Skip to content

NS MANTRA

Learn Something New

Menu
  • HOME
  • Full Form
  • Spiritual
  • Hindi Grammar
  • Indian History
  • Rajasthan History
  • Technology
Menu

ADCA Full form in Hindi | ADCA का फुल फॉर्म क्या है?

Posted on February 28, 2022

ADCA Full form in Hindi | हम आज की पोस्ट आपको Adca full form in hindi के बारे बतांएगे। ADCA Full form in computer, adca ka full form की सारी डिटेल्स इस पोस्ट के माध्यम से देंगे।

ADCA क्या है? | What Is ADCA In Hindi

एडीसीए ( ADCA) यानी एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रोग्राम (Advanced Diploma In Computer Application) कंप्यूटर टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई और इस क्षेत्र में हुए नवीनतम विकास के बारे में जानकारी प्रदान करवाता है।

इस कोर्स के माध्यम से आप सिस्टम सॉफ्टवेयर को डिवेलप करने से डिजाइन करने की जानकारी और नॉलेज भी हासिल कर पाते हैं जिसे आज की टेक्नोलॉजी प्रधान दुनिया में कॉर्पोरेट क्षेत्र और कंप्यूटर से जुड़े व्यवसायों में लागू या इंप्लीमेंट किया जाता है।

तो इस तरीके से हम कह सकते हैं कि एडीसीए यानी एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रोग्राम आपको कंप्यूटर जगत की जानकारी हासिल करवा के कैरियर में असीम संभावनाओं के दरवाजे खोल देता है।

ADCA का फुल फॉर्म क्या है? | ADCA Full Form In Hindi

ADCA Full form in Hindi | ADCA का फुल फॉर्म होता है Advanced Diploma In Computer Application। और हिंदी में इसे एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रोग्राम कहा जाता है। इसे इंजीनियरिंग फील्ड में एक सब्जेक्ट के रूप में पढ़ाया जाता है जिसे एडीसीए कोर्स कहते हैं। यह डिग्री करने से आप कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में मिलने वाले नेक्स्ट लेवल के नॉलेज को हासिल करते हैं और यह कोर्स कंप्यूटर अनुप्रयोग के क्षेत्र में की जाने वाली रिसर्च और अनुसंधान से जुड़ी हुई जानकारी हासिल करने में हमारी मदद करता है।

ADCA कोर्स कैसे करें? | How To Apply For ADCA?

Advanced Diploma In Computer Application कोर्स करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जो इस प्रकार हैं –
हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि यह इंजीनियरिंग फील्ड का कोर्स है तो अगर आपकी गणित अच्छी है और आप मैथ्स में इंटरेस्टेड हैं और आप इससे मिलती जुलती फ़ील्ड्स में ही अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो एडीसीए (ADCA) कोर्स आप की पहली पसंद में से एक हो सकता है।
और अगर आप मैथ के साथ साथ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में भी रुचि रखते हैं तो आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

इस कोर्स में आपको कंप्यूटर टेक्नोलॉजी एप्लीकेशंस का एडवांस नॉलेज दिया जाता है और इस फील्ड में कुशल कंप्यूटर एप्लीकेशंस मेकर्स और कुशल व्यक्तियों की आवश्यकता बढ़ती ही जा रही है। तो आइए जानते हैं इस कोर्स से जुड़ी हुई कुछ डिटेल्स के बारे में जिन्हें जानकर आप एडीसीए कोर्स में एडमिशन कैसे लें यह जानकारी हासिल कर सकते हैं।

ADCA कोर्स क्या होता है? | What Is ADCA Course In Hindi?

अब तक हमने यह जान लिया है कि एडीसीए का फुल फॉर्म क्या होता है? (ADCA Full form in Hindi) और अभी हम इस कोर्स की डिटेल्स के बारे में जानकारी हासिल करेंगे।

Course अवधि (Course Duration ) :- ADCA का कोर्स एक साल का होता है। और यह इंजीनियरिंग की फील्ड का कोर्स है।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Eligibility Criteria) :- इस कोर्स को करने के लिए आपके पास न्यूनतम टेन प्लस टू ( 10+2) हायर सेकेंडरी या इसके समकक्ष किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना जरूरी है तभी आप इस कोर्स में एडमिशन ले पाएंगे। आपको 12th में कम से कम चालीस परसेंट मार्क्स हासिल करने होंगे। आप अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद भी इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। और आपकी उम्र 15 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए

प्रवेश प्रक्रिया | Admission Process In Hindi

ADCA कोर्स में एडमिशन लेने से पहले आपको यह बात जान लेना जरूरी है कि एडीसीए का कोर्स डीसीए कोर्स से नेक्स्ट लेवल का होता है तो जहां आप डीसीए कोर्स में बेसिक कंप्यूटर एप्लीकेशन सीखते हैं वहीं इस कोर्स में आप उससे कहीं ज्यादा एडवांस लेवल की कंप्यूटर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर और अप्लाइड कंप्यूटर साइंस की जानकारी हासिल करते हैं। तो भारत में बहुत सारे कॉलेजेस ऐसे हैं जो इस कोर्स के लिए एडमिशन लेने से पहले प्रवेश परीक्षा यानी एंट्रेंस टेस्ट (Entrance Test) का आयोजन करवाते हैं।

अगर आपके आसपास आप जिस कॉलेज में इस कोर्स के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं उससे पहले आप इस बात की जानकारी हासिल कर लें कि आपका कॉलेज इस कोर्स की कोई प्रवेश प्रक्रिया यानी एंट्रेंस टेस्ट तो कंडक्ट नहीं करवाता है। अगर ऐसा है तो फिर आपको इसके लिए तैयारी करके जाना पड़ेगा और आपका एडमिशन आपके टेस्ट में स्कोर किये गए मार्क्स के बेस पर ही हो पाएगा।

