं जमा करवा पाया जिस वजह से मेरे एकाउंट में पैसे ना होने की वजह से बंद हो गया था।
अब मैंने अपने एकाउंट में पैसे डलवा दिए हैं इसलये आपसे निवेदन है कि मेरा बन्द खाता फिर से जल्द से जल्द चालू करने की कृपा करावें।
मैं इस पत्र के साथ अपने खाता नम्बर, पता और मोबाइल नम्बर भी उपलब्ध करवा रहा हूँ।
भवदीय
दिनांक : _ आपका नाम :
आपका मोबाइल नंबर : _ आपका पता :
आपके बैंक एकाउंट नम्बर : _
बैंक का आईएफइससी कोड : _ आपके हस्ताक्षर : __
Bank Account Close Application for Bank Manager in Hindi :
बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए Application for Bank Manager in Hindi मुझे दिए गए उदाहरण की मदद से आप अपना बैकग्राउंड बंद करवाने के लिए प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं :-
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(बैंक का नाम)
(बैंक की शाखा का नाम)
(बैंक की शाखा का पता)
विषय :- बैंक एकाउंट बन्द करवाने बाबत
महोदय जी,
मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। मैं आपके बैंक में पिछले _ सालों से खाता धारक हूँ। मेरी नई नौकरी दूसरे शहर में लग जाने की वजह से मैं इस वर्तमान खाते को ऑपरेट नहीं कर पाऊंगा। इस वजह से मुझे मेरा वर्तमान खाता बन्द करवाना है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरा खाता (चालू खाता/ सैलरी खाता/ सेविंग्स खाता में से जो भी है) बन्द करवाने की कृपा करावें।
भवदीय
दिनांक : _ आपका नाम :
आपका मोबाइल नंबर : _ आपका पता :
आपके बैंक एकाउंट नम्बर :
बैंक का आईएफइससी कोड : _ आपके हस्ताक्षर : __
New Bank Account Application for Bank Manager in Hindi :
नया बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए (New Bank Account Application for Bank Manager in Hindi) बैंक जुड़े मामलों में सबसे पहले चीज होती है नया बैंक अकाउंट खुलवाना तो अगर आप भी किसी बैंक में नया अकाउंट खुलवाने जा रहे हैं तो हमारे द्वारा नीचे दिया गया प्रार्थना पत्र आपकी मदद कर सकता है :-
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(बैंक का नाम)
(बैंक की शाखा का नाम)
(बैंक की शाखा का पता)
विषय :- नया बैंक एकाउंट खुलवाने बाबत
महोदय जी,
मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। मैं आपकी बैंक शाखा में नया (सेविंग्स/चालू/सैलरी) खाता खोलना चाहता हूँ। मैं इस पत्र के साथ अपना पता और मोबाइल नम्बर भी उपलब्ध करवा रहा हूँ।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरा नया खाता खुलवाने की कृपा करावें।
भवदीय
दिनांक : _ आपका नाम :
आपका मोबाइल नंबर
आपका पता : _ आपके हस्ताक्षर : _
संलग्न डाक्यूमेंट्स :
आधार कार्ड की फ़ोटी कॉपी
राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी
पैन कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
ATM Close Application for Bank Manager in Hindi :
एटीएम कार्ड बन्द करने के लिए ATM Close Application for Bank Manager in Hindi.
