ACC Full Form in Hindi – इस पोस्ट के माध्यम से हम एसीसी के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। कि एसीसी क्या हैं? सीसी का फुल फाॅर्म (ACC Full Form in Hindi) क्या होता हैं? एसीसी का निर्माता कौन हैं एसीसी का इतिहास अन्य जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त होगी। यदि आप भी एसीसी के बारे में जानते है तो आप हमारी पूरी पोस्ट को पढ़े। एसीसी एक सीमेट कंपनी हैं। यह कंपनी बहुत पुरानी और लोकप्रिय हैं। दुनिया भर में एसीसी कंपनी बहुत अच्छा उदाहरण हैं। यह कंपनी भारत की सीमेंट और कंक्रीट की मिश्रित सबसे बड़े उत्पादको में से एक हैं।
यह कंपनी 11 कंपनियों का विलय करके बनायी गयी हैं। आज भी यह कंपनी चल रही हैं। इस कंपनी को सीमेंट हाउस भी कहा जाता हैं। एसीसी कंपनी में मिश्रित प्रोडेक्ट को तैयार करने के लिए 60 प्रकार के संयंत्र लगे हुए हैं और यह भारत की विशालतम नेटवर्क वाली कंपनी है। क्योंकि इस कंपनी का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ हैं।
एसीसी कंपनी का सीमेंट भारत का सबसे ट्रेडसेंटर का प्रसिद्ध बेचमार्क हैं। आइये जानते है कि एसीसी का फुल फाॅर्म (ACC Full Form in Hindi) क्या होता है? और एसीसी का इतिहास क्या हैं। अन्य जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त होगी।
एसीसी क्या हैं? | What are ACC in Hindi
एसीसी भारत की सीमेंट उत्पादन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी हैं। एसीसी कंपनी के द्वारा कई प्रकार के उत्पादन किये जाते हैं। एसीसी कंपनी एसोसिएटेड सीमेंट कंपनीयों के लिए बनाई गई हैं। इस कंपनी में लगभग 10 हजार से अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं।
यदि आप भी एक अच्छी जाॅब की तलाश में है तो आप भी कंपनी में पता करके आवेदन कर सकते हैं। एसीसी कंपनी में 17 अत्याधुनिक सीमेंट कारखाने भी स्थित हैं। इस पोस्ट को पढ़कर आपको एसीसी के बारे में बहुत अधिक जानने के लिए उत्साह है तो इस पोस्ट को अन्तिम तक जरूर पढ़े।
ACC Full Form in Hindi | एसीसी का फुल फाॅर्म क्या हैं? | What is the full form ACC in Hindi?
ACC Full Form in Hindi | यदि शीर्षक पर एसीसी शब्द देखा है तो आपके मन एक बार तो आया है कि एसीसी की फुल फाॅर्म (ACC Full Form in Hindi) क्या होता हैं। वैसे लोगों को यह भी नही पता होता है कि एसीसी क्या होता हैं तो कोई बात नही आप हमारी पोस्ट के माध्यम यह भी जान पायेगे और साथ ही एसीसी के बारे में अन्य रोचक जानकारी भी प्राप्त करेगें। लेकिन पहले हम एसीसी की फुल फाॅर्म क्या होती हैं इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
A – ASSOCIATED
C – CEMENT
C – COMPANIES
ACC का फूल फाॅर्म “Associated Cement Companies” होता है जिसे हिंदी में “एसोसिएटेड सीमेंट कंपनियाॅं” है
एसीसी का इतिहास | History of ACC in Hindi
एसीसी एक सीमेंट कंपनी हैं यह तो सब को पता हैं क्योंकि इसके बारे में हमने आपको भी पहले भी जानकारी दी है लेकिन एसीसी की स्थापना 1 अगस्त 1936 में 11 कंपनियों का विलय करके की हैं इसमें विलय में अन्य कंपनीयों की समूह का भी विलय किया गया था। जैसे – टाटस खटौस किलिक निक्सन एफ ई दिनशाॅ आदि कंपनियों के समूहों को विलय किया गया।