ADCA कोर्स का सिलेबस क्या है? | Syllabus Of ADCA In Hindi

इंटरेस्ट टेस्ट सक्सेसफुली क्लियर करने के बाद अब बारी आती है कि इस कोर्स में कौन कौन से टॉपिक्स और यूनिट पढ़ाए जाते हैं मोटे मोटे तौर पर बात करें तो आपके एडीसीए केस कोर्स में निम्नलिखित चीजें पढ़ाई जाती हैं-

  • इनपुट डिवाइस (Input Devices)
  • आउटपुट डिवाइस (Output Devices)
  • कंप्यूटर स्ट्रक्चर (Computer Structure)
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office)
  • वर्ड प्रोसेसिंग (Word Processing)
  • मल्टीमीडिया (Multimedia)
  • ऑपरेटिंग सिस्टम्स (Operating Systems)
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (Computer Softwares)
  • कम्प्यूटर ग्राफिक डिजाइन (Computer graphic Designing)
  • इंटरनेट ब्राउजिंग (Internet Browsing)
  • एमएस ऑफिस (MS Office)
  • फोटो एडिटिंग (Photo Editing)

ADCA कोर्स के बाद क्या करें? | What To Do After ADCA Course In Hindi

इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस से रिलेटेड सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के एलिजिबल हो जाते हैं। अब क्योंकि आपने पहले ही एडवांस कंप्यूटर एप्लीकेशंस का नॉलेज हासिल कर लिया है तो आपके लिए फिर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में इसी सब्जेक्ट को कंटिन्यू करना बहुत आसान काम हो जाता है।

पोस्ट ग्रेजुएशन या पीजी डिप्लोमा करने के विकल्प अभी आपके पास मौजूद रहते हैं कंप्यूटर एप्लीकेशन सब्जेक्ट लेने का एक फायदा यह भी है कि आप इस फील्ड में अवेलेबल ढेर सारे शॉर्ट टर्म और वोकेशनल कोर्सेज करके अपना नॉलेज और बढ़ा सकते हैं।

ADCA के बाद करियर सम्भावनाएं | Career Options After ADCA In Hindi

कंप्यूटर और इसे रूल टेक्नोलॉजी वर्तमान समय में कई ज्यादा एडवांस हो चुके हैं और आने वाले सालों में इसके और एडवांस होने की पूरी संभावनाएं हैं। हो सकता है कि हम एक वर्चुअल दुनिया में रहना शुरू कर दें! तो ऐसे में इस वर्चुअल दुनिया को बनाने वाले कंप्यूटर आर्टिस्ट्स की भी भारी मांग होगी। और भविष्य में क्यों, वर्तमान समय में भी इस क्षेत्र में कुशल और स्किल्ड लोगों की बहुत ज्यादा डिमांड है।

तो ऐसे में आप इस क्षेत्र में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, डेटाबेस मैनेजमेंट, डाटा एंट्री, आईटी सेक्टर, एथिकल हैकिंग, पीसी असेंबली, सिस्टम एनालिसिस, ई बिजनेस जैसी कई तरह की हाईटेक जॉब कर सकते हैं।

कंप्यूटर एप्लीकेशंस में माहिर उम्मीदवारों को कई बड़ी मल्टीनेशनल कम्पनीज़ भी अपने यहां पर जॉब करने के लिए रख लेती हैं, जहां पर सैलरी पैकेज बहुत ही शानदार और लुभावना होता है। तो इस कोर्स को करने के बाद आप यह चिंता करना तो बिल्कुल भूल जाएंगे कि इसमें कैरियर ऑप्शंस कौन-कौन से होते हैं क्योंकि यहां पर आपके पास कैरियर ऑप्शंस की कोई कमी नहीं हैं।

दोस्तों, जैसा की अब आप ADCA का फुल फॉर्म (ADCA Full Form in Hindi) के बारे में पता चल गया है, आइये अब हम जानते है।

  • NDA की फुल फॉर्म क्या है? (NDA Full Form in Hindi)
  • DSP  की फुल फॉर्म क्या है? (DSP Full Form in Hindi)

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Meaning Of Green Snake in Dream (Dreaming About Green Snake) Dreaming of a Green Snake
  • Meaning Of Snake Biting in Dream (Dreaming About Snake Biting) Dreaming of a Snake Biting
  • Meaning Of Lion in Dream (Dreaming About Lion) Dreaming of a Lion
  • Meaning Of Black Snake in Dream (Dreaming About Black Snake) Dreaming of a Black Snake
  • Meaning Of Dreaming of Banana (Dream About Banana) – Banana Dream
  • Meaning Of Dreaming of Yellow Snake (Seeing Yellow Snake in Dream) Dream About Yellow Snake
  • Meaning Of Dreaming of Police (Seeing Police in Dream) Dream About Police
  • Meaning Of Dreaming of Bees (Seeing bee in dream) Dream About Bee

Categories

  • Culture
  • Forts
  • Full Form
  • Geography
  • Hindi Grammar
  • Indian History
  • Polity
  • Rajasthan History
  • Rajasthan State
  • Review
  • Science
  • Spiritual
  • Technology
  • TUTORIAL
  • Vadya Yantra

Pages

ABOUT US

CONTACT US

PRIVICY POLICIY

DISCLAIMER 

TERM & CONDITIONS

©2023 NS MANTRA | Design: Newspaperly WordPress Theme