हिंदी भाषा के साहित्य में अनेक विधाओं और कलाओं का समावेश किया गया है। ये विधाओ और कलाओं की सहायता से हिंदी भाषा के साहित्य को उच्च कोटि का भंडार मिला हुआ है। हिंदी भाषा और इसका साहित्य पढ़ने वालों को एक अलग ही दुनिया में ले जाते हैं। विद्यार्थी के रूप में हमें हिंदी भाषा के व्याकरण को जानने और समझने के लिए कई सारी विधियों को सीखना पड़ता है इनमें सबसे प्रमुख है निबन्ध लेखन, पत्र लेखन प्रार्थना पत्र लेखन विज्ञापन लेखन और अनुच्छेद लेखन।
आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए हिंदी व्याकरण की एक विधा अनुच्छेद लेखन पर विस्तार से चर्चा करने के लिए यह पोस्ट लेकर आए हैं। हमें आशा है कि यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको भी अनुच्छेद लेखन क्या है?, अनुच्छेद कैसे लिखें?, अनुच्छेद लेखन की विशेषताएं, अनुच्छेद लिखते समय ध्यान रखने वाली बातों के बारे में अच्छे से जानकारी हो जाएगी। इसलिए इस पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढें।
अनुच्छेद लेखन क्या है? (What is Anuched Lekhan in Hindi) :
अनुच्छेद लेखन एक ऐसी कला है जिसमें आपको कम शब्दों में अधिक बात कहना सिखाया जाता है। अनुच्छेद लेखन में आपको दी हुई शब्द सीमा के अंतर्गत अपनी बात को बहुत ही सरल सटीक और प्रभावपूर्ण तरीके से कहने की बाध्यता दी जाती है, यही अनुच्छेद लेखन की विशेषता है। परीक्षाओं के समय कई बार अनुच्छेद लेखन के लिए महत्वपूर्ण बिंदु दे रखे होते हैं आपको उन बिंदुओं का इस्तेमाल करके अपने अनुच्छेद को सुंदर तरीके से बना कर प्रस्तुत करना होता है।
एक अच्छा अनुच्छेद लिखने के लिए दिए गए विषय को समझना बहुत जरूरी होता है, इसी तरीके से हमें किसी पाठ का सार कम शब्दों में लिखने के लिए कहा जाता है, अनुच्छेद लेखन भी ठीक उसी तरह एक विस्तृत विषय को छोटी सी शब्द सीमा में लिखकर प्रस्तुत करने की कला है।
ये भी पढ़े –
अनुच्छेद कैसे लिखें? (How to Write Anuched Lekhan in Hindi) :
अनुच्छेद लिखने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता है जैसे :-
- अनुच्छेद लिखने से पहले दिए गए विषय को पढ़कर उसे अच्छे से समझ लें की आपको क्या लिखने के लिए कहा जा रहा है।
- दिए गए मुख्य बिंदुओं को समझ कर हर बिंदु पर मन ही मन उन पर दो तीन वाक्य बना लें।
- आपको अपने विषय से भटकना नहीं है जैसे बिंदु तो दे रखा है ‘बस स्टैंड का एक दृश्य’ और आप लिखने बैठ गये ‘हमें घर से निकलने में देर हो गयी। फिर हमें बस स्टैंड पर रिक्शा लेकर पहुचना पड़ा…’ ऐसे नहीं। आपसे पूछा है ‘बस स्टैंड का एक दृश्य’ तो आपको सिर्फ बस स्टैंड के दृश्य के बारे में ही लिखना है। आप कहाँ पहुंचे, कैसे पहुंचे कोई मायने नहीं रखता।
- टू द पॉइंट बात करें। फ़िज़ूल की बातें ना लिखें।
- अनुच्छेद के शुरुआत में एक लाइन का कोई वक्तव्य, प्रसिद्ध नारा या कोई प्रसिद्ध पंक्ति लिख सकते हैं।
- फिर आप अपने अनुच्छेद का मुख्य भाग लिखना शुरू करें जैसे ‘जब मैं बस स्टैंड पर पहुंचा तो मैंने देखा की रोडवेज़ बसों की कतारें सब और खड़ी थीं। लोग अपनी अपनी बसों में सवार होकर अपने गंतव्य को जा रहे थे।’ ना कि ‘मैं और मेरे माता पिता ने बस स्टैंड पहुंचने पर रिक्शा से अपना सारा सामान उतारा। फिर हमने अपना सामान उठाया और बस स्टैंड के अंदर चलने लगे।’ ये तरीका काम नहीं करेगा।
- अनुच्छेद के मध्य भाग में आप आस पास के वातावरण का संक्षिप्त वर्णन दें।
- आखिर में अपने अनुच्छेद को बहुत ही सुंदर वक्तव्य के साथ समाप्त करें।
- इन सब बातों को ध्यान में रखकर आप भी बहुत ही सुंदर और आकर्षक अनुच्छेद लिख सकेंगे।
अनुच्छेद लेखन की विशेषताएं (Features of Anuched Lekhan in Hindi) :
अनुच्छेद को बहुत ही कम शब्दों में अपनी बात कहने की वजह से पसंद किया जाता है। अनुच्छेद लेखन में पारंगत होने पर आपके अंदर आर्टिकल लिखने की कला अपने आप विकसित हो जाती है। क्योंकि तब आप घुमा फिरा कर नहीं, वरन सीधे मुद्दे पर बात करना सीख जाते हैं।
अनुच्छेद लेखन की मदद से आप में एक अच्छे लेखक के गुण विकसित होना शुरू हो जाते हैं,
दिए गए मुख्य बिंदुओं को किस तरह शब्दों में वाक्य बनाकर लिखना है। यह कला आप में विकसित हो जाती है। अनुच्छेद लेखन एक तरह से गागर में सागर की तरह है। एक अच्छा और सुव्यवस्थित तरीके से लिखा हुआ अनुच्छेद आपको पूरे नंबर दिलवाने में भी मदद करता है।
अनुच्छेद लेखन आपके सोचने के तरीके को भी दर्शाता है। आप वही चीजें लिखते हैं जो आप सोचते हैं इसलिए आपके अनुच्छेद को अंक देने वाले को आपके सोचने और समझने के स्तर की एक झलक मिल जाती है।