लेकिन 1 सितम्बर 1906 में इस कंपनी का नाम परिवर्तित कर दिया गया था फिर इसका नाम एसोसिएटेड सीमेंट कंपनियाॅं रखा गया था लेकिन पहले इसका नाम एकल इकाई एसोसिएटेड कंपनियाॅं था। एसीसी का मुख्यालय मुम्बई में हैं। इस कंपनी के पहले चेयरमैंन Nowroji Saklatwala थे। लेकिन 2017 में इस कंपनी के एमडी और सीओ नीरज अखौरी थे।
एसीसी कंपनी के मुख्य उत्पादन | Main Production of ACC Company in Hindi
एसीसी कंपनी के मुख्य उत्पादन आज भी हमें बाजारों में प्राप्त होते हैं। यह कंपनी बहुत बड़ी होने के साथ इस कंपनी के प्रोडेक्ट बहुत प्रसिद्ध हैं। इस कंपनी ने बाजार में बहुत प्रकार के प्रोडेक्ट लाॅंच किये हैं। आइये इन प्रोडेक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
- Bulk Cement Product
- Portland Cement Product
- Premium Cement Product
- Ready Mixed Concrete Product
- Ready Mixed Concrete Value Added Product
एसीसी कंपनी के बारे में अन्य रोचक बातें | Other Interesting Things about ACC Company in Hindi
इस कंपनी के इतिहास के अलावा इसी कंपनी के अन्य रोचक बातों पर गौर करते हैं। जो इस प्रकार हैं –
1- सन् 1944 में एसीसी ने बिहार के चाईबासा में भारत का पहला पूरी तरह से स्वदेशी सीमेंट संयंत्र स्थापित किया गया था।
2- सन् 1956 में एसीसी ने नई दिल्ली के ओखला में एक थोक सीमेंट डिपों को स्थापित किया गया था।
3- एसीसी कंपनी ने सन् 1973 में सीमेंट मार्केटिंग कंपनी आॅफ इण्डिया का अधिग्रहण किया था।
4- सन् 1978 में इसी कंपनी ने भारत में पहली बार प्रोलिसिनेटर तकनीकी की शुरूआत की गई थी।
5- सन् 1982 में एसीसी ने कर्नाटक के वाडी में भारत का पहला एमपीटीए संयंत्र को चालू किया था। इसी वर्ष में एसीसी ने सरकार के साथ एक सयुक्त उद्यम के माध्यम से बल्ब सीमेंट काॅर्पोरेशन ऑफ़ इण्डिया की स्थापना भारत में की।
6- सन् 1999 में टाट कंपनी एसीसी से जुड़ा और टाटा कंपनी ने वर्ष 1999 में एसीसी कंपनी में अंबुजा सीमेंट होडिंग्स लिमिटेड को अपनी 7.2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी। और शेष हिस्सेदारी गुजरात अंबुजा सीमेंट लिमिटेड को बेची गयी थी।
7- सन् 2003 में आईडीसीओएल सीमेंट लिमिटेड कंपनी ने एसीसी कंपनी की सहायक कंपनी बन गई और फिर इसका नाम बदलकर सन् 2004 में बरगढ़ सीमेंट लिमिटेड रख दिया गया था।
8- सन् 2004 में एसीसी को सुपरब्रांड्स काउंसिल ऑफ़ इण्डिया द्वारा उपभोक्ता सुपरब्रांड के रूप में मान्यता दी गई थी।
9- सन् 2006 में बरगढ़ सीमेंट कंपनी दामोदर सीमेंट एंड स्लैग लिमिटेड और टरमैक लिमिटेड कंपनियों का विलय हो गया था। और एसोसिएटेड सीमेंट कंपनी का नाम 1 सितंबर 2006 को बदलकर एसीसी लिमिटेड रखा गया था।
10- सन् 2008 में एसीसी ने कंक्रीट लिमिटेड नामक एक नई सहायक कंपनी के लिए ठोस व्यवसाय बंद कर दिया गया था।
11- दिनांक 07 जुलाई 2008 को एसीसी कंपनी ने जामुल में एसीसी सीमेंट टेक्नोलाॅजी इंस्टीट्यूट की स्थापना की थी।
12 – सन् 2010 में एसीसी कंपनी ने महाराष्ट्र में 2.5 मेगावाट पवन चक्की परियोजना शुरू की गई ।
दोस्तों, जैसा की अब आप ACC का फुल फॉर्म (ACC Full Form in Hindi) के बारे में पता चल गया है, आइये अब हम जानते है।
- BSF की फुल फॉर्म क्या है? (BSF Full Form in Hindi)
- ADCA की फुल फॉर्म क्या है? (ADCA Full Form in Hindi)
Leave a Reply