अगर आपसे अपना एटीएम कार्ड कहीं खो गया है तो उसे तत्काल रुप से बंद करवाने के लिए आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए उदाहरण की मदद से प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं :-
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(बैंक का नाम)
(बैंक की शाखा का नाम)
(बैंक की शाखा का पता)
विषय :- एटीएम कार्ड बन्द करने बाबत
महोदय जी,
मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। मैं आपके बैंक में पिछले _ सालों से खाता धारक हूँ। कल राशन खरीदते समय मुझसे मेरा एटीएम कार्ड खो गया। मुझे आशंका है कि इसका दुरुपयोग हो सकता है। मेरे बैंक एकाउंट से किसी भी प्रकार का ट्रांसफर रोकने के लिए मैं ऊना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाना चाहता हूँ। इस पत्र के साथ अपने खाता नम्बर और मोबाइल नम्बर भी उपलब्ध करवा रहा हूँ।
अतः श्रीमान जी से सानुरोध निवेदन है कि मेरा एटीएम कार्ड तत्काल प्रभाव से बंद करने की कृपा करावें।
भवदीय
दिनांक : _ आपका नाम :
आपका मोबाइल नंबर
आपका पता : _ आपके बैंक एकाउंट नम्बर :
बैंक का आईएफइससी कोड : _ एटीएम कार्ड नम्बर :
आपके हस्ताक्षर : _
ये भी पढ़े –
Personal Loan Application for Bank Manager in Hindi :
बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए Personal Loan Application for Bank Manager in Hindi
पैसों की कमी की वजह से अक्सर हम लोगो को बैंक से पर्सनल लोन लेने की ज़रूरत पड़ जाती है। ऐसे में एक ऐसा प्रार्थना पत्र (Personal Loan Application for Bank Manager in Hindi) जो आपके पर्सनल लोन को पास करवा दे, बहुत ज़रूरी होता है। इसलिए हम आपके लिए नीचे दिया गया लेटर लेकर आये हैं :-
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(बैंक का नाम)
(बैंक की शाखा का नाम)
(बैंक की शाखा का पता)
विषय :- व्यक्तिगत (Personal) लोन लेने बाबत
महोदय जी,
मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। मैं आपके बैंक में पिछले _ सालों से खाता धारक हूँ। दो महीनों के मेरी शादी होने वाली है। घर की स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से मैं खुद को अपनी शादी का खर्च वहन करने में असमर्थ पा रहा हूँ। इसलिए मुझे दो लाख रुपयों की आवश्यकता है। छह हज़ार तीन सौ नब्बे रुपयों की मासिक किश्तों के रूप में तीन वर्षों में चुका पाने की क्षमता रखता हूँ। मेरा मासिक वेतन 22,500 रुपये है। और में स्वयं को इस पर्सनल लोन के लिए योग्य पाता हूँ।मैं इस पत्र के साथ अपने खाता नम्बर, पता और मोबाइल नम्बर भी उपलब्ध करवा रहा हूँ।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मुझे अपनी शादी के लिए अतिआवश्यक इस पर्सनल लोन को प्रदान करने की कृपा करावें।
भवदीय
दिनांक : _ आपका नाम :
आपका मोबाइल नंबर
आपका पता : _ आपके बैंक एकाउंट नम्बर :
बैंक का आईएफइससी कोड : _ आपके हस्ताक्षर : __
बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेज़ अपनी एप्लिकेशन (Application for Bank Manager in Hindi) के साथ बैंक ले जाने होंगे :-
बैंक खुद के लिए पर्सनल लोन लेने के लिये (Application for Bank Manager in Hindi) के साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स चाहिए होते हैं जो इस प्रकार हैं :
- आपकी पहचान का इनमें से कोई एक प्रमाण पत्र : आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि।
- आपके निवास का इनमें से कोई एक प्रमाण पत्र : मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी कार्ड, बिजली का बिल।
- आपकी आय या सैलरी का प्रमाण पत्र : इसके लिए आपको अपने पिछले तीन महीनों के बैंक स्टेटमेंट और अपनी पिछले तीन से छह महीनों की सैलरी स्लिप दस्तावेज़ के रूप में जमा करवानी होगी।
- इसके अलावा एक पासपोर्ट साइज़ फोटो।
- आपका मोबाइल नंबर।
- रोज़गार प्रमाण पत्र : अपॉइंटमेंट लेटर, ऑफर लेटर, चेक, सैलरी एकाउंट की डिटेल, मासिक वेतन से जुड़ी डिटेल्स।
बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए ज़रूरी नियम और शर्तें इन प्रकार हैं :
- पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी उम्र इक्कीस से साठ वर्ष तक होनी चाहिए।
- पर्सनल लोन लेने के लिए आपका भारत का नागरिक होना ज़रूरी है |
- अगर आप प्राइवेट नौकरी करते हैं तो आपकी मासिक सैलरी पन्द्रह हज़ार से ज़्यादा होनी चाहिए।
- अगर आप एक व्यापारी या बिज़नस मैन हैं तो आपकी मासिक आय कम से कम अट्ठारह हज़ार रुपये से कम नहीं होनी चाहिए।
- लों लेने के लिए आपके पास कम से कम एक साल का जॉब एक्सपीरियंस होना ज़रूरी है।
Leave a Reply