अनुच्छेद लिखने से पहले किन बातों का ध्यान रखें? :
अनुच्छेद लिखने से पहले आप दिए गए विषयों को अच्छे से समझ ले और यह पता करें कि आप कौन से विषय पर सबसे बढ़िया अनुच्छेद लिख सकते हैं? इतना करने के बाद आपको कर दिए गए मुख्य बिंदुओं को सुंदर – सुंदर वाक्य में डालकर अपना अनुच्छेद पूरा करना है। सामान्य तौर पर अनुच्छेद लिखने के लिए सौ से डेढ़ सौ शब्दों की शब्द सीमा दी जाती है। अनुच्छेद लिखते समय अब यहां वहां की बातों पर ध्यान ना दे कर अपने वर्णन पर ही ज्यादा ध्यान दें।
अगर आपसे चिड़ियाघर के दृश्य पर अनुच्छेद लिखने के लिए कहा गया है तो आप चिड़ियाघर क्यों प्रसिद्ध है? वहां किस किस तरह के जानवरों को रखा गया है? जानवरों की देखभाल कैसे की जाती है? आपने कौन-कौन से जानवरों को देखने का लुत्फ उठाया आदि बातों का समावेश करके अपना अनुच्छेद तैयार कर सकते हैं।
अगर अनुच्छेद लेखन का आप का विषय आपकी किसी यात्रा या पारिवारिक उत्सव मित्रों का त्योहार के बारे में पूछा जाता है तो आप अपने अनुच्छेद की शुरुआत इस तरीके से करें कि आप दूसरी पंक्ति में ही अपना वर्णन शुरू कर सके जैसे उदाहरण के लिए अगर आप अपने मित्र के जन्मदिन पर अनुच्छेद लिख रहे हैं तो आप ऐसे शुरुआत कर सकते हैं कि ‘पिछले महीने या पिछले हफ्ते या कुछ दिनों पहले मैं अपने दोस्त (जिस भी दोस्त का नाम आप लिखना चाहे) के जन्म दिवस के अवसर पर उपस्थित हुआ था।
मैं वहां अपने मित्र के लिए तोहफे के रुप में एक (जो भी वस्तु आप लिखना चाहें) लेकर गया था, क्योंकि मुझे अच्छे से मालूम है कि मेरे दोस्त को (वस्तु का नाम) का बहुत शौक है इसलिए मैं उसे कोई ऐसी वस्तु देना चाहता था। जिसे वह अपने दैनिक जीवन में इस्तेमाल कर सकें उसे तोहफा देने के बाद मैंने आसपास के माहौल का मुआयना किया तो मैंने पाया कि वहां पर कई सारे मेहमान मेरे दोस्त को बधाइयां दे रहे थे। उसके लिए तोहफे लेकर आए थे….’।
इस प्रकार आप बिल्कुल भी फिजूल की बातें ना लिखें जिससे आपका अनुच्छेद अनावश्यक रूप से लंबा और बोरियत भरा हो जाए इस से अच्छा है कि आप छोटे-छोटे वाक्यों में अपनी बात कहें जिससे पढ़ने वाले को आप का अनुच्छेद और इसके लिखने की पीछे की वजह अच्छे से समझ में आ जाए।
अनुच्छेद लिखने से पहले आप कॉपी के बिल्कुल मध्य में सुंदर अक्षरों से हेडिंग लगाएं और फिर सुंदर अक्षरों में अपना अनुच्छेद लिखना शुरू करें। अनुच्छेद के शुरुआत में मध्य में या अंत में कोई प्रसिद्ध वक्तव्य कोटेशन नारा या किसी प्रसिद्ध व्यक्ति की कोई बात लिख देने से आपका अनुच्छेद पहले से ज्यादा आकर्षक लगता है और इससे आपके अनुच्छेद में चार चांद लग जाते हैं।
The brain injury lawyers Toronto injury
legal representatives at DE CARO & KAPLEN, LLP.
We absolutely love your blog and find nearly all of your post’s to be exactly I’m looking for.
Does one offer guest writers to write content to suit
your needs? I wouldn’t mind creating a post or elaborating on a lot of the subjects you write in relation to
here. Again, awesome web log!
Here is my blog … carpet cleaning Service
This is a very good tip especially to those new to the blogosphere.
Short but very precise information? Appreciate your sharing this one.
A must read post!
Visit my page :: Bookmarks
Thanks for one’s marvelous posting! I genuinely enjoyed reading it, you’re a great author.
I will be sure to bookmark your blog and will often come back from now on. I want to encourage one to continue your great posts, have a nice morning!
Here is my homepage – house cleaning professionals (Janette)
I almost never leave a response, but I looked through some remarks
here अनुच्छेद लेखन क्या है?
अनुच्छेद लेखन कैसे लिखे?
(Anuched Lekhan in Hindi). I actually do have a
few questions for you if it’s okay. Is it simply me or does it
look like like some of the remarks come across like they
are left by brain dead people? 😛 And, if you are writing
on additional social sites, I would like to keep up with you.
Could you post a list of every one of all your social networking pages like your Facebook page, twitter feed,
or linkedin profile?
My web blog: item459